देश में कोरोनावायरस संक्रमण के करीब तीन लाख नए मामले आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,56,16,130 हो गयी, जबकि 2,023 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 1,82,553 हो गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को इस बारे में बताया. स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार की सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 2,95,041 नए मामले आने से उपचाराधीन मरीजों की संख्या 21 लाख से अधिक हो गयी.देश में लगातार 42 वें दिन मामलों में बढ़ोतरी से उपचाराधीन मरीजों की संख्या 21,57,538 हो गयी है जो कि संक्रमण के कुल मामलों का 13.82 प्रतिशत है। राष्ट्रीय स्तर पर ठीक होने की दर भी घटकर 85.01 प्रतिशत रह गयी है.
देश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 1,32,76,039 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि मृत्यु दर 1.17 प्रतिशत हो गयी है। संक्रमण से मरने वाले 2,023 लोगों में 519 महाराष्ट्र से, 277 दिल्ली से, 191 छत्तीसगढ़ से, 162 उत्तर प्रदेश से, 149 कर्नाटक से, 121 गुजरात से, 77 मध्य प्रदेश से, 64 राजस्थान से, 60 पंजाब से, 51 बिहार से, 48 तमिलनाडु से, 46 पश्चिम बंगाल से, 45 झारखंड से और 35-35 लोग हरियाणा तथा आंध्र प्रदेश से हैं. देश में संक्रमण से अब तक कुल 1,82,553 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 61,343 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 13,646 की कर्नाटक में, 13,205 की मौत तमिलनाडु में हुई है. दिल्ली में 12,638 लोगों, पश्चिम बंगाल में 10,652 लोगों, उत्तर प्रदेश में 10,159 लोगों, पंजाब में 8,045 और आंध्र प्रदेश में 7,472 लोगों ने संक्रमण से दम तोड़ा है.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 45 लोगों की मौत हुई है. राज्य में संक्रमण से अभी तक कुल 1547 लोगों की मौत हुई है. राज्य सरकार द्वारा बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, संक्रमण के 4,969 नये मामले सामने आये हैं, अभी तक कुल 1,72,315 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में एक दिन में करीब 60 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया. राज्य में बुधवार को 4802 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, नए मरीजों को मिलाकर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1,34,012 हो गई हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में एक दिन कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 23,558 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 12.22 लाख हो गई. इसके अलावा 116 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 13,762 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में एक दिन में करीब 60 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया. राज्य में बुधवार को 4802 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, नए मरीजों को मिलाकर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1,34,012 हो गई हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,681 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 10,25,059 हो गए, वहीं 53 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 13,258 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
बिहार में भी कोरोना वायरस संक्रमण से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. बुधवार को राज्य में पहली बार 12 हजार से भी ज्यादा नए संक्रमित मिले हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 12222 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 63746 हो गई.
#BiharFightsCorona
- Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) April 21, 2021
Update of the day.
12222 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 20th April.
Taking total count of Active cases in Bihar to 63746.
The break up is as follows.#BiharHealthDept #COVID__19 pic.twitter.com/QW3NuDFyPj
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस के 823 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की तादाद बढ़कर 80,233 हो गई है जबकि 13 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 1,219 हो गई.
NDTV संवाददाता के अनुसार दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल की अहम बैठक. 11 बजे यह बैठक शुरू हुई. बैठक में ऑक्सीजन की समस्या के अलावा संक्रमण मामले और मौतों पर भी चर्चा होगी.
तिहाड़ जेल में बन्द पूर्व बाहुबली सांसद शाहबुद्दीन कोरोना पॉजीटिव पाए गए. तिहाड़ की 2 नंबर जेल की हाई सुरक्षा सेल में बन्द हैं. कल रात हालत गम्भीर होने पर, DDU अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिलहाल स्थिति ठीक बताई जा रही है.