Coronavirus India Updates: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 37 नए मामले, 19 लोगों की मौत

Coronavirus India Updates : स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या लगातार 46वें दिन कोविड-19 के रोज आने वाले मरीजों की संख्या से अधिक है. इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 93 लाख के करीब पहुंच गई है.

Coronavirus India Updates: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 37 नए मामले, 19 लोगों की मौत

देश में एक्टिव केस अब भी पांच लाख से ऊपर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में गिरावट देखी जा रही है. रोजाना आने वाले नए मरीजों की संख्या 50 हजार के आसपास बनी हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 46,148 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 979 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना से होने वाली मौतों में आई ये गिरावट थोड़ी राहत देने वाली है. एक वक्त कोरोना से रोज 4 हजार से ज्यादा मौतें दर्ज की जा रही थी.

नए मामलों में कमी और ठीक होने मरीजों की संख्या अधिक होने से देश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 5,72,994 रह गई है, जो कि कुल मामलों का 1.89 फीसदी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 58,578 मरीज ठीक हुए हैं, यह लगातार 46वां दिन है जब संक्रमण मुक्त मरीजों की संख्या नए मरीजों से ज्यादा है. 

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :

Jun 28, 2021 22:34 (IST)
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 6,727 नए मामले आए, 101 मौतें हुईं, 10,812 लोग ठीक हुए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस के 6,727 नए मामले आए और 101 मौतें हुईं, जिसमें राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 60,43,548 हो गए और मृतक संख्या बढ़कर 1,21,573 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
Jun 28, 2021 22:06 (IST)
गुजरात में 14 महीने बाद कोविड-19 के एक दिन में 100 से कम नये मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में सोमवार को 14 महीनों के बाद पहली बार कोविड-19 के 100 से कम नये मामले सामने आये. वहीं तीन और मरीजों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया. यह जानकारी जारी आंकड़ों से मिली. गुजरात में पिछले साल 14 अप्रैल को कोविड​​​​-19 के 78 मामले और एक दिन बाद 127 नये मामले सामने आये थे.
Jun 28, 2021 22:02 (IST)
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 37 नए मामले, 19 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 37 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,89,733 हो गयी.
Jun 28, 2021 22:02 (IST)
कर्नाटक में कोविड-19 के 2,576 नए मामले आये, 93 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में कोविड-19 के मामलों में लगातार कमी आने के साथ सोमवार को संक्रमण के 2,576 नए मामले आये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28,37,206 हो गयी है. वहीं, संक्रमण से 93 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 34,836 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन जारी कर इस बारे में बताया.
Jun 28, 2021 22:01 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 72 नए मामले, दो और लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 72 नए मामले सामने आए तथा इस दौरान राज्य में इस घातक संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो गई. चिकित्सा विभाग द्वारा सोमवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 72 नए मामले सामने आए हैं. इन नए मामलों में जयपुर में 19, जोधपुर में आठ, गंगानगर और सीकर में 6-6 नए मामले शामिल हैं.
Jun 28, 2021 21:11 (IST)
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ़ 59 नए केस, इस साल कोविड के सबसे कम मामले
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के मामले लगातार कम हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के केवल 59 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, इस दौरान 2 मरीजों की मौत कोरोना की वजह से हुई है. इस साल ये एक दिन में सबसे कम नए मामले दर्ज किए गए हैं.
Jun 28, 2021 20:29 (IST)
दिल्ली में सोमवार को कोविड टीके की दो लाख से अधिक खुराक दी गई
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, देशभर में टीके के वितरण की निगरानी के वास्ते इस्तेमाल किये जाने वाले एक ऑनलाइन मंच कोविन पोर्टल के अनुसार दिल्ली में सोमवार को कोविड टीके की दो लाख से अधिक खुराक दी गई. पिछले तीन दिनों में यह दूसरी बार है जब दैनिक टीकाकरण की संख्या दो लाख के आंकड़े को पार कर गई है.
Jun 28, 2021 20:10 (IST)
झारखंड में कोविड-19 के 81 नए मामले, एक और व्यक्ति की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत होने से राज्य में महामारी से अब तक जान गंवाने वालों की कुल संख्या 5,111 हो गयी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 81 नए मामले सामने आने से कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,45,340 हो गयी है.
Jun 28, 2021 18:43 (IST)
भारत में ब्लैक फंगस के 40,845 मामले सामने आ चुके हैं : हर्षवर्धन
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, देश में अब तक ब्लैक फंगस या म्यूकरमाइकोसिस के कुल 40,845 नए मामले सामने आ चुके हैं, जबकि इस संक्रमण के चलते 3,129 लोगों की मौत हो चुकी है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने सोमवार को यह जानकारी दी.
Jun 28, 2021 18:27 (IST)
बंगाल में कुछ छूट के साथ कोविड पाबंदियां 15 जुलाई तक बढ़ायी गयीं
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल सरकार ने कुछ छूट की घोषणा करते हुए कोविड संबंधी पाबंदियां सोमवार को 15 जुलाई तक के लिए बढ़ा दीं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सार्वजनिक बसों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलने की अनुमति होगी. उन्होंने कहा कि सरकारी एवं निजी कार्यालयों के 50 प्रतिशत कर्मियों के साथ खुलने की अनुमति होगी.
Jun 28, 2021 16:38 (IST)
Coronavirus Live Updates: लद्दाख में कोविड-19 के 23 नए मामले
लद्दाख में कोविड-19 के 23 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 19,964 हो गए. 23 और लोगों के ही ठीक होने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 19,481 हो गई. लद्दाख में कुल 281 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. लद्दाख में पिछले एक सप्ताह से संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और मृतक संख्या 202 बनी है. (भाषा)
Jun 28, 2021 16:31 (IST)
UP में 24 घंटे में कोरोना के 190 नए मामले
उत्तर प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या लगातार घट रही है और अब यह संख्या गिरकर 3046 रह गई है. रिकवरी रेट 98 प्रतिशत से ऊपर चल रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 190 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि इस दौरान 25 लोगों की मौत हुई है. बीते 24 घंटे में 2.60 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं.
Jun 28, 2021 15:20 (IST)
COVID-19 India : बातचीत में मशगूल स्टाफ की लापरवाही, 2 मिनट में युवती को वैक्सीन की दो डोज
मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मामला है विदिशा जिले के गंजबासौदा का. कोरोना काल के चलते स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. वैक्सीन लगवाने गई सेंटर पर एक युवती को दो डोज लगा दिए. (एनडीटीवी संवाददाता)

Jun 28, 2021 14:41 (IST)
दिल्ली में 50 फीसदी क्षमता के साथ खुले जिम-योगा केंद्र
दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं. एक हफ्ते में कल तीसरी बार 100 से कम मामले सामने आए. इस बीच, आज से दिल्ली में अनलॉक का तीसरा चरण भी शुरू हो गया है. जिसके तहत, जिम और योगा सेंटर को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोल दिया गया है. (एनडीटीवी)
Jun 28, 2021 14:33 (IST)
Coronavirus Live Updates: डा.रेड्डीज ने कोविड-19 की दवा 2-डीजी पेश की
दवा कंपनी डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज ने कोविड-19 के इलाज में काम आने वाली दवा 2-डिऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-डीजी) को वाणिज्यिक रूप से पेश कर दिया है। इस दवा के एक पैकेट (सैशे) की कीमत 990 रुपये है. डॉ. रेड्डीज ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि वह इस दवा की आपूर्ति प्रमुख सरकारी के साथ निजी अस्पतालों को भी करेगी. (भाषा)
Jun 28, 2021 13:22 (IST)
COVID-19 India: महाराष्ट्र में कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका के चलते पाबंदियां कड़ी की गईं
कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर आने की आशंका और महाराष्ट्र में वायरस के 'डेल्टा प्लस' स्वरूप के कई मामले सामने आने के बाद राज्य सरकार ने संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पाबंदियां कड़ी कर दी हैं, जो सोमवार से लागू हो गईं. 

महाराष्ट्र सरकार की अधिसूचना के अनुसार, आवश्यक वस्तुओं वाली दुकानें प्रतिदिन शाम चार बजे तक ही खुली रहेंगी. गैर जरूरी वस्तुओं वाली दुकानें एवं प्रतिष्ठान सप्ताह के दिनों में शाम चार बजे तक ही खुले रहेंगे. पूरे राज्य में 'स्तर तीन' की पाबंदियां हैं.

रेस्तरां में सप्ताह के दिनों में शाम चार बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ बैठ कर खाना खाने की मंजूरी है, इसके बाद खाना पैक करा कर ले जाया जा सकता है और घरों में डिलीवरी कराई जा सकती है. (भाषा)
Jun 28, 2021 13:18 (IST)
Coronavirus Updates: अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 165 नए मामले
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 165 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34,932 हो गई. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 167 बनी हूई है. राज्य में अभी 2,495 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटे में 216 लोगों के ठीक होने के बाद राज्य में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 32,270 हो गई. (भाषा)
Jun 28, 2021 12:23 (IST)
Coronavirus Live Updates: राज्यों के पास कोविड टीके की अब भी 1.15 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 1.15 करोड़ से अधिक शेष एवं अप्रयुक्त खुराकें लोगों को लगाने के लिए अब भी उपलब्ध हैं.

