देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामलों में आज फिर कमी देखने को मिली. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,26,098 नए मामले सामने आए हैं जबकि 3890 लोगों की इस दौरान मौत हुई है. नए संक्रमण के मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल तादाद 2 करोड़ 43 लाख से ऊपर हो गई है जबकि अब तक 266207 लोग घातक वायरस से जंग में दम तोड़ चुके हैं. इससे पहले, शुक्रवार को 3,43,144 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी और 4,000 लोगों की जान गई थी.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 3,53,299 लोग वायरस को मात देने में कामयाब हुए जबकि अब तक कुल 2,04,32,898 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं. रोजाना आने वाले नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस में कमी आई है. एक्टिव केस 37 लाख के नीचे (36,73,802) आ गए हैं.
वहीं, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने राज्य में 16 से 30 मई तक ऑकडाउन का ऐलान किया. इस दौरान राज्य में आवागमन प्रतिबंधित रहेगा, सिर्फ जरूरी सेवाओं की अनुमति होगी. सभी दफ्तर व शैक्षणिक संस्थान भी बंद रहेंगे.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :