विज्ञापन
4 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 47,905 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 86,83,916 हो गए. वहीं देश में अभी तक 80,66,501 लोग संक्रमण मुक्त भी हो चुके हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 550 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,28,121 हो गई. देश में लगातार दूसरे दिन उपचाराधीन लोगों की संख्या पांच लाख से कम है. आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 4,89,294 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 5.63 प्रतिशत है. उसके अनुसार देश में कुल 80, 66,501 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 92.89 प्रतिशत हो गई है. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.48 प्रतिशत है. भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी. वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख और 29 अक्टूबर को 80 लाख के पार चले गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 11 नवम्बर तक कुल 12,19,62,509 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 11,93,358 नमूनों का परीक्षण अकेले बुधवार को किया गया. 

गुजरात में कोविड-19 के 1,120 नए मामले, छह की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,120 नये मामले सामने आये जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1,84,964 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण के कारण छह और लोगों की मौत हो गयी जिससे मृतकों की संख्या बढ़ कर 3,785 हो गई है.
तमिलनाडु में कोविड-19 के 2,112 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में गुरुवार को कोरोना वायरस के 2,112 नए मामले सामने आए जबकि इस संक्रमण के कारण राज्य में 25 मरीजों की मौत हो गई. सरकारी बुलेटिन के अनुसार, एक दिन में 2,347 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं. आज 2,341 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 7,52,521 पर पहुंच गई.
दिल्ली में कोरोना से 1 दिन में सबसे ज्यादा मौत, 7053 नए मामले सामने आए
NDTV के संवाददाता के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का प्रकोप थमता द‍िख नहीं रहा. गुरुवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण से 104 मरीजों की मौत हो गई जो यहां एक दिन में इस वायरस की वजह से होने वाली मौतों की सबसे बड़ी संख्या है. इससे पहले 16 जून को 93 मरीजों की मौत हुई थी. वहीं पिछले 24 घंटे में संक्रमण 7053 नए मामले सामने आए.
हरियाणा में कोविड-19 के 2,788 नए मामले, 19 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हरियाणा में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,788 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,93,111 हो गयी. इसके अलावा 19 और संक्रमित मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,979 हो गयी.

ब्रिटेन में कोविड-19 से अब तक 50,000 से अधिक लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ब्रिटेन यूरोप का पहला देश है जहां कोविड-19 महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 50,000 का आंकड़ा पार कर चुकी है. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोविड-19 से जान गंवाने वाले हर व्यक्ति के लिए शोक जाहिर किया है. सरकार द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, इस सप्ताह कोविड-19 के 22,950 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा 12,56,725 पहुंच गया है.
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 2267 नए मरीज
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 2267 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि की गई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने गुरुवार को बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोविड-19 के 2267 नए मरीज मिले हैं.
दिल्ली सरकार ने होम आइसोलेशन वाले कोविड पेशेंट के लिए ऐप लॉन्च की
दिल्ली सरकार ने होम आइसोलेशन वाले कोविड पेशेंट के लिए ऐप लॉन्च की. जीवन सेवा ऐप्प के ज़रिए तबियत बिगड़ने पर तुरंत बुलाया जा सकेगा अस्पताल जाने के लिए ई-वेहिकल एम्बुलेंस. ऐप में शेयर करनी होगी अपनी लोकेशन, जिसके बाद मुफ्त एम्बुलेंस कोरोना पीड़ित मरीज़ तक पहुंच जाएगी.
नोएडा में कोविड-19 के 170 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कोविड-19 के संक्रमण की वजह से बृहस्पतिवार को तीसरे दिन भी एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 170 ताजा मामले सामने आए. कोरोना वायरस से जनपद में अब तक 72 लोगों की मौत हो चुकी है.
ओडिशा में कोविड-19 के 986 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में 986 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने से कोविड-19 के कुल मामले बुधवार को बढ़कर 3,05,986 तक पहुंच गए, जबकि संक्रमण के कारण 14 और मौतें होने से तटीय राज्य में मृतकों की संख्या 1,483 तक पहुंच गई.
पुडुचेरी में कोविड-19 के 66 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पुडुचेरी में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 66 नए मामले सामने आए, जिससे कुल मामले बढ़कर 36,179 हो गए, जबकि संक्रमण के कारण दो और मौतें हुईं. कोविड-19 के कारण दो और मौतें होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 607 हो गई.
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 76 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 76 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर बृहस्पतिवार को 15,657 हो गई. नए संक्रमित मरीजों में सुरक्षाबल के पांच जवान शामिल हैं.
जायडस कैडिला ने कोविड-19 के मरीजों पर चिकित्सकीय परीक्षण का दूसरा चरण पूरा किया
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, दवा कंपनी जायडस कैडिला ने गुरुवार को कहा कि उसने कोविड-19 के मरीजों पर चिकित्सकीय परीक्षण का दूसरा चरण बायोलॉजिकल थेरेपी 'पेगीहेप' के साथ सफलतापूर्वक पूरा किया है और अब कंपनी चिकित्सकीय परीक्षण का तीसरा चरण शुरू करेगी.
कोविड-19 : संक्रमण मुक्त हुईं स्मृति ईरानी
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह संक्रमण मुक्त हो गई हैं. ईरानी ने 28 अक्टूबर को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की घोषणा की थी.
तेलंगाना में कोविड-19 के 1,015 नए मरीज
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोविड-19 के 1,015 नए मरीज सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.54 लाख हो गई. वहीं, तीन और मरीजों की मौत के बाद राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,393 हो गई.
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 47,905 नए मामले
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 47,905 नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 86,83,916 हुई. वहीं, 550 और लोगों की मौत के बाद देश में कोविड-19 से मरने वालों की बढ़कर 1,28,121 तक पहुंची. देश में इस समय कोरोना वायरस से संक्रमित 4,89,294 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 80,66,501 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 17 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 17 नए मामले सामने आने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर बृहस्पतिवार को 4,494 हो गए. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि संक्रमित पाए गए 17 लोगों में से नौ ने हाल ही में यात्रा की थी, जबकि अन्य आठ पहले से संक्रमित पाए गए लोगों के सम्पर्क में आने के बाद संक्रमित हुए.
झारखंड में कोविड-19 से तीन और लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, झारखंड में कोविड-19 से तीन और लोगों की मौत दर्ज की गई है। इसके साथ ही राज्य में इस महमारी से मरने वालों का आंकड़ा 913 तक पहुंच गया है. वहीं, 284 और मरीजों में संक्रमण की पुष्टि होने से राज्य में अबतक इस महामारी की चपेट में आने वालों की संख्या बढ़कर 1,05,224 हो गई.
अत्यंत कम तापमान पर ही रखा जा सकता है फाइजर का कोविड-19 टीका

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने बुधवार को बताया कि दवा कंपनी फाइजर द्वारा विकसित संभावित कोविड-19 टीके के भंडारण के लिए शून्य से 70 डिग्री सेल्सियस कम तापमान की आवश्यकता है और यह भारत जैसे विकासशील देशों, खास तौर से कस्बों और ग्रामीण इलाकों में टीके की आपूर्ति के लिए बड़ी चुनौती है.
कैराना के विधायक के खिलाफ कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने को लेकर प्राथमिकी
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन के खिलाफ कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बनाए गए नियमों का उल्लंघन करते हुए जनसभा आयोजित करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
दिल्ली में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 8,593 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, दिल्ली में बुधवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा 8,593 नए मामलों की पुष्टि हुई तथा 85 और रोगियों ने दम तोड़ दिया. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या अब 7,228 हो गई है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: