Coronavirus India Updates: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 47,905 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 86,83,916 हो गए. वहीं देश में अभी तक 80,66,501 लोग संक्रमण मुक्त भी हो चुके हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 550 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,28,121 हो गई. देश में लगातार दूसरे दिन उपचाराधीन लोगों की संख्या पांच लाख से कम है. आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 4,89,294 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 5.63 प्रतिशत है. उसके अनुसार देश में कुल 80, 66,501 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 92.89 प्रतिशत हो गई है. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.48 प्रतिशत है. भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी. वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख और 29 अक्टूबर को 80 लाख के पार चले गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 11 नवम्बर तक कुल 12,19,62,509 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 11,93,358 नमूनों का परीक्षण अकेले बुधवार को किया गया.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,120 नये मामले सामने आये जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1,84,964 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण के कारण छह और लोगों की मौत हो गयी जिससे मृतकों की संख्या बढ़ कर 3,785 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में गुरुवार को कोरोना वायरस के 2,112 नए मामले सामने आए जबकि इस संक्रमण के कारण राज्य में 25 मरीजों की मौत हो गई. सरकारी बुलेटिन के अनुसार, एक दिन में 2,347 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं. आज 2,341 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 7,52,521 पर पहुंच गई.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का प्रकोप थमता दिख नहीं रहा. गुरुवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण से 104 मरीजों की मौत हो गई जो यहां एक दिन में इस वायरस की वजह से होने वाली मौतों की सबसे बड़ी संख्या है. इससे पहले 16 जून को 93 मरीजों की मौत हुई थी. वहीं पिछले 24 घंटे में संक्रमण 7053 नए मामले सामने आए.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हरियाणा में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,788 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,93,111 हो गयी. इसके अलावा 19 और संक्रमित मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,979 हो गयी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ब्रिटेन यूरोप का पहला देश है जहां कोविड-19 महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 50,000 का आंकड़ा पार कर चुकी है. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोविड-19 से जान गंवाने वाले हर व्यक्ति के लिए शोक जाहिर किया है. सरकार द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, इस सप्ताह कोविड-19 के 22,950 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा 12,56,725 पहुंच गया है.
दिल्ली सरकार ने होम आइसोलेशन वाले कोविड पेशेंट के लिए ऐप लॉन्च की. जीवन सेवा ऐप्प के ज़रिए तबियत बिगड़ने पर तुरंत बुलाया जा सकेगा अस्पताल जाने के लिए ई-वेहिकल एम्बुलेंस. ऐप में शेयर करनी होगी अपनी लोकेशन, जिसके बाद मुफ्त एम्बुलेंस कोरोना पीड़ित मरीज़ तक पहुंच जाएगी.