Coronavirus India Updates: कर्नाटक में एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड मामले सामने आए, कर्फ्यू लगाने की घोषणा

COVID-19 Updates: देश में संक्रमण के मामलों में लगातार 41वें दिन वृद्धि हुई है और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 20,31,977 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 13.26 प्रतिशत है.

Coronavirus India Updates: कर्नाटक में एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड मामले सामने आए, कर्फ्यू लगाने की घोषणा

Coronavirus Cases in India : 1,761 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,80,530 हो गई.

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,59,170 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,53,21,089  हो गई, जिनमें से 20 लाख से अधिक लोग उपचाराधीन हैं. आंकड़ों के अनुसार, 1,761 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,80,530 हो गई. देश में संक्रमण के मामलों में लगातार 41वें दिन वृद्धि हुई है और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 20,31,977 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 13.26 प्रतिशत है. संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर गिरकर 85.56 प्रतिशत रह गई है. आंकड़ों के मुताबिक, इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,31,08,582 हो गई है और मृत्यु दर गिरकर 1.18 प्रतिशत हो गई है. 


Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :

Apr 21, 2021 00:39 (IST)
कर्नाटक में एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड मामले सामने आए, कर्फ्यू लगाने की घोषणा
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 21,794 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,98,644 हो गई है. इसके अलावा 149 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल तादाद 13,646 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
Apr 21, 2021 00:38 (IST)
देश को लॉकडाउन से बचाना है, इसे अंतिम उपाय के रूप में ही अपनाएं राज्य : PM नरेंद्र मोदी
भारत में कोरोना संकट (Coronavirus in India) के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मंगलवार को राष्ट्र को संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'कोरोना के खिलाफ देश आज फिर एक बहुत बड़ी लड़ाई लड़ रहा है. कुछ समय पहले तक स्थितियां संभली हुई थीं, फिर ये कोरोना की दूसरी वेव तूफान बनकर आ गई. जो पीड़ा आपने सही है, जो आप सह रहे हैं, उसका मुझे पूरा अहसास है. जिन लोगों ने बीते दिनों में अपने को खोया है, मैं सभी देशवासियों की तरफ से संवेदनाएं प्रकट करता हूं. मैं आपके दुख मैं शामिल हूं. चुनौती बड़ी है लेकिन हमें मिलकर अपने संकल्प, अपने हौसले और तैयारी के साथ इसको पार करना है.'
Apr 20, 2021 21:49 (IST)
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 12727 नए मामले, 77 और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 12727 नए मामले सामने आए जिससे प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,33,704 हो गई.
Apr 20, 2021 19:51 (IST)
उत्तर प्रदेश में कोरोना से 163 और लोगों की मौत, 29754 नए मरीज आए सामने
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित 163 और लोगों की मौत हो गई तथा 29754 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 163 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 10 हजार के पार होकर 10159 हो गया.
Apr 20, 2021 19:47 (IST)
जम्मू-कश्मीर में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 2,030 मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 2,030 मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,50,238 हो गई. नए संक्रमितों में 352 यात्री भी शामिल हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
Apr 20, 2021 19:30 (IST)
बिहार में पहली बार कोरोना के 10 हजार से ज्यादा नए मामले आए सामने
बिहार में पहली बार कोरोना के 10 हजार से ज्यादा नए मामले सामने हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 10455 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में एक्ट‍िव मरीजों की संख्या बढ़कर 56354 हो गई है. अकेले राजधानी पटना में 2186 नए मामले सामने आए हैं.

Apr 20, 2021 19:25 (IST)
केरल में एक दिन में कोविड-19 के सबसे ज्यादा 19,577 नये मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में मंगलवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा 19,577 नये मामले सामने आए. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 12.72 लाख पहुंच गयी है.
Apr 20, 2021 15:42 (IST)
आनंद शर्मा कोरोना वायरस से संक्रमित, अस्पताल में भर्ती
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और उन्हें गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता के करीबों सूत्रों ने बताया कि 68 वर्षीय शर्मा को सोमवार की रात दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Apr 20, 2021 15:24 (IST)
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी हुए कोरोना पॉजिटिव
Apr 20, 2021 15:02 (IST)
उत्तर प्रदेश में अब शनिवार और रविवार को रहेगा कोरोना कर्फ्यू
कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने अब प्रत्येक शनिवार और रविवार को प्रदेश में लॉकडाउन (कोरोना कर्फ्यू) लगाने का फैसला लिया है. इसके पहले 15 मई तक पूरे प्रदेश में रविवार को साप्ताहिक पूर्ण बंदी घोषित की गई थी, जिसमें शनिवार रात आठ बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक 35 घंटे का कोरोना कर्फ्यू लागू करने का आदेश दिया गया था.

Apr 20, 2021 14:44 (IST)
दिल्ली के CM की पत्नी कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव हुईं.  मुख्यमंत्री ने भी खुद को क्वारंटीन किया.

Apr 20, 2021 13:37 (IST)
टीकाकरण को लेकर सरकार की रणनीति भेदभाव वाली: राहुल गांधी
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की टीकाकरण की रणनीति भेदभाव वाली है और उसने कमजोर वर्गों के लिए टीके की कोई गारंटी नहीं दी है. उन्होंने ट्वीट किया, '18 से 45 साल के आयुवर्ग के लोगों के लिए कोई मुफ्त नहीं टीका नहीं होगा. कीमतों पर नियंत्र किए बिना बिचौलियों को ला दिया गया. कमजोर वर्गों के लिए टीके की कोई गारंटी नहीं है.'
Apr 20, 2021 12:20 (IST)
महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वायरस के 5,007 नए मामले, 40 और मौतें हुईं
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,007 नए मामले आए, जिससे जिले में महामारी के कुल मामले बढ़कर 4,21,388 हो गए.
Apr 20, 2021 12:16 (IST)
दिल्ली मेट्रो ने कई मेट्रो स्टेशन के प्रवेश द्वार किए बंद
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को कई मेट्रो स्टेशन के प्रवेश द्वारों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कोविड​​-19 मामलों की बढ़ती संख्या से निपटने के लिए छह दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है, क्योंकि शहर की स्वास्थ्य व्यवस्था पर दबाव बढ़ गया है.
Apr 20, 2021 11:30 (IST)
तेलंगाना में एक दिन में कोविड-19 के करीब 6,000 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोविड-19 महामारी के 5,926 नए मामले आए हैं जो राज्य में एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं. राज्य में अभी तक 3.61 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं। वहीं संक्रमण से और 18 लोगों की मौत होने के साथ ही मरने वालों की संख्या 1856 हो गयी है.
Apr 20, 2021 10:26 (IST)
देश में संक्रमण के एक दिन में 2,59,170 नए मामले
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 2,59,170 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित पाए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,53,21,089 हो गई तथा 1,761 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,80,530 हो गई. देश में इस समय कोरोना वायरस से संक्रमित 20,31,977 लोग उपचाराधीन हैं.

Apr 20, 2021 10:25 (IST)
कोविड-19: आईसीएसई ने 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा को रद्द किया, छात्रों के बाद में परीक्षा देने के विकल्प को भी वापस लिया
Apr 20, 2021 08:22 (IST)
भाजपा ने राज्य इकाइयों से कोविड के मरीजों के लिए हेल्पडेस्क शुरू करने को कहा
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच भाजपा ने सोमवार को अपनी राज्य इकाइयों को हेल्पडेस्क और हेल्पलाइन नंबर शुरू करने के निर्देश दिए. इसके जरिए मरीजों को अस्पतालों में बिस्तर और दवाएं मिलने में मदद की जा सकेगी.  पार्टी ने एक बयान जारी कर कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को महामारी के खिलाफ अभियान शुरू करने के भाजपा प्रमुख जे पी नड्डा के निर्देश के एक दिन बाद पार्टी महासचिवों ने इसके क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की.
Apr 20, 2021 08:21 (IST)
कुंभ मेले से भीड़ छंटी, वापस जा रहे संत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कोविड-19 के मामलों मे वृद्धि के चलते हरिद्वार में महाकुंभ से प्रमुख अखाड़ों के संतों ने वापस जाना शुरू कर दिया है, जिसके बाद भीड़ में अचानक भारी कमी आई है. 
सोमवार को कई स्थानों पर भीड़ नहीं दिखी.
Apr 20, 2021 08:21 (IST)
गौतम बुद्ध नगर में लागू रात्रि कर्फ्यू की अवधि 30 अप्रैल तक बढाई गई
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण के लिए जनपद गौतम बुद्ध नगर में लागू की गई रात्रि निषेधाज्ञा की अवधि 17 अप्रैल से बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दी गई है. गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि 8 अप्रैल से 17 अप्रैल तक गौतम बुद्ध नगर में रात्रि कर्फ्यू लागू किया गया था. यह शाम 8 बजे से प्रातः 7 बजे तक प्रभावी है.