ओमिक्रॉन के खतरे के बीच देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 7,189 मामले सामने आए हैं. बीते दिन के मुकाबले में कोरोना मामलों में बढोतरी दर्ज की गई है. एक दिन पहले कोरोना के 6650 मामले सामने आए थे. वहीं देश में ठीक होने वालों की संख्या बीते 24 घंटे के दौरान 7,286 रही. अब तक देश में कुल 3,42,23,263 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं. देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में लगातार इजाफे और संक्रमण के कम मामले सामने आने के चलते सक्रिय मामले भी घट रहे हैं. देश में सक्रिय मामले घटकर 77,032 रह गए हैं. यह पिछले 579 दिनों में सबसे कम सक्रिय मामले हैं. देश में सक्रिय मामले कुल मामलों का एक फीसद से भी कम 0.22 फीसद रह गए हैं. यह मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है.
Here are the updates on Coronavirus cases in Hindi
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के नए स्वरूप 'ओमिक्रॉन' के 122 नए मामले सामने आने के बाद, देश में इस स्वरूप के मामले बढ़कर 358 हो गए. इनमें से 114 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
आंध्र प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के दो नए मामले सामने आने के बाद इस स्वरूप के कुल मामलों की संख्या बढ़कर चार हो गई.
दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 180 नये मामले सामने आए, जो 16 जून के बाद से एक दिन की सर्वाधिक संख्या है. हालांकि, महामारी से किसी और मरीज की मौत नहीं हुई है.
ओडिशा में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 141 नए मरीज मिले और दो संक्रमितों की मौत हो गई. इसके बाद कुल मामले बढ़कर 10,53,645 पहुंच गए हैं तथा मृतक संख्या 8,450 हो गई है.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गई तथा संक्रमण के 42 नए मामले सामने आए.
गोवा में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 67 नये मामले सामने आये, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1,79,965 पर पहुंच गयी.
आयरलैंड से कोलकाता लौटा 24 वर्षीय एक व्यक्ति शुक्रवार को कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमित पाया गया. इसके साथ ही, प्रदेश में ओमिक्रॉन के उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या बढ़ कर तीन हो गयी है.