देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Cases) के नए मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. रोजाना आने वाले नए केस 15 हजार से नीचे बने हुए हैं. देशभर में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 13,596 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यह 230 दिनों में कोरोना के सबसे कम नए केस हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना से 166 लोगों की मौत हुई है. वहीं, अब तक देश में 4,52,290 लोग घातक वायरस की वजह से जान गंवा चुके हैं. देश में कोरोना से रिकवरी रेट यानी संक्रमण मुक्त होने की दर बढ़कर 98.12 फीसदी पहुंच गई है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में 19,582 मरीज कोरोना से ठीक हुए. कोविड-19 से लड़कर स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या 3,34,39,331 पहुंच गई है. कोरोना के कुल एक्टिव केस यानी सक्रिय मरीज 1 फीसदी से भी काफी कम रह गए हैं. कुल मामलों की तुलना में एक्टिव मरीज 0.56 फीसदी रह गए हैं. संख्या के आधार पर, भारत में कोरोना के कुल एक्टिव केस 1,89, 694 रह गए हैं, जो 221 दिनों में सबसे कम हैं. जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.37 फीसदी है, जो 115 दिनों में सबसे कम आंकड़ा है. डेली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 1.37 प्रतिशत है, जो 49 दिनों में सबसे कम है.
Here are the updates on Coronavirus cases in Hindi
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा में सोमवार को कोविड-19 के 57 नए मामले सामने आने के साथ प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,77,579 हो गयी, जबकि इस दौरान चार और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 3,350 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
राज्य में कोविड-19 के मामलों में कमी आने की पृष्ठभूमि में कर्नाटक सरकार ने सोमवार को आदेश जारी कर 25 अक्टूबर से प्राथमिक विद्यालय (पहली से पांचवीं कक्षा) खोलने की अनुमति दे दी है, लेकिन इस दौरान संक्रमण से संबंधित सभी एहतियात बरतने होंगे और प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना होगा.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में सोमवार को कोविड-19 के 6,676 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 48,51,791 हो गई है. राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान महामारी से 60 और मरीजों की मौत हो गई, जिन्हें मिलाकर अब तक प्रदेश में 26,925 संक्रमितों की जान जा चुकी है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी.
दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 15 नए मामले सामने आए और संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई. वहीं, संक्रमण दर 0.03 फीसदी रही. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस महीने दिल्ली में संक्रमण से अब तक दो मरीजों की मौत हुई है.
मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 249 नए मामले सामने आए और कोरोना से 3 मरीजों की मौत हुई है. (ANI)
मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 249 नए मामले सामने आए और कोरोना से 3 मौतें हुईं। #COVID19
- ANI_HindiNews (@AHindinews) October 18, 2021
कुल मामले: 1,12,848
सक्रिय मामले: 11,633
कुल डिस्चार्ज: 1,00,829
कुल मौतें: 386 pic.twitter.com/fTMUVrfx0D
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस के 154 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के मामलों की संख्या 5,63,197 पर पहुंच गई. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि ये नए मामले शनिवार को सामने आए. उन्होंने कहा कि संक्रमण के कारण दो लोगों की मौत हो गई जिससे जिले में मृतक संख्या 11,458 पर पहुंच गई. यहां कोविड-19 के कारण मृत्यु दर 2.03 फीसदी है. पालघर जिले के एक अधिकारी ने बताया कि यहां पर कोविड-19 के कुल 1,37,459 मामले हैं तथा मृतक संख्या 3,279 है.
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 432 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,60,472 हो गई. राज्य सरकार की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 586 मरीज संक्रमण मुक्त हुए और पांच लोगों की मौत हो गई. अब तक कुल 20,40,131 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं और 6,034 मरीजों का उपचार चल रहा है. वहीं कुल 14,307 मरीजों की मौत हुई है. संक्रमण के सबसे ज्यादा 87 नए मामले चित्तूर जिले से सामने आए हैं.