भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,59,170 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,53,21,089 हो गई, जिनमें से 20 लाख से अधिक लोग उपचाराधीन हैं. आंकड़ों के अनुसार, 1,761 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,80,530 हो गई. देश में संक्रमण के मामलों में लगातार 41वें दिन वृद्धि हुई है और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 20,31,977 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 13.26 प्रतिशत है. संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर गिरकर 85.56 प्रतिशत रह गई है. आंकड़ों के मुताबिक, इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,31,08,582 हो गई है और मृत्यु दर गिरकर 1.18 प्रतिशत हो गई है.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 21,794 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,98,644 हो गई है. इसके अलावा 149 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल तादाद 13,646 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
भारत में कोरोना संकट (Coronavirus in India) के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मंगलवार को राष्ट्र को संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'कोरोना के खिलाफ देश आज फिर एक बहुत बड़ी लड़ाई लड़ रहा है. कुछ समय पहले तक स्थितियां संभली हुई थीं, फिर ये कोरोना की दूसरी वेव तूफान बनकर आ गई. जो पीड़ा आपने सही है, जो आप सह रहे हैं, उसका मुझे पूरा अहसास है. जिन लोगों ने बीते दिनों में अपने को खोया है, मैं सभी देशवासियों की तरफ से संवेदनाएं प्रकट करता हूं. मैं आपके दुख मैं शामिल हूं. चुनौती बड़ी है लेकिन हमें मिलकर अपने संकल्प, अपने हौसले और तैयारी के साथ इसको पार करना है.'
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के 12727 नए मामले सामने आए जिससे प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,33,704 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित 163 और लोगों की मौत हो गई तथा 29754 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 163 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 10 हजार के पार होकर 10159 हो गया.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 2,030 मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,50,238 हो गई. नए संक्रमितों में 352 यात्री भी शामिल हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
बिहार में पहली बार कोरोना के 10 हजार से ज्यादा नए मामले सामने हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 10455 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 56354 हो गई है. अकेले राजधानी पटना में 2186 नए मामले सामने आए हैं.
#BiharFightsCorona
- Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) April 20, 2021
Update of the day.
10455 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 19th April.
Taking total count of Active cases in Bihar to 56354.
The break up is as follows.#BiharHealthDept #COVID__19 pic.twitter.com/Yj0j5nfVb6
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में मंगलवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा 19,577 नये मामले सामने आए. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 12.72 लाख पहुंच गयी है.
After experiencing mild symptoms, I've just tested positive for COVID.
- Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 20, 2021
All those who've been in contact with me recently, please follow all safety protocols and stay safe.