पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना वायरस (coronavirus) के मामलों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी ताजा आंकडो़ं के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में भारत में कोविड-19 के 30,773 नए मामले दर्ज हुए हैं. इससे पहले, शनिवार को 35 हजार से ज्यादा मामले आए थे. वहीं, पिछले 24 घंटे के दौरान 309 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. देश में अब तक 4,44,838 लोग घातक वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं.
फिलहाल, देश में 3,32,158 मरीजों का कोरोना का इलाज चल रह है, जो कुल मामलों का 0.99 फीसद है. मौजूदा समय में भारत में रिकवरी रेट 97.68 प्रतिशत है. 24 घंटों के दौरान 38,945 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए हैं. वहीं, अब तक कुल 3,26,71,167 लोग वायरस को हराने में कामयाब रहे हैं.
संक्रमण दर की बात की जाए तो वीकली पॉ़जिटिविटी रेट 2.04 प्रतिशत है, जो लगातार 86 दिनों से तीन प्रतिशत के नीचे है. वहीं दैनिक संक्रमण दर 1.97 फीसदी है. यह पिछले 20 दिनों से तीन फीसद के नीचे है.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
मध्य प्रदेश में कोरोना मामलों में कमी आने के बाद ओरछा के लोगों को पर्यटन उद्योग बढ़ने की उम्मीद है. पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने बताया, "राज्य में पर्यटन फिर से उठ रहा है. हमने सुनिश्चित किया है कि जितने भी पर्यटन क्षेत्र हैं उधर 100% वैक्सीनेशन हो." (ANI)
मध्य प्रदेश: कोरोना मामलों में कमी आने के बाद ओरछा के लोगों को पर्यटन उद्योग बढ़ने की उम्मीद है।
- ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2021
पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने बताया, "राज्य में पर्यटन फिर से उठ रहा है। हमने सुनिश्चित किया है कि जितने भी पर्यटन क्षेत्र हैं उधर 100% वैक्सीनेशन हो।" pic.twitter.com/dw6QNgFV4s
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोविड रोधी टीकों की 2.03 लाख से अधिक खुराक दी गयी . कोविन पोर्टल से इसकी जानकारी मिली है. कोविन पोर्टल पर अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक अब तक दिल्ली में कुल 1,59,83,257 खुराक दी जा चुकी है. आंकड़ों के अनुसार 18-44 साल आयु वर्ग के 94.87 लाख लोगों को कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है. इसके अनुसार राजधानी में 45 से 60 साल एवं 60 साल से अधिक आयु वर्ग में क्रमश: 42.46 लाख और 22.48 लाख से अधिक लोग हैं जिन्हें टीकों की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है.