भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में गिरावट देखी जा रही है. रोजाना आने वाले नए मरीजों की संख्या 50 हजार के आसपास बनी हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 46,148 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 979 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना से होने वाली मौतों में आई ये गिरावट थोड़ी राहत देने वाली है. एक वक्त कोरोना से रोज 4 हजार से ज्यादा मौतें दर्ज की जा रही थी.
नए मामलों में कमी और ठीक होने मरीजों की संख्या अधिक होने से देश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 5,72,994 रह गई है, जो कि कुल मामलों का 1.89 फीसदी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 58,578 मरीज ठीक हुए हैं, यह लगातार 46वां दिन है जब संक्रमण मुक्त मरीजों की संख्या नए मरीजों से ज्यादा है.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस के 6,727 नए मामले आए और 101 मौतें हुईं, जिसमें राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 60,43,548 हो गए और मृतक संख्या बढ़कर 1,21,573 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में सोमवार को 14 महीनों के बाद पहली बार कोविड-19 के 100 से कम नये मामले सामने आये. वहीं तीन और मरीजों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया. यह जानकारी जारी आंकड़ों से मिली. गुजरात में पिछले साल 14 अप्रैल को कोविड-19 के 78 मामले और एक दिन बाद 127 नये मामले सामने आये थे.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 37 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,89,733 हो गयी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में कोविड-19 के मामलों में लगातार कमी आने के साथ सोमवार को संक्रमण के 2,576 नए मामले आये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28,37,206 हो गयी है. वहीं, संक्रमण से 93 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 34,836 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन जारी कर इस बारे में बताया.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 72 नए मामले सामने आए तथा इस दौरान राज्य में इस घातक संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो गई. चिकित्सा विभाग द्वारा सोमवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 72 नए मामले सामने आए हैं. इन नए मामलों में जयपुर में 19, जोधपुर में आठ, गंगानगर और सीकर में 6-6 नए मामले शामिल हैं.
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के मामले लगातार कम हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के केवल 59 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, इस दौरान 2 मरीजों की मौत कोरोना की वजह से हुई है. इस साल ये एक दिन में सबसे कम नए मामले दर्ज किए गए हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, देशभर में टीके के वितरण की निगरानी के वास्ते इस्तेमाल किये जाने वाले एक ऑनलाइन मंच कोविन पोर्टल के अनुसार दिल्ली में सोमवार को कोविड टीके की दो लाख से अधिक खुराक दी गई. पिछले तीन दिनों में यह दूसरी बार है जब दैनिक टीकाकरण की संख्या दो लाख के आंकड़े को पार कर गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत होने से राज्य में महामारी से अब तक जान गंवाने वालों की कुल संख्या 5,111 हो गयी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 81 नए मामले सामने आने से कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,45,340 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, देश में अब तक ब्लैक फंगस या म्यूकरमाइकोसिस के कुल 40,845 नए मामले सामने आ चुके हैं, जबकि इस संक्रमण के चलते 3,129 लोगों की मौत हो चुकी है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने सोमवार को यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल सरकार ने कुछ छूट की घोषणा करते हुए कोविड संबंधी पाबंदियां सोमवार को 15 जुलाई तक के लिए बढ़ा दीं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सार्वजनिक बसों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलने की अनुमति होगी. उन्होंने कहा कि सरकारी एवं निजी कार्यालयों के 50 प्रतिशत कर्मियों के साथ खुलने की अनुमति होगी.
उत्तर प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या लगातार घट रही है और अब यह संख्या गिरकर 3046 रह गई है. रिकवरी रेट 98 प्रतिशत से ऊपर चल रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 190 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि इस दौरान 25 लोगों की मौत हुई है. बीते 24 घंटे में 2.60 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं.
कोरोना वायरस के संबंध में प्रेसवार्ता... @navneetsehgal3 https://t.co/iV3Feuf8rL
- Government of UP (@UPGovt) June 28, 2021
दिल्ली में 50% क्षमता के साथ आज से फिर जिम खुल गए हैं. एनीटाइम फिटनेस जिम के मालिक ने बताया, "सबसे पहले हम सभी का तापमान और ऑक्सीजन लेवल की जांच कर रहे हैं और हर डेढ़ घंटे में हम पूरे जिम को सैनिटाइज कर रहे हैं. सभी लोगों में बहुत उत्साह है." (ANI)
दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 50% क्षमता के साथ आज से फिर जिम खुल गए हैं। एनीटाइम फिटनेस जिम के मालिक ने बताया, "सबसे पहले हम सभी का तापमान और ऑक्सीजन लेवल की जांच कर रहे हैं और हर डेढ़ घंटे में हम पूरे जिम को सैनिटाइज कर रहे हैं। सभी लोगों में बहुत उत्साह है।" pic.twitter.com/1jjT14bWBt
- ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2021
वैक्सीन की खुराक देने में भारत ने अमेरिका को भी पीछे छोड़ा जबकि भारत में टीकाकरण अभियान करीब अमेरिका से एक महीने बाद शुरु हुआ था. ब्रिटेन, इटली, जर्मनी और फ़्रांस से भी आगे भारत. (भाषा)