देश में जारी कोरोना की दूसरी लहर धीरे-धीरे कमजोर पड़ती दिखाई दे रही है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 51,667 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान कोरोना संक्रमित 1,329 लोगों ने जान गंवाई है. भारत में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 6,12,868 हो गई है. कोरोना संक्रमण से पूरे देश में अब तक कुल 2,91,28,267 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने वालें की संख्या 64,527 है. संक्रमण से ठीक होने की दर में भी सुधार दर्ज किया गया है, अब यह 96.66% हो गई है. कोरोना महामारी के खिलाफ जारी टीकाकरण अभियान भी जोरों पर है. पिछले 24 घंटे में 60,73,912 लोगों का टीकाकरण किया गया. इस संख्या के साथ ही देश में अब कुल वैक्सीनेशन की बात करें तो अब तक 30,79,48,744 लोगों का टीकाकरण हो चुका है.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 50 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,89,611 हो गई है.
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि देश में अब तक कोरोनावायरस के डेल्टा प्लेस वेरिएंट (Delta plus variant) के अब तक 48 केस मिले हैं, इसमें सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र (20) में रिकॉर्ड हुए हैं. तमिलनाडु में 9 और मध्यप्रदेश में इस वेरिएंट के 7 केस मिले हैं जबकि केरल में यह संख्या तीन है. पंजाब और गुजरात में डेल्टा वेरिएंट के दो-दो केस हैं. आंध्र प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, कर्नाटक और जम्मू में इस वेरिएंट का एक-एक केस है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में कोविड-19 के डेल्टा प्लस स्वरूप के मामले बढ़ने से रोकने के लिए राज्य सरकार ने शुक्रवार को नये दिशानिर्देश जारी किये. राज्य सरकार ने कहा है कि रैपिड एंटीजन या अन्य जांच के बजाय आरटी-पीसीआर जांच के आधार पर पाबंदियों को घटाया-बढ़ाया जाएगा तथा डेल्टा प्लस स्वरूप को चिंता का विषय बताया.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में दो महीने से अधिक समय में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में सबसे कम संक्रमण दर 4.8 प्रतिशत दर्ज की गयी, क्योंकि शुक्रवार को 91,849 जांच के बाद संक्रमण के 4,458 नए मामले सामने आए. राज्य में अब तक 2.15 करोड़ जांच हुई है, जिसमें कोविड-19 के कुल 18,71,475 मामले सामने आए, जिसकी समग्र संक्रमण दर 5.23 प्रतिशत है.
दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में कमी आई है साथ ही संक्रमण दर भी काफी कम हो गई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 115 नए कोरोना केस आए. यहां कोरोना संक्रमण दर 0.15 फीसदी है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में 4 मरीजों की मौत हुई.