केंद्र ने भारत सरकार की ओर से नि:शुल्क टीका मुहैया कराए जाने और राज्यों की ओर से सीधी खरीद प्रयोग श्रेणी के जरिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की अब तक 31.69 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध कराई हैं. मंत्रालय ने बताया कि इनमें बर्बाद हुए टीकों सहित कुल 30,54,17,617 खुराकों का उपयोग हुआ है. (भाषा)
Jun 28, 2021 12:14 (IST)
कोविड-19 अपडेट: UP में कोरोना से 10 लाख मौतें, BJP के पूर्व विधायक का दावा
उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कार्यसमिति के सदस्य एवं पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह ने कोरोना वायरस संक्रमण से राज्य में दस लाख लोगों की मौत होने का सोमवार को दावा किया. हालांकि उन्होंने अपने दावे के समर्थन में कोई आंकडें या दस्तावेज पेश नहीं किए. (भाषा)
Jun 28, 2021 11:04 (IST)
कोरोना वायरस अपडेट्स: SC ने कोविड से जान गंवाने वाले वकीलों के लिए दो मिनट का मौन रखा
सुप्रीम कोर्ट ने कोविड से जान गंवाने वाले वकीलों के लिए दो मिनट का मौन रखा. CJI एन वी रमना ने कोर्ट में कहा कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से बताया गया है कि कोविड से 77 वकीलों की मौत हुई है इसलिए हम सारे जज इसके लिए दो मिनट का मौन रखते हैं. दरअसल गर्मियों की छुट्टियों के बाद आज ही सुप्रीम कोर्ट खुला है. (एनडीटीवी संवाददाता)

Jun 28, 2021 10:17 (IST)
COVID-19 India: दिल्ली में 50% क्षमता के साथ जिम खुले
दिल्ली में 50% क्षमता के साथ आज से फिर जिम खुल गए हैं. एनीटाइम फिटनेस जिम के मालिक ने बताया, "सबसे पहले हम सभी का तापमान और ऑक्सीजन लेवल की जांच कर रहे हैं और हर डेढ़ घंटे में हम पूरे जिम को सैनिटाइज कर रहे हैं. सभी लोगों में बहुत उत्साह है." (ANI)
Jun 28, 2021 09:54 (IST)
Coronavirus Updates: देश में घटता कोरोना का कहर
कुल वैक्सीनेशन : 32.36 करोड़ डोज
पिछले 24 घंटे में 46,148 नए मामले 
भारत में एक्टिव केस घटकर 5,72,994 आए, कुल मामलों का 1.89 प्रतिशत
कुल ठीक हुए लोग- 2,93,09,607 
पिछले 24 घंटे में ठीक हुए लोग- 58,578 
रिकवरी रेट - 96.80 प्रतिशत
साप्ताहिक संक्रमण दर - 2.81 प्रतिशत
दैनिक संक्रमण दर - 2.94 प्रतिशत 
पिछले 24 घंटे में मौतें- 979
(एनडीटीवी संवाददाता)
Jun 28, 2021 09:03 (IST)
Coronavirus Live Updates: वैक्सीनेशन में अमेरिका से आगे भारत
वैक्सीन की खुराक देने में भारत ने अमेरिका को भी पीछे छोड़ा जबकि भारत में टीकाकरण अभियान करीब अमेरिका से एक महीने बाद शुरु हुआ था. ब्रिटेन, इटली, जर्मनी और फ़्रांस से भी आगे भारत. (भाषा)
Jun 28, 2021 06:21 (IST)
मिजोरम में कोविड-19 के 233 नए मामले, दो मरीजों की मौत

मिजोरम में 62 बच्चों समेत 233 और लोगों के रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,324 हो गयी जबकि दो और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 91 पर पहुंच गयी. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आइजोल जिले में संक्रमण के सबसे अधिक 127 नए मामले आए और इसके बाद कोलासिब में 41 तथा लुंगलेई में 15 मामले आए.  अधिकारी ने बताया कि केवल पांच मरीजों ने यात्रा की थी जबकि 228 मामले संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान सामने आए. उन्होंने बताया कि मिजोरम में कोविड-19 के 4,370 मरीज उपचाराधीन है जबकि 14,863 लोग अब तक इस संक्रमण से उबर चुके हैं जिनमें से 309 लोग शनिवार को संक्रमण मुक्त हुए.

Jun 28, 2021 05:29 (IST)
जम्मू-कश्मीर में शिक्षण संस्थान 15 जुलाई तक बंद रहेंगे
जम्मू-कश्मीर की राज्य कार्यकारी समिति (एसईसी) ने केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के बाद रविवार को शिक्षण संस्थानों के बंद रहने की अवधि 15 जुलाई तक बढ़ा दी और पहले से प्रभावी कई दिशानिर्देशों को बरकरार रखा. इससे पहले 20 जून को एसईसी ने कोविड-19 की स्थिति में सुधार के मद्देनजर केंद्र शासित प्रदेश के 20 में से आठ जिलों से सप्ताहांत कर्फ्यू हटा दिया था. हालांकि, समूचे जम्मू कश्मीर में रात्रिकर्फ्यू जारी है. मुख्य सचिव ए के मेहता एसईसी के अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने आदेश जारी कर कहा कि यह फैसला साप्ताहिक कुल नए मामले (प्रति 10 लाख की आबादी पर), कुल संक्रमण दर, अस्पतालों में मरीजों की संख्या, मृत्यु दर और लक्षित आबादी के टीकाकरण पर केंद्रित बैठक में लिया गया.