COVID-19 LIVE Updates: देश में कोरोना संक्रमण के हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं. तमाम कोशिशों के बावजूद रोजाना आने वाले मामलों की संख्या हर रोज नए रिकॉर्ड बना रही है. बुधवार लगातार चौथा दिन है जब दैनिक मामले 1.5 लाख से ज्यादा और लगातार सातवां दिन जब संक्रमितों की दैनिक संख्या एक लाख से ज्यादा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,84,372 है जिसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 13,873, 825 पहुंच गया है. देश में कोरोना के एक्टिव मरीज 13 लाख 65 हजार 704 हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के कारण 1,027 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 1,72,085 हो गई है.
Here are the Updates on Coronavirus India Cases in Hindi:
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में कोरोना से जिन लोगों की मौत हुई उन्हें शव वाहन तक नहीं मिला. उनके शवों को नगर पंचायत के कचरा फेंकने वाले वाहन से ले जाया गया. डोंगरगांव कोविड केयर सेंटर में 13 अप्रैल को दो सगी बहनों समेत तीन लोगों को भर्ती कराया गया था. आरोप है कि ऑक्सीजन की कमी के चलते तीनों की कोरोना से मौत हो गई.
दिल्ली में 14 बड़े प्राइवेट अस्पतालों को 100% कोविड अस्पताल घोषित करने के मामले में दिल्ली सरकार ने अपने आदेश में सुधार किया है. अब यह तय किया गया है कि यह 14 अस्पतालों के कुल 3553 बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व करेंगे. जबकि 784 बेडों पर गैर कोरोना मरीज़ों का फॉलो अप ट्रीटमेंट होगा या ऐसे मरीजों का इलाज होगा जिनको इमरजेंसी है या सर्जिकल ट्रीटमेंट की जरूरत है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 58,952 नये मामले सामने आये, जबकि 278 और संक्रमितों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या बढ़ कर 58,804 पहुंच गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के बुधवार को 6200 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,81,292 हो गई है. राज्य में इस घातक संक्रमण में 29 और लोगों की मौत हो गई जिससे मरने वालों की संख्या 3008 हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमण से 67 और लोगों की मौत हो गई तथा 20,510 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. नए रोगियों का यह एक दिन का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 18 मरीजों की मौत हो गयी जो 27 अक्टूबर के बाद एक दिन में इस महामारी से सवाधिक मौतें हैं. राज्य में 4,157 नए मामले सामने आए.
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4786 नए मामले सामने आए तो इस महामारी की शुरुआत के बाद से राज्य में एक दिन में आए सबसे अधिक मामले हैं. वहीं राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 1483 नए मरीज मिले हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
#BiharFightsCorona
- Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) April 14, 2021
Update of the day.
4786 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 13th April.
Taking total count of Active cases in Bihar to 23724.
The break up is as follows.#BiharHealthDept #COVID__19 pic.twitter.com/zN7UhjI2Ny
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली के तीन जेल परिसरों में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए 60 से ज्यादा कैदियों और 11 कर्मचारियों का इलाज चल रहा है. अधिकारियों ने बुधवार को इस बारे में बताया. महानिदेशक (जेल) संदीप गोयल ने बताया, ''अब तक कुल 190 कैदी संक्रमित हुए हैं.''
NDTV के संवाददाता के अनुसार, ईडी मुख्यालय में आधा दर्जन से ज्यादा अधिकारी करोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें विशेष निदेशक, संयुक्त निदेशक और उप निदेशक स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने विदेशी टीके के भारत में इस्तेमाल को मंजूरी को लेकर महात्मा गांधी के एक कथन का हवाला देते हुए मोदी सरकार पर कटाक्ष किया. उन्होंने महात्मा गांधी के एक चर्चित कथन का जिक्र करते हुए ट्वीट किया, ''पहले वे तुम्हारी उपेक्षा करेंगे, फिर तुम पर हंसेंगे, फिर वो तुमसे लड़ेंगे, फिर तुम जीत जाओगे.''
"First they ignore you
- Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 14, 2021
then they laugh at you
then they fight you,
then you win."#vaccine pic.twitter.com/FvfmTjJ7bl
I have tested positive for Covid-19 today. I have home isolated myself. All those who came in contact with me recently please take necessary precautions.
- Kailash Gahlot (@kgahlot) April 14, 2021
NDTV संवाददाता के अनुसार कोराना केसों में बढोतरी को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने नई गाइडलाइन जारी की है. सुप्रीम कोर्ट परिसर में प्रवेश के लिए नई गाइडलाइन के मुताबिक यदि अदालत परिसर में आने वाले किसी भी व्यक्ति को COIVD के लक्षण हैं तो RT-PCR टेस्ट जरूरी है.
अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है व घर पर ही उपचार शुरू हो गया है।
- Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 14, 2021
पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जाँच करा लें। उन सभी से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की विनती भी है।
13 अप्रैल: 879
NDTV संवाददाता के अनुसार दिल्ली के पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने बीती रात नाईट कर्फ्यू का जायजा लिया. वह अलग-अलग पुलिस पिकेट पर गए. दिल्ली के निजामुद्दीन से होते हुए लाजपत नगर के बाद फिर आगे कई इलाकों में भी गए.