Coronavirus India Updates: COVID-19 को सामने आए और फिर इसके एक वैश्विक महामारी में बदलने का एक साल हो गया है लेकिन अभी भी इस बीमारी का अंत नहीं दिख रहा है. हां कुछ छोटे देश इस महामारी से लगभग पूरी तरह मुक्त हो गए हैं, तो कहीं पर मामले लगातार कम हो रहे हैं. भारत (Coronavirus India Report) में भी कोरोना के नए मामले पहले से कहीं ज्यादा कम हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार यानी 16 दिसंबर को जारी किए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 26,382 नए केस सामने आए हैं, वहीं 387 लोगों की मौत हुई है. नए केस दर्ज होने के बाद भारत में कोरोना के कुल 99,32,548 मामले सामने आ चुके हैं. अब तक कुल 1,44,096 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में फिलहाल कुल 3,32,002 लोगों का इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटों में कुल 33,813 लोग ठीक हुए हैं, जिसके साथ ही इस बीमारी से ठीक हो चुके कुल मरीजों की संख्या 94,56,449 हो गई है.
Coronavirus Updates in Hindi (Covid-19):
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 1247 नये मामले बुधवार को आये. इससे अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2,94,831 हो गई है. वहीं राज्य में संक्रमण से और 10 लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से कुल मरने वालों का आंकड़ा 2578 तक पहुंच गया है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,547 नए मामले सामने आए, जिसके बाद यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 6,11,994 हो गए. यहां मामलों की दर 1.96 प्रतिशत है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 478 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि तीन और मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हो गई है. बुधवार सुबह तक 24 घंटे में 715 और मरीज इस रोग से उबरे हैं. सरकारी बुलेटिन के मुताबिक, प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 8,76,814 हो गई है, जबकि संक्रमण दर 7.97 प्रतिशत है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में कोविड-19 के 1,160 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 2,31,073 पहुंची, इस महामारी से 10 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 4,203 हुई: स्वास्थ्य विभाग.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को कहा कि दिल्ली कोविड-19 की परिस्थितियों से तत्परता से निपट रही है और यहां ना केवल संक्रमण की दर दो फीसदी से नीचे आ गई है बल्कि यह मई के बाद से सबसे निचले स्तर पर है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कृषि और शिक्षा मंत्री आर कमलाकन्नन ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण मार्च में बंद होने के बाद यहां के सभी स्कूलों को अगले साल चार जनवरी को फिर से खोला जाएगा.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, सेवा निवृत्ति कोष का संचालन करने वाली संस्था ईपीएफओ ने कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान भविष्य निधि खातों से धन निकालने के 52 लाख मामलों का निपटारा किया. इसके तहत 13,300 करोड़ रुपये की राशि आवेदकों को जारी की गई. यह राशि बिना वापसी के अग्रिम दावे के तौर पर जारी की गई. श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने बुधवार को यह जानकारी दी.
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,605 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 2,60,240 हो गई है. राज्य में मंगलवार को 136 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 1,972 लोगों ने घर में पृथक-वास की अवधि पूरी की है.