विज्ञापन
3 years ago
नई दिल्ली:

पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना वायरस (coronavirus) के मामलों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी ताजा आंकडो़ं के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में भारत में कोविड-19 के 30,773 नए मामले दर्ज हुए हैं. इससे पहले, शनिवार को 35 हजार से ज्यादा मामले आए थे. वहीं, पिछले 24 घंटे के दौरान 309 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. देश में अब तक 4,44,838 लोग घातक वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं. 

फिलहाल, देश में 3,32,158 मरीजों का कोरोना का इलाज चल रह है, जो कुल मामलों का 0.99 फीसद है. मौजूदा समय में भारत में रिकवरी रेट 97.68 प्रतिशत है. 24 घंटों के दौरान 38,945 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए हैं. वहीं, अब तक कुल 3,26,71,167 लोग वायरस को हराने में कामयाब रहे हैं. 

संक्रमण दर की बात की जाए तो वीकली पॉ़जिटिविटी रेट 2.04 प्रतिशत है, जो लगातार 86 दिनों से तीन प्रतिशत के नीचे है. वहीं दैनिक संक्रमण दर 1.97 फीसदी है. यह पिछले 20 दिनों से तीन फीसद के नीचे है. 

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नये मामले सामने आए. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 17 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,09,669 हो गई है.
तमिलनाडु में कोविड-19 के 1697 मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तमिलनाडु में कोविड-19 के 1697 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26.45 लाख हो गई जबकि 27 और लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या 35,337 हो गई.
तेलंगाना में 173 नये मामले, एक और मरीज की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में रविवार को कोविड-19 के 173 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 6,63,454 हो गई. राज्य में संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़ कर 3,904 हो गई.
दिल्ली : कोविड-19 के 28 नये मामले
दिल्ली में कोविड-19 के 28 नये मामले, संक्रमण से कोई मौत नहीं. राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण की दैनिक दर 0.04 प्रतिशत.

तमिलनाडु को कोविड रोधी टीकों की 12.12 करोड़ खुराकों की आवश्यकता
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमण्यम ने रविवार को कहा कि राज्य को कोविड-19 टीके की 12.12 करोड़ खुराकों की जरूरत है और केंद्र सरकार को इतनी खुराकें हमें उपलब्ध करानी चाहिये.
Coronavirus Updates: लद्दाख में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं
लद्दाख में शनिवार को कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं आया और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 109 बनी हुई है. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के कुल 20,702 मामले आ चुके हैं. लद्दाख में पिछले साल महामारी फैलने के बाद से संक्रमण से 207 मरीजों की मौत हुई. 

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को 4,640 लोगों की कोविड-19 के लिए जांच की गयी और कोई भी जांच में संक्रमित नहीं पाया गया. केंद्र शासित क्षेत्र में शनिवार को संक्रमण से कोई मौत नहीं हुईं। अभी लेह में 106 और करगिल में तीन मरीज उपचाराधीन है. यहां अभी तक कुल 20,386 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. (भाषा)
MP के पर्यटन क्षेत्रों में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित किया जा रहा: अधिकारी
मध्य प्रदेश में कोरोना मामलों में कमी आने के बाद ओरछा के लोगों को पर्यटन उद्योग बढ़ने की उम्मीद है. पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने बताया, "राज्य में पर्यटन फिर से उठ रहा है. हमने सुनिश्चित किया है कि जितने भी पर्यटन क्षेत्र हैं उधर 100% वैक्सीनेशन हो." (ANI)
Coronavirus Live Updates: पुडुचेरी में कोविड-19 के 79 नये मामले, दो मरीजों की मौत
पुडुचेरी में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 79 नये मामले सामने आये, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,25,463 हो गयी. वहीं, इस दौरान दो और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की तादाद 1,831 पर पहुंच गयी. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक जी श्रीरामुलु के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 78 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे केन्द्र शासित प्रदेश में इस जानलेवा वायरस संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1,22,709 हो गयी. 

पुडुचेरी में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 923 है, जिसमें से 161 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं जबकि शेष 762 मरीज घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं. उनके मुताबिक पुडुचेरी में अब तक 17.37 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है. संक्रमण की दर 1.66 प्रतिशत बनी हुई है. प्रदेश में कोविड-19 के कारण मृत्यु दर 1.46 प्रतिशत बनी हुई है जबकि संक्रमण से ठीक होने की दर 97.80 प्रतिशत हो गयी है. (भाषा)
कोविड-19 अपडेट: उत्तराखंड में 21 सितंबर से खुलेंगे प्राइमेरी स्कूल
उत्तराखंड में कोविड-19 महामारी के चलते महीनों तक बंद रहने के बाद प्राथमिक विद्यालय पहली से पांचवी कक्षाओं के लिए 21 सितंबर से खुल जाएंगे. स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा शनिवार को जारी आदेश के मुताबिक दिन में बस तीन घंटे के लिए कक्षाएं लगेंगी और बच्चों को विद्यालय में खाने-पीने की चीजें लाने की अनुमति नहीं होगी.

आदेश के मुताबिक इन कक्षाओं के बच्चों के लिए ऑनलाइन शिक्षण का विकल्प भी उपलब्ध होगा. स्कूल प्रशासन को कक्षाओं, कार्यालयों, पुस्तकालयों, शौचालयों समेत पूरे परिसर की उपयुक्त साफ-सफाई सुनिश्चित करना होगा. सभी के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा. (भाषा)
कोरोना वायरस अपडेट्स: राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों को कोविड रोधी टीकों की 78.58 करोड़ खुराक उपलब्ध कराई गईं : केंद्र
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक 78.58 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध कराई गई हैं. इसके अलावा, 1.16 करोड़ से अधिक खुराक जल्द भेजे जाने की तैयारी है. मंत्रालय ने कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास अब भी 5.16 करोड़ खुराक उपलब्ध हैं.

इसने कहा कि टीका आपूर्ति श्रृंखला को सुव्यवस्थित करने के लिए राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों को ज्यादा टीके उपलब्ध कराकर तथा बेहतर योजना बनाकर टीकाकरण अभियान को मजबूत किया गया है. (भाषा)
COVID-19 India: 24 घंटे में कोरोना से 300 से ज्यादा मौतें
कुल टीकाकरण - 80.43 करोड़ डोज 

पिछले 24 घंटे में नए केस -  30,773 

भारत में कुल एक्टिव केस - 3,32,158

रिकवरी रेट - 97.68%

बीते 24 घंटों में ठीक हुए मरीज - 38,945

अब तक ठीक हुए कुल मरीज - 3,26,71,167

साप्ताहिक संक्रमण दर - 2.04% 

दैनिक संक्रमण दर - 1.97% 

पिछले 24 घंटे में मौतें- 309

24 घंटे में टीकाकरण - 85,42,732 डोज

(एनडीटीवी संवाददाता)
Coronavirus Updates: सितंबर महीने में अब तक दिल्ली में कोरोना से 3 मौतें
दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 41 मामले आए और संक्रमण दर 0.06 प्रतिशत दर्ज की गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 25,085 बनी हुई है. इस महीने संक्रमण से मौत के तीन मामले आए. आंकड़ों के मुताबिक सात, 16 और 17 सितंबर को एक-एक मरीज की मौत के मामले सामने आए थे. 

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 41 मामले आने के साथ संक्रमितों की संख्या 14,38,469 हो गई है जबकि 14.12 लाख मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं. बुलेटिन के मुताबिक एक दिन पहले कोवड-19 संबंधी 68,624 नमूनों की जांच की गई. (भाषा)

Coronavirus Live Updates: छत्तीसगढ़ में सामने आये कोविड-19 के 28 नए मामले
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 28 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में शनिवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10,05,042 हो गई है. 18 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जबकि 24 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की. राज्य में शनिवार को किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई.

छत्तीसगढ़ में अब तक 10,05,042 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 9,91,150 संक्रमण मुक्त हो गए हैं. फिलहाल 332 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में कोविड-19 के 13,560 मरीजों की मौत हुई है. 

रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,908 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3,139 लोगों की मौत हुई है. (भाषा)
कोविड-19: हरियाणा में संक्रमण के छह नए मामले

 हरियाणा में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के छह नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,70,711 हो गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी दैनिक बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 9,808 बनी हुई है. बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब 93 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि अब तक 7,60,580 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 98.69 फीसदी है.
कोविड-19 के जम्मू-कश्मीर में 152, नगालैंड में 60 और गुजरात में 13 नए मामले
कोविड-19 के जम्मू-कश्मीर में 152, नगालैंड में 60 और गुजरात में 13 नए मामले सामने आए हैं. केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमण के 152 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,27,773 हो गई, वहीं संक्रमण से पिछले 24 घंटे में किसी मरीज की मौत नहीं हुई. अधिकारियों ने बताया कि नए मामलों में से 15 मामले जम्मू संभाग जबकि 137 मामले कश्मीर संभाग से सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब 1,479 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक संक्रमण की वजह से 4,416 मरीजों की जान जा चुकी है.

नगालैंड में संक्रमण के 60 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30,840 हो गई. वहीं एक और मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 653 हो गई. एक स्वास्थ्य बुलेटिन से यह जानकारी मिली. राज्य में 491 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 28,752 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. गुजरात में संक्रमण के 13 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,25,715 हो गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन से यह जानकारी मिली.
दिल्ली में कोविड रोधी टीकों की दो लाख से अधिक खुराक दी गयी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोविड रोधी टीकों की 2.03 लाख से अधिक खुराक दी गयी . कोविन पोर्टल से इसकी जानकारी मिली है. कोविन पोर्टल पर अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक अब तक दिल्ली में कुल 1,59,83,257 खुराक दी जा चुकी है. आंकड़ों के अनुसार 18-44 साल आयु वर्ग के 94.87 लाख लोगों को कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है. इसके अनुसार राजधानी में 45 से 60 साल एवं 60 साल से अधिक आयु वर्ग में क्रमश: 42.46 लाख और 22.48 लाख से अधिक लोग हैं जिन्हें टीकों की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: