3 years ago
नई दिल्ली:
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 6,563 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यह आंकड़ा रविवार की तुलना में 7.3 फीसदी कम है. वहीं, इस दौरान 132 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 8,077 लोगों ने कोरोना को मात दी है, इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,41,87,017 हो गई है. भारत में अभी रिकवरी रेट 98.39% है, जो कि मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. सक्रिय मामलों की बात करें तो पूरे देश में अभी 82,267 सक्रिय मरीज हैं, यह संख्या पिछले 572 दिनों में सबसे कम है. पिछले 24 घंटे में 15,82,079 लोगों को वैक्सीन डोज लगाई गई हैं. अब तक कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,37,67,20,359 हो चुका है.
Here are the updates on Coronavirus cases in Hindi
आईसीएमआर ने ओमिक्रॉन की जांच के लिए किट तैयार की
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप का पता लगाने के लिए एक परीक्षण किट तैयार की है और इसके विकास तथा व्यावसायीकरण के लिए प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण की खातिर किट निर्माताओं से अभिरुचि पत्र आमंत्रित किया है. (भाषा)
कोविड के सभी मामलों में होगी जीनोम सीक्वेंसिंग : केजरीवाल
ओमिक्रॉन के खतरे के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि शहर में कोरोना वायरस के सभी नए मामले जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे. उन्होंने केंद्र से कोविड रोधी टीके की अतिरिक्त खुराक की अनुमति देने की भी अपील की. (भाषा)
अरुणाचल में लगातार तीसरे दिन संक्रमण का कोई मामला नहीं
अरुणाचल प्रदेश में लगातार तीसरे दिन सोमवार को कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया और पिछले 24 घंटे में तीन और मरीज संक्रमण मुक्त हो गए. संक्रमितों की संख्या 55,320 और मृतकों की संख्या 280 है. (भाषा)
दिल्ली में ओमिक्रॉन के दो और मामले सामने आए
दिल्ली में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली में ओमिक्रॉन के दो और मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 24 हो गए हैं, वहीं 12 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. (भाषा)
देश में 15 लाख से ज्यादा लोगों को लगाई गई वैक्सीन की डोज
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 15,82,079 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है, जिसके बाद राष्ट्रव्यापी वैक्सीनेशन अभियान के तहत वैक्सीनेशन का आंकड़ा बढ़कर 1,37,67,20,359 हो गई है.
देश में पिछले 53 दिनों से दैनिक मामले 15 हजार से कम
देश में लगातार 53 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 15 हजार से कम हैं. वहीं मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.39 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है. (भाषा)
देश में सक्रिय मामले घटकर 82,267 हुए
भारत में कोरोना के दैनिक मामले घट रहे हैं, जिसके बाद 82,267 सक्रिय मामले ही रह गए हैं, यह संख्या पिछले 572 दिनों में सबसे कम है.
ओमिक्रॉन : मुंबई निकाय प्रमुख ने लोगों से क्रिसमस और नए साल की पार्टियों से बचने की अपील की
कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप के फैलने की आशंका के बीच बृहन्मुंबई नगरपालिका के आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने नागरिकों से आगामी क्रिसमस त्योहार और नए साल के दौरान सभाओं तथा पार्टियों से बचने की अपील की है. (भाषा)
देश में बीते 24 घंटे के दौरान 8 हजार से ज्यादा लोग ठीक हुए
देश में पिछले 24 घंटे में 8,077 लोगों ने कोरोना को मात दी है, इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,41,87,017 हो गई है.
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 6 और मामले सामने आए, कुल संख्या 54 हुई
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप से छह व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं, जिससे राज्य में ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 54 हो गई. इनमें से दो रोगियों का तंजानिया की यात्रा का इतिहास था, दो अन्य इंग्लैंड से और एक पश्चिम एशिया से लौटा था.
भारत में ओमिक्रॉन के कुल मामले बढ़कर 151 हुए
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के छह और नए मामले सामने आने तथा ब्रिटेन से हाल ही में गुजरात लौटे 45 वर्षीय एक अनिवासी भारतीय और एक किशोर के भी कोरोना वायरस के इस स्वरूप से संक्रमित पाये जाने के बाद भारत में इसके कुल मामले बढ़कर 151 हो गए. (भाषा)
कोविड-19 के केरल में 2,995, ओडिशा में 193 और आंध्र प्रदेश में 121 नए मामले
कोविड-19 के केरल में 2,995, ओडिशा में 193 और आंध्र प्रदेश में 121 नए मामले सामने आए हैं. राज्यों की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली.
कोविड-19 के केरल में 2,995, ओडिशा में 193 और आंध्र प्रदेश में 121 नए मामले सामने आए हैं. राज्यों की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली.
दिल्ली में कोविड-19 के 107 नए मामले आए, 27 जून के बाद सबसे अधिक संख्या
रविवार को कोविड-19 के 107 नए मामले आए ,जो 27 जून के बाद से सबसे अधिक हैं. वहीं, गत 24 घंटे के दौरान एक संक्रमित की मौत हुई है और संक्रमण दर बढ़कर 0.17 प्रतिशत तक पहुंच गई है.
रविवार को कोविड-19 के 107 नए मामले आए ,जो 27 जून के बाद से सबसे अधिक हैं. वहीं, गत 24 घंटे के दौरान एक संक्रमित की मौत हुई है और संक्रमण दर बढ़कर 0.17 प्रतिशत तक पहुंच गई है.
ब्रिटेन में ओमिक्रॉन के एक दिन में 10,000 से अधिक नए मामले
ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के एक दिन में 10,000 से अधिक मामले सामने आए हैं जोकि अब तक इस स्वरूप के दैनिक मामलों की सर्वाधिक संख्या है.
ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के एक दिन में 10,000 से अधिक मामले सामने आए हैं जोकि अब तक इस स्वरूप के दैनिक मामलों की सर्वाधिक संख्या है.
ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 104 नए मामले सामने आए
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 104 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद यहां संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 5,71,122 हो गई है.
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 104 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद यहां संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 5,71,122 हो गई है.
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,081 नए मामले सामने आए
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 7,081 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,47,40,275 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 83,913 रह गई है, जो पिछले 570 दिन में सबसे कम है.
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 7,081 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,47,40,275 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 83,913 रह गई है, जो पिछले 570 दिन में सबसे कम है.
अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह ने 100 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल किया
अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह ने अपनी लक्षित आबादी के शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लिया है। प्रशासन ने ट्वीट किया, ''अंडमान निकोबार द्वीपसमूह ने 100 प्रतिशत कोविड-19 रोधी टीकाकरण का लक्ष्य हासिल किया. द्वीपसमूह केवल कोविशील्ड का उपयोग कर यह उपलब्धि हासिल करने वाला पहला राज्य/केंद्र शासित प्रदेश बन गया है.
अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह ने अपनी लक्षित आबादी के शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लिया है। प्रशासन ने ट्वीट किया, ''अंडमान निकोबार द्वीपसमूह ने 100 प्रतिशत कोविड-19 रोधी टीकाकरण का लक्ष्य हासिल किया. द्वीपसमूह केवल कोविशील्ड का उपयोग कर यह उपलब्धि हासिल करने वाला पहला राज्य/केंद्र शासित प्रदेश बन गया है.
अरुणाचल प्रदेश में लगातार दूसरे दिन कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं
अरुणाचल प्रदेश में लगातार दूसरे दिन रविवार को कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया। वहीं, पिछले 24 घंटे में चार और मरीज संक्रमण मुक्त हो गए.
अरुणाचल प्रदेश में लगातार दूसरे दिन रविवार को कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया। वहीं, पिछले 24 घंटे में चार और मरीज संक्रमण मुक्त हो गए.
लद्दाख में कोविड-19 के 27 नये मामले
लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के 27 नये मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल मामले रविवार को बढ़कर 21,930 हो गए. अधिकारियों ने बताया कि इनमें से 15 मामले लेह में और बाकी 12 मामले करगिल जिले में सामने आए.
लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के 27 नये मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल मामले रविवार को बढ़कर 21,930 हो गए. अधिकारियों ने बताया कि इनमें से 15 मामले लेह में और बाकी 12 मामले करगिल जिले में सामने आए.
गुजरात: ब्रिटेन से लौटे दो लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित, कुल संख्या 9 हुई
ब्रिटेन से हाल में गुजरात आया 45 वर्षीय एक प्रवासी भारतीय और एक किशोर कोविड-19 के ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं. इसी के साथ राज्य में ओमिक्रॉन संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है.
ब्रिटेन से हाल में गुजरात आया 45 वर्षीय एक प्रवासी भारतीय और एक किशोर कोविड-19 के ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं. इसी के साथ राज्य में ओमिक्रॉन संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है.