Coronavirus Updates : भारत में करीब तीन महीने बाद कोविड-19 के दैनिक नए मामले 50,000 से कम आए. कोरोना वायरस संक्रमण के नये दैनिक मामले कम होकर अब 46,790 पर आ गये. इन नये मामलों के साथ देश में अब संक्रमण के कुल मामले 75,97,063 हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में कुल 46,790 नये मामले सामने आए, जबकि पिछले 24 घंटे के अंतराल में बीमारी से 587 और मौतें होने से देश में अब इस महामारी में मरने वाले लोगों की संख्या 1,15,197 हो गई. देश भर में कोविड-19 से एक दिन में होने वाली मौतों की संख्या लगातार दूसरे दिन 600 से कम रही. कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार चौथे दिन आठ लाख से नीचे रही. आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 7,48,538 है, जो कुल मामलों का 9.85 प्रतिशत है. देश में अब तक कुल 67,33,328 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं, जिससे राष्ट्रीय स्तर पर मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 88.63 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.52 प्रतिशत है. भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, 19 अक्टूबर तक देशभर में कुल 9,61,16,771 नमूनों की जांच की गई है. सोमवार को 10,32,795 नमूनों की जांच हुई.
Coronavirus Updates in Hindi:
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में कोविड-19 के 8,151 नए मामले आने के साथ ही अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़ कर मंगलवार को 16,09,516 हो गयी. राज्य के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से 213 लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या 42,453 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में कोरोना वायरस के मामलो में मंगलवार को और कमी आई तथा 3094 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई, जबकि आंध्र प्रदेश में 3503 और लोग संक्रमित पाए गए हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हरियाणा में मंगलवार को कोरोना वायरस के 940 नए मरीजों की पुष्टि हुई और 12 संक्रमितों की मौत हुई. इसके बाद कोविड-19 महामारी के कुल मामले 1,52,174 हो गए जबकि मृतक संख्या 1660 पहुंच गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 975 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित मिले लोगों की कुल संख्या 1,62,178 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 25 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या 2,811 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 241 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 58601 हो गयी. इसके अलावा 13 और मरीजों की इस बीमारी से मौत हो गयी. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी बुलेटिन के अनुसार, कोरोना वायरस से संक्रमण के सर्वाधिक 90 नए मामले देहरादून जिले में मिले जबकि हरिद्वार में 37 और नैनीताल में 23 मरीज मिले.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3579 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले 3,36,750 हो गए. वहीं पिछले 24 घंटे में 41 और मरीजों की मौत हो गई और मृतकों का आंकड़ा बढ़ कर 6,081 हो गया. इस दौरान 2186 लोग ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 3,06,747 लोग ठीक हो चुके हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मेघालय में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 57 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 8,593 हो गई. स्वास्थ्य सेवा निदेशक अमन वार ने कहा कि कोविड-19 से एक और मरीज की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 76 पर पहुंच गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, लद्दाख में 49 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के कुल मामले 5,647 तक पहुंच गए. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.