विज्ञापन
3 years ago
नई दिल्ली:

देशभर में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3 लाख 33 हजार, 533 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में अब तक कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 3 करोड़ 92 लाख, 37 हजार 264 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देश में 525 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. अबतक देश में कोविड से कुल 4 लाख 89 हजार 409 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 2 लाख 59 हजार 168 मरीज ठीक हुए हैं जो नए मरीजों की संख्या से कम है. अब तक देशभर में कुल 3 करोड़, 65 लाख, 60 हजार, 650 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं. वहीं इंडियन सार्स-कोव-2 जीनोमिक कंसोर्टियम (INSACOG ) ने कहा है कि भारत में ओमिक्रॉन स्वरूप सामुदायिक संक्रमण के स्तर पर है.  समूह ने रविवार को जारी 10 जनवरी के अपने बुलेटिन में कहा है कि अब तक सामने आए ओमिक्रॉन के अधिकतर मामलों में या तो रोगी में संक्रमण के लक्षण दिखाई नहीं दिये या फिर हल्के लक्षण नजर आए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में फिलहाल कुल कोरोना एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 21,87,205 हो गई है.  एक्टिव केस कुल संक्रमण का 5.57 फीसदी हो गया है. देश में फिलहाल रिकवरी रेट अब घटकर 93.18 फीसदी पर आ गया है.

Here are updates on Coronavirus Cases Updates in Hindi

केरल में संक्रमण के 45,449 नए मामले, तमिलनाडु में उपचाराधीन मरीजों की संख्या दो लाख के पार
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पिछले एक दिन में केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 45,449 नए मामले सामने आए. उधर तमिलनाडु में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर दो लाख के पार पहुंच गई.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 40,805 नए मामले, 44 और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 40,805 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 75,07,225 हो गए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पिछले एक दिन में महामारी से 44 मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या 1,42,115 हो गई है.
तेलंगाना में कोविड-19 के 3603 नए मामले, एक व्यक्ति की मौत
तेलंगाना में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामलों में कमी देखी गई और संक्रमण के 3603 नए मामले दर्ज किए गए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 7,34,815 हो गए हैं. वहीं, महामारी से एक और संक्रमित के दम तोड़ने से मृतक संख्या 4072 हो गई है.
हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 755 नए मामले, दो और लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 755 नए मरीज़ मिलने के बाद कुल मामलों की संख्या 2,60,321 हो गई जबकि दो और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या 3916 हो गई है.

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 11,253 नए मामले, आठ की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,253 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,94,159 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में आठ और लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है. इसे मिलाकर राज्य में अब तक कुल 10,570 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है.
मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,550 नये मामले सामने आये, 13 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मुंबई में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,550 नये मामले सामने आये, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 10,34,833 हो गयी जबकि संक्रमण से 13 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 16,535 पर पहुंच गयी. स्थानीय नगर निकाय ने इसकी जानकारी दी.
कोविड-19 की तीसरी लहर के दौरान संसद में 2847 जांच की गई, 875 की रिपोर्ट पॉजिटिव: सूत्र
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, संसद में 875 कर्मी जांच में कोविड-19 से संक्रमित पाये गए हैं. यह जानकारी सूत्रों ने बजट सत्र की शुरुआत से कुछ दिन पहले रविवार को दी. सूत्रों ने बताया कि यह आंकड़ा महामारी की तीसरी लहर की शुरुआत के बाद 20 जनवरी तक की गई जांच का है. सत्र 31 जनवरी से शुरू होने वाला है और इसके पहले हिस्से का समापन 11 फरवरी को होगा.
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 14,440 नये मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में रविवार सुबह नौ बजे तक 24 घंटे की अवधि में कोरोना वायरस संक्रमण के 14,440 नए मामले सामने आए, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 21,80,634 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9197 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट में 3 फीसदी की गिरावट
देश की राजधानी दिल्‍ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई. पिछले 24 घंटो में यहां कोरोना के 9197 नए मामले सामने आए.
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू कोरोना वायरस से संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू कोरोना वायरस संक्रमण से संक्रमित पाये गये हैं. यह दूसरा मौका है जब वह संक्रमित हुये हैं. उपराष्ट्रपति सचिवालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
लद्दाख में कोविड-19 के 283 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, लद्दाख में कोविड-19 के 283 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 24,496 हो गई है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लेह जिले में 284 मामले और कारगिल जिले में 35 मामले दर्ज किए गए.
पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,897 नए मामले सामने आए, पांच लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,897 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 1,52,213 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
कर्नाटक में 100 फीसदी पात्र आबादी को कोविड टीके की पहली खुराक लगी : स्वास्थ्य मंत्री
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक ने रविवार को अपनी शत प्रतिशत पात्र आबादी को कोविड रोधी टीके की पहली खुराक लगाने की उपलब्धि हासिल कर ली. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के. सुधाकर ने यह जानकारी दी है. सुधाकर ने यह भी दावा किया कि कर्नाटक देश में यह उपलब्धि हासिल करने वाला पहला राज्य बन गया है.
राजकोट के सिविल अस्पताल के 50 कर्मी कोविड-19 संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात के राजकोट में डॉक्टरों एवं नर्सों समेत सिविल अस्पताल के करीब 50 कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं. अस्पताल के अधीक्षक आर एस त्रिवेदी ने बताया कि उनमें से किसी की हालत गंभीर नहीं है, इसलिए उनका घरों में पृथक-वास में उपचार चल रहा है.
UP में सभी स्कूल और कॉलेज अब 30 जनवरी तक बंद रहेंगे
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड-19 के मद्देनजर शनिवार को राज्य के सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने की अवधि बढ़ाकर 30 जनवरी तक कर दी. एक सरकारी बयान के अनुसार इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी.
भारत में Omicron कम्युनिटी ट्रांसमिशन स्टेज में पहुंचा - केंद्र सरकार
इंडियन सार्स-कोव-2 जीनोमिक कंसोर्टियम (INSACOG ) ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा है कि भारत में ओमिक्रॉन स्वरूप सामुदायिक संक्रमण के स्तर पर है और जिन महानगरों में कोविड-19 मामलों में तेज वृद्धि देखी जा रही है, वहां यह हावी हो गया है. पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें. 
भारत में ओमिक्रॉन का हो चुका है कम्यूनिटी स्प्रेड : INSACOG
इंडियन सार्स-कोव-2 जीनोमिक कंसोर्टियम (INSACOG ) ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा है कि भारत में ओमिक्रॉन स्वरूप सामुदायिक संक्रमण के स्तर पर है और जिन महानगरों में कोविड-19 मामलों में तेज वृद्धि देखी जा रही है, वहां यह हावी हो गया है.
डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर हुई 17.78 फीसदी
देश में डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर अब 17.78 फीसदी हो गई है. वीकली पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर अब 16.87 फीसदी हो गई है.
24 घंटों में देशभर में कुल 2 लाख 59 हजार 168 मरीज हुए ठीक
24 घंटों में देशभर में कुल 2 लाख 59 हजार 168 मरीज ठीक हुए हैं जो नए मरीजों की संख्या से कम है. अब तक देशभर में कुल 3 करोड़, 65 लाख, 60 हजार, 650 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं.
कोरोना : देशभर में कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 21,87,205 हो गई है

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में फिलहाल कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 21,87,205 हो गई है. एक्टिव केस कुल संक्रमण का 5.57 फीसदी हो गया है. देश में फिलहाल रिकवरी रेट अब घटकर 93.18 फीसदी पर आ गया है.
आंध्र प्रदेश में सामने आये कोविड-19 के 12,926 मामले
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 12,926 नए मरीज सामने आने के बाद शनिवार को संक्रमितों की संख्या 21,66,194 तक पहुंच गयी जबकि उपचाराधीन मरीज बढ़कर 73,143 हो गए. राज्य में शुक्रवार को कोविड-19 के 13,212 नए मामले सामने आये थे.
जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,568 नए मामले, 7 और मरीजों की मौत
जम्मू कश्मीर में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,568 नए मामले सामने आए जो कि अब तक सामने आए दैनिक मामलों की सर्वाधिक संख्या है. इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 3,90,949 हो गए. अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में महामारी से सात मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 4,598 पर पहुंच गई.
गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 के 987 नए मामले आए
गौतमबुद्ध नगर जिले में शनिवार को कोविड-19 के 987 नए मामले आए जिन्हें मिलाकर जिले में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 89,262 हो गई है.
कोविड-19 : दिल्ली में 5 जून के बाद सर्वाधिक 45 लोगों की मौत, 11,486 नये मामले सामने आये
दिल्ली में 5 जून के बाद कोविड-19 से शनिवार को सर्वाधिक 45 लोगों की मौत हुई, और महामारी के 11,486 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण दर 16.36 प्रतिशत रही. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार दिन में की गई जांच की संख्या 70,226 थी.
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,191 नए मामले, 37 और मरीजों की मौत
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,191 नए मामले सामने आने के बाद शनिवार को कुल मामले बढ़कर 19,58,265 हो गए. राज्य में महामारी से 37 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 20,302 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 2,216 नए मामले, 6 मरीजों की मौत
हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 संक्रमण के 2,216 नए मामले दर्ज किए गए जिससे राज्य में अब तक कुल संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 2,59,566 हो गई. राज्य में 24 घंटों के दौरान छह और कोविड मरीजों की मौत से महामारी के कारण जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,914 हो गई.
गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 23,150 नए मामले
गुजरात में शनिवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 23,150 नए मामले दर्ज किए गए जो महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में कोविड संक्रमण की दूसरी सर्वाधिक संख्या है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गुजरात में अब तक संक्रमित होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 10,45,938 हो गई है.
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में कोविड-19 देखभाल केंद्र बनेगा
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में 32 बिस्तरों वाला कोविड देखभाल केंद्र स्थापित किया जाएगा. विश्वविद्यालय की ओर से शनिवार को जारी परिपत्र में यह जानकारी दी गई है.
पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,699 नए मामले, 33 और मरीजों की मौत
पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,699 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 33 और मरीजों की मौत हो गई. बुलेटिन के अनुसार, अब तक संक्रमण के 7,07,847 मामले सामने आ चुके हैं. शनिवार को जारी चिकित्सा बुलेटिन में यह जानकारी दी गई.
मध्य प्रदेश में कोविड-19 के 11,274 नए मामले
मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,274 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,82,906 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 5661 नए मामले
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से 5661 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में शनिवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 10,91,868 हो गई.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com