Coronavirus India Updates: गोवा में कोविड-19 के 57 नए मामले, चार मरीजों की मौत

Coronavirus Cases: देश में कोरोना से रिकवरी रेट यानी संक्रमण मुक्त होने की दर बढ़कर 98.12 फीसदी पहुंच गई है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में 19,582 मरीज कोरोना से ठीक हुए.

Coronavirus India Updates: गोवा में कोविड-19 के 57 नए मामले, चार मरीजों की मौत

COVID-19 Cases in India: भारत में घट रहे कोरोना के केस (फाइल फोटो)

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Cases) के नए मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. रोजाना आने वाले नए केस 15 हजार से नीचे बने हुए हैं. देशभर में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 13,596 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यह 230 दिनों में कोरोना के सबसे कम नए केस हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना से 166 लोगों की मौत हुई है. वहीं, अब तक देश में 4,52,290 लोग घातक वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं. देश में कोरोना से रिकवरी रेट यानी संक्रमण मुक्त होने की दर बढ़कर 98.12 फीसदी पहुंच गई है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में 19,582 मरीज कोरोना से ठीक हुए. कोविड-19 से लड़कर स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या 3,34,39,331 पहुंच गई है. कोरोना के कुल एक्टिव केस यानी सक्रिय मरीज 1 फीसदी से भी काफी कम रह गए हैं. कुल मामलों की तुलना में एक्टिव मरीज 0.56 फीसदी रह गए हैं. संख्या के आधार पर, भारत में कोरोना के कुल एक्टिव केस 1,89, 694 रह गए हैं, जो 221 दिनों में सबसे कम हैं. जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.37 फीसदी है, जो 115 दिनों में सबसे कम आंकड़ा है. डेली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 1.37 प्रतिशत है, जो 49 दिनों में सबसे कम है. 

Here are the updates on Coronavirus cases in Hindi

Oct 18, 2021 20:44 (IST)
गोवा में कोविड-19 के 57 नए मामले, चार मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा में सोमवार को कोविड-19 के 57 नए मामले सामने आने के साथ प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,77,579 हो गयी, जबकि इस दौरान चार और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 3,350 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
Oct 18, 2021 19:58 (IST)
कर्नाटक में 25 अक्टूबर से खुलेंगे प्राथमिक विद्यालय
राज्य में कोविड-19 के मामलों में कमी आने की पृष्ठभूमि में कर्नाटक सरकार ने सोमवार को आदेश जारी कर 25 अक्टूबर से प्राथमिक विद्यालय (पहली से पांचवीं कक्षा) खोलने की अनुमति दे दी है, लेकिन इस दौरान संक्रमण से संबंधित सभी एहतियात बरतने होंगे और प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना होगा.
Oct 18, 2021 19:15 (IST)
केरल में कोविड-19 के 6,676 नए मामले, 60 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में सोमवार को कोविड-19 के 6,676 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 48,51,791 हो गई है. राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान महामारी से 60 और मरीजों की मौत हो गई, जिन्हें मिलाकर अब तक प्रदेश में 26,925 संक्रमितों की जान जा चुकी है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी.
Oct 18, 2021 18:53 (IST)
दिल्ली में कोविड-19 के 15 नए मामले
दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 15 नए मामले सामने आए और संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई. वहीं, संक्रमण दर 0.03 फीसदी रही. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस महीने दिल्ली में संक्रमण से अब तक दो मरीजों की मौत हुई है.
Oct 18, 2021 15:07 (IST)
Coronavirus Live Updates: पुडुचेरी मे कोविड-19 के 28 नए मामले, संक्रमण दर एक फीसदी से कम
केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में कोविड-19 के 28 नए मामले सामने आए हैं और पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर एक फीसदी से कम रही. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलु ने बताया कि जांच संक्रमण दर 0.73 फीसदी रही और 28 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,27,424 हो गई. 

निदेशक ने बताया कि संक्रमण से इस अवधि में किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई और कुल मृतक संख्या 1,850 ही रही. केंद्रशासित प्रदेश में 523 मरीजों का इलाज चल रहा है. इनमें से 105 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और 418 मरीज घरों में पृथक-वास में हैं. अब तक 1,25,051 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. (भाषा)

Oct 18, 2021 14:15 (IST)
Coronavirus Updates: कोविड-19 टीके के कच्चे माल के लिए आपूर्ति श्रृंखला को खुला रखने की जरूरत- सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दुनियाभर में कोविड-19 महामारी से मुकाबले के लिए एक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय ढांचा बनाने पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि टीके के कच्चे माल के लिए आपूर्ति श्रृंखला को खुला रखने की जरूरत है. वित्त मंत्री ने रविवार को जी30 अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग सेमिनार में वर्चुअल तरीके से भाग लेते हुए यह बात कही. 

सीतारमण ने जलवायु और महामारी से सुरक्षा के लिए वित्त और प्रौद्योगिकी समाधान के समान तरीके से वितरण पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि इसके लिए केंद्रित तरीके से वित्त जुटाने की जरूरत है. (भाषा)
Oct 18, 2021 13:49 (IST)
कोविड-19 अपडेट: हर्ड इम्युनिटी की राह में मुश्किल डालता डेल्टा वेरिएंट
अगर आप ये सोच रहे हैं कि आपको कोविड हो चुका है... आपके शरीर में एंडीबॉडीज विकसित हो चुकी हैं और अब कोई खतरा नहीं है तो आप गलत सोच रहे हैं. एक नई स्टडी में सामने आया है कि अगर आप किसी और वेरिएंट से संक्रमित थे तो डेल्टा वेरिएंट आपको दोबारा संक्रमित कर सकता है. इतनी ही नहीं डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ हर्ड इम्युनिटी पाना भी मुश्किल है.
Oct 18, 2021 13:26 (IST)
कोरोना वायरस अपडेट्स: कोविड-19 के भीषण प्रकोप वाले साल में अनाज की बर्बादी 90 फीसद बढ़ी- RTI
देश में कोविड-19 के भीषण प्रकोप वाले वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) और केंद्रीय भंडारण निगम (सीडब्ल्यूसी) के सरकारी गोदामों में प्राकृतिक आपदाओं और परिचालन से जुड़े कारणों से अनाज की बर्बादी करीब 90 फीसद बढ़कर 1,824.31 टन पर पहुंच गई. 

नीमच के आरटीआई कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ ने बताया कि सूचना के अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत दायर अर्जी पर उन्हें एफसीआई ने यह जानकारी दी है. आरटीआई से मिले ब्योरे के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2019-20 में एफसीआई और सीडब्ल्यूसी के गोदामों में कुल 959.65 टन अनाज नष्ट हुआ था. (भाषा)

Oct 18, 2021 11:12 (IST)
COVID-19 India : मिज़ोरम में कोरोना के 249 नए मामले
मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 249 नए मामले सामने आए और कोरोना से 3 मरीजों की मौत हुई है. (ANI)
Oct 18, 2021 10:38 (IST)
Coronavirus Updates: ठाणे में कोविड-19 के 182 नये मामले
महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 182 नये मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,63,381 हो गई. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि ये नए मामले रविवार को सामने आए. 

एक और व्यक्ति की संक्रमण से मौत के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 11,459 हो गई है। जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है. (भाषा)

Oct 18, 2021 09:45 (IST)
Coronavirus Live Updates: 24 घंटे के दौरान 19,582 मरीज ठीक हुए
कुल टीकाकरण - 97.79 करोड़ डोज 

पिछले 24 घंटे में नए केस - 13,596; पिछले 230 दिन में सबसे कम 

रिकवरी रेट - 98.12 प्रतिशत; मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा

24 घंटे के दौरान 19,582 मरीज ठीक हुए 

अब तक ठीक हुए मरीज - 3,34,39,331 

कोरोना के एक्टिव केस - 1,89,694; पिछले 221 दिनों में सबसे कम 

साप्ताहिक संक्रमण दर - 1.37%

दैनिक संक्रमण दर - 1.37% 

पिछले 24 घंटे में 166 मौतें 

24 घंटे में टीकाकरण - 12,05,162

(एनडीटीवी संवाददाता)
Oct 18, 2021 06:21 (IST)
महाराष्ट्र: ठाणे में कोरोना वायरस के 154 नए मामले सामने आए
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस के 154 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के मामलों की संख्या 5,63,197 पर पहुंच गई. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि ये नए मामले शनिवार को सामने आए. उन्होंने कहा कि संक्रमण के कारण दो लोगों की मौत हो गई जिससे जिले में मृतक संख्या 11,458 पर पहुंच गई. यहां कोविड-19 के कारण मृत्यु दर 2.03 फीसदी है. पालघर जिले के एक अधिकारी ने बताया कि यहां पर कोविड-19 के कुल 1,37,459 मामले हैं तथा मृतक संख्या 3,279 है.
Oct 18, 2021 06:20 (IST)
अंडमान में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में रविवार को कोविड-19 का एक भी नया मरीज नहीं मिलने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 7641 पर बना हुआ है. एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. इसमें बताया गया कि केंद्र शासित क्षेत्र में फिलहाल नौ मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 7,503 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और 129 मरीजों की मौत महामारी से हुई है.

बुलेटिन के मुताबिक प्रशासन अब तक कोविड-19 के 5.76 लाख से अधिक नमूनों की जांच कर चुका है जबकि 2.91 लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो चुका है जिनमें से 1.7 लाख लोगों को टीकों की दोनों खुराक लग चुकी है.
Oct 18, 2021 06:20 (IST)
कोरोना वायरस टीकों ने कितने लोगों की जान बचाई?
अमेरिका के 20 करोड़ से अधिक लोगों ने इस उम्मीद के साथ कोविड-19 रोधी टीके की कम से कम एक खुराक ले ली है कि इससे संक्रमण फैलने की दर कम होगी और लोगों की जान बचेगी. अनुसंधानकर्ताओं ने बड़े पैमाने पर क्लिनिकल परीक्षणों से टीके की प्रभावशीलता के बारे में जाना है. अध्ययनों में टीकों को कोविड-19 से गंभीर रूप से बीमार पड़ने से बचने और खासतौर से मौत होने से रोकने में काफी प्रभावी पाया गया. वास्तविक दुनिया में हालांकि किसी भी नए उपचार का पता लगाना महत्वपूर्ण है क्योंकि टीकों के जनसंख्या स्तर के लाभ क्लिनिकल परीक्षणों में पायी गयी प्रभावशीलता से अलग हो सकते हैं.

उदाहरण के लिए अमेरिका में कुछ लोगों ने टीके की केवल एक खुराक ली जिसका मतलब है कि वे टीके की दोनों खुराक लेने वाले व्यक्ति से कम सुरक्षित हैं. इसी तरह टीके की खुराक लेने वाले लोगों के कोविड-19 संक्रमण को फैलाने की संभावना कम है जबकि टीका न लगवाने वाले लोगों द्वारा इसके प्रसार की संभावना अधिक है. इससे टीके क्लिनिकल परीक्षणों के मुकाबले जनसंख्या के स्तर पर अधिक प्रभावी पाए जा सकते हैं. मैं एक स्वास्थ्य अर्थशास्त्री हूं और मेरा दल तथा मैं टीकाकरण के महामारी पर पड़े असर का अध्ययन कर रहे हैं. हम यह जानना चाहते थे कि अमेरिका में राज्यों द्वारा चलाए कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के कारण टीकों से कितने लोगों की जान बचाई जा सकती है. मार्च 2021 में जब राज्य के कोविड-19 टीकाकरण पर साप्ताहिक आंकड़ें आने शुरू हुए तो मेरे दल ने राज्य की टीकाकरण दरों और साथ ही प्रत्येक राज्य में कोविड-19 के मामलों तथा मौत के बीच संबंध का विश्लेषण करना शुरू किया. हमारा लक्ष्य ऐसा प्रारूप तैयार करना था जो टीकाकरण के असर को मापने के लिए पर्याप्त हो. यह करने के लिए हमारे प्रारूप ने कम टीकाकरण दरों वाले राज्यों के मुकाबले उच्च टीकाकरण दरों वाले राज्यों में कोविड-19 के मामलों की तुलना की.

इस विश्लेषण के तौर पर हमने उन चीजों का पता लगाया जो कोरोना वायरस के प्रसार के लिए जिम्मेदार होते हैं जैसे प्रत्येक राज्य के मौसम और आबादी में अंतर, सामाजिक व्यवहार और घर पर रहने, मास्क पहनने तथा व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद करने जैसे आदेशों और सामाजिक व्यवहार में मौसम के कारण आए बदलाव. हमने इस तथ्य पर भी गौर किया कि किसी व्यक्ति के पहली बार टीके की खुराक लेने और उनके प्रतिरक्षा तंत्र द्वारा सुरक्षा पैदा करने के बीच कितना वक्त लगा. अपने प्रारूप की क्षमता का पता लगाने के लिए हमने सबसे पहले यह तुलना की कि संक्रमण से कितने मौत हुई और हमारे प्रारूप ने कितनी मौतों का अनुमान जताया था. हमारे प्रारूप ने नौ मई 2021 तक अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण 5,69,193 मौत होने का अनुमान जताया था जबकि उस तारीख तक 5,78,862 मरीजों की मौत हुई, यह अंतर हमारे प्रारूप के अनुमान से दो प्रतिशत कम था.

राज्य की टीकाकरण दरों के आंकड़ों का इस्तेमाल कर हमने पाया कि टीकों की खुराक उपलब्ध न होने से नौ मई 2021 तक 7,08,586 लोगों की मौत हो जाएगी जबकि तब तक 5,69,193 लोगों की मौत हुई. हमारे प्रारूप से पता चलता है कि टीकों से नौ मई 2021 तक 1,40,000 लोगों की जान बची. हमारे अध्ययन में टीकाकरण शुरू होने के बाद कुछ महीनों के आंकड़ों का अध्ययन किया गया है. मैं दृढ़ता के साथ यह कह सकती हूं कि तब से लेकर अब तक टीकों ने कई और लोगों की जान बचाई है.
Oct 18, 2021 06:18 (IST)
पुडुचेरी में कोविड-19 के 52 नए मामले सामने आए, एक मरीज की मौत
पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 52 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,27,396 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलु ने बताया कि माहे में एक मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,850 हो गई.

उन्होंने बताया कि पुडुचेरी से 35, कराइकल से नौ, माहे से सात और यानम से संक्रमण का एक नया मामला सामने आया है. निदेशक ने बताया कि 585 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 1,24,961 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. विभाग ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में अब तक टीके की 10,75,096 खुराक दी गई हैं.
Oct 18, 2021 06:18 (IST)
लद्दाख में कोविड-19 के पांच नए मामले सामने आए, संक्रमण से 208 लोगों की मौत
 लद्दाख में कोविड-19 के पांच नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,876 हो गई. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. लद्दाख में अब 46 मरीजों का उपचार चल रहा है. वहीं अब तक संक्रमण की वजह से यहां 208 लोगों की मौत हुई है. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को 2,560 नमूनों की जांच हुई, जिनमें से लेह में पांच व्यक्ति संक्रमित पाए गए.

उन्होंने बताया कि यहां अब तक 20,621 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 46 मरीजों का उपचार चल रहा है. केंद्रशासित प्रदेश में शनिवार को संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई.
Oct 18, 2021 06:16 (IST)
ओडिशा में कोविड-19 के 443 नए मामले सामने आए, संक्रमण से 3 मरीजों की मौत
ओडिशा में रविवार को कोविड-19 के 443 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,35,077 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि रविवार को शनिवार की तुलना में 85 अधिक मामले सामने आए. वहीं संक्रमण से तीन मरीजों की मौत हो गई. कुल 443 नए मामलों में से 75 की उम्र 0-18 साल के बीच में है. बच्चों और नाबालिग में संक्रमण दर 16.93 फीसदी है.

खुर्दा जिले में संक्रमण के सबसे ज्यादा 243 मामले सामने आए. राजधानी भुवनेश्वर इसी जिले का हिस्सा है. ओडिशा में 4,997 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 10,21,742 मरीज अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. अधिकारी ने बताया कि अब तक राज्य में 99,15,546 लोगों को टीके की दोनों खुराक दी गई है.
Oct 18, 2021 06:14 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 432 नए मामले सामने आए, 5 मरीजों की मौत
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 432 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,60,472 हो गई. राज्य सरकार की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 586 मरीज संक्रमण मुक्त हुए और पांच लोगों की मौत हो गई. अब तक कुल 20,40,131 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं और 6,034 मरीजों का उपचार चल रहा है. वहीं कुल 14,307 मरीजों की मौत हुई है. संक्रमण के सबसे ज्यादा 87 नए मामले चित्तूर जिले से सामने आए हैं.
Oct 18, 2021 06:13 (IST)
उत्तराखंड में सभी पात्र लाभार्थियों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगी
उत्तराखंड में सभी पात्र लाभार्थियों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को संवाददाताओं को यह जानकारी दी. धामी ने कहा कि उत्तराखंड ने इस लक्ष्य को तय समय से तीन माह पहले ही हासिल कर लिया है. उन्होंने बताया कि राज्य में लगभग 74 लाख लोगों को कोविड टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि इनमें से 34.68 लाख लोग दूसरी खुराक भी ले चुके हैं. उन्होंने अपील की कि कोविड टीके की पहली खुराक लेने वाले लोग समय पर अपनी दूसरी खुराक भी लें.

धामी ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को भी जागरुक कर उनकी सहमति से टीका लगाया जा रहा है. शेष बचे लाभार्थियों में रक्त पतला करने की (ब्लड थिनर) दवा ले रहे, कुछ दवाओं से एलर्जी वाले, पूर्व में किसी टीके का प्रतिकूल प्रभाव झेल चुके और टीका लगवाने के अनिच्छुक लोग शामिल हैं.
धामी ने राज्य को आवश्यकतानुसार पर्याप्त संख्या में कोविड टीकों की खुराक उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 16 अक्टूबर तक कुल 99.6 प्रतिशत स्वास्थ्यकर्मियों, 99.2 प्रतिशत अग्रिम मोर्चे के कर्मचारियों और 18 वर्ष से अधिक आयु के 96.1 प्रतिशत लाभार्थियों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगायी जा चुकी है.
Oct 18, 2021 06:12 (IST)
केरल में कोविड-19 के 7,555 नए मामले आए, 74 मरीजों की मौत
केरल में रविवार को कोविड-19 के 7,555 नए मामले आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 48,45,115 हो गई है. राज्य में गत 24 घंटे के दौरान महामारी से 74 और मरीजों की मौत दर्ज की गई जिन्हें मिलाकर अबतक राज्य में 26,865 संक्रमितों की जान जा चुकी है. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी.

वीणा जॉर्ज के मुताबिक केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 10,773 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 47.39 लाख हो गई है. विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 87,593 हैं, जिसमें से केवल 10 प्रतिशत मरीज ही अस्पतालों में भर्ती हैं.

जॉर्ज के अनुसार राज्य के 14 जिलों में से त्रिशूर में सर्वाधिक 998 नए मामले सामने आए. इसके बाद एर्णाकुलम में 975 और तिरुवनंतपुरम में कोरोना वायरस से संक्रमण के 953 नए मामले दर्ज किए गए.
विज्ञप्ति में कहा गया कि केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 73,157 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई. राज्य में कुल 3,11,361 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 10,205 लोग विभिन्न अस्पतालों में बने पृथक-वास में भर्ती हैं.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लक्षित आबादी के 93.8 प्रतिशत (2,50,78,552) लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि 45.5 प्रतिशत (1,21,69,186) लोगों ने टीके की दोनों खुराक प्राप्त कर ली हैं.
Oct 18, 2021 06:11 (IST)
गुजरात में कोविड-19 के 10 मामले, लगातार नौवें दिन किसी की मौत नहीं
गुजरात में रविवार को कोविड-19 के 10 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 8,26,290 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. राज्य में लगातार नौवें दिन कोरोना वायरस संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई जिससे मृतक संख्या 10,086 बनी हुई है. पिछले 24 घंटे में 16 और मरीजों के ठीक हो जाने से अब तक 8,15,997 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं. 

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में 207 मरीज उपचाराधीन हैं और छह मरीज वेंटिलेटर पर हैं. नए मामलों में सूरत से चार, वडोदरा से दो मामले आए. गुजरात में रविवार को 1.11 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई. 

राज्य में अब तक टीके की कुल 6.68 करोड़ खुराक दी जा चुकी है. केंद्रशासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव में संक्रमण का एक मामला आने से संक्रमितों की कुल संख्या 10,648 हो गई. केंद्रशासित प्रदेश में चार उपचाराधीन मामले हैं.
Oct 18, 2021 06:11 (IST)
पंजाब में कोविड-19 संक्रमण के 27 नए मामले सामने आए, 1 मरीज की मौत
पंजाब में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 27 नए मामले आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,02,035 हो गई. स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. राज्य में फाजिल्का जिले में संक्रमण से एक मरीज की मृत्यु की भी सूचना है जिससे मृतक संख्या बढ़कर 16,544 हो गई है. कुल मृतक संख्या में उन दो मरीजों की मृत्यु भी शामिल है जिनकी पहले रिपोर्ट नहीं की गई थी. 27 नए मामलों में मोहाली में सात और लुधियाना एवं पटियाला में चार-चार मामले आए. राज्य में वर्तमान में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 227 है.

बुलेटिन के अनुसार संक्रमण से 17 और लोग स्वस्थ हुए हैं जिससे रोग से उबर चुके लोगों की संख्या बढ़कर 5,85,264 हो गई है. चंडीगढ़ में रविवार को तीन नए मामले आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,302 हो गई है. चंडीगढ़ में मृतक संख्या 820 है और शहर में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 25 है जबकि 64,457 लोग अब तक संक्रमण को मात दे चुके हैं.
Oct 18, 2021 06:09 (IST)
हरियाणा में कोविड-19 के 15 नए मामले सामने आए, किसी मरीज की मौत नहीं
हरियाणा में रविवार को कोविड-19 के 15 नए मामले आए जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 7,71,076 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दैनिक बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई और राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 10,049 पर स्थिर है.

बुलेटिन के मुताबिक हरियाणा में कोविड-19 के सामने आए 15 मामलों में आठ संक्रमित अकेले गुरुग्राम जिले के हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 100 है जबकि 7,60,904 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. हरियाणा में कोविड-19 से ठीक होने की दर 98.68 प्रतिशत है.