विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates : भारत में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 83,883 नए मामले सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 38 लाख को पार कर गई. वहीं, अभी तक 29,70,492 मरीजों के ठीक होने से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 77 प्रतिशत के पार पहुंच गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 38,53,406 हो गए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे मे 1,043 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 67,376 हो गई. उसने बताया कि कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 77.09 प्रतिशत हो गई है और मृत्यु दर गिरकर 1.75 प्रतिशत हो गई. आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 8,15,538 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 21.16 प्रतिशत है. देश में सात अगस्त को कोविड-19 के मामले 20 लाख के पार चले गए थे, जबकि 23 अगस्त को 30 लाख का आंकड़ा पार किया था. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार के अनुसार देश में दो सितम्बर तक कुल 4,55,09,380 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 11,72,179 नमूनों की जांच बुधवार को ही की गई.

Coronavirus Updates in Hindi:

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 18,105 नए मरीज मिले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में गुरुवार को एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 18,105 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,43,844 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि 391 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 25,586 हो गई.
बंगाल में कोविड-19 से ठीक होने वालों की दर 84.02 प्रतिशत हुई, मृतक संख्या 3,394 हुई
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में गुरुवार को एक ही दिन में 3,335 मरीजों के संक्रमणमुक्त होने के साथ ही कोविड-19 से ठीक होने वाले मरीजों की दर सुधरकर 84.02 प्रतिशत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,984 कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1,71,681 हो गई.
नगालैंड में कोविड-19 के 49 नये मरीज सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, नगालैंड में गुरुवार को कोविड-19 के 49 नये मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 4,066 पहुंच गई. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एस पांगन्यू फोम ने यह जानकारी दी.
दिल्ली में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल, पिछले 24 घंटे में कोरोना 2737 नए मरीज मिले
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से ब‍ढ़ता हुआ नजर आ रहा है. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के 2737 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,82,306 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में यहां 19 मरीजों की मौत भी हुई और कुल मौत का आंकड़ा बढ़कर 4500 हो गया.

त्रिपुरा में कोरोना वायरस के एक दिन में 590 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, त्रिपुरा में गुरुवार को एक दिन में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 590 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में इस महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 13,312 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस अवधि में कोविड-19 के आठ मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर अबतक त्रिपुरा में 126 लोगों की जान संक्रमण की वजह से जा चुकी है.
भारत दुनिया में दूसरा सबसे ज़्यादा कुल टेस्ट करने वाला देश बन गया है : स्वास्थ्य मंत्रालय
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोना के हालात को लेकर गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा, भारत दुनिया में दूसरा सबसे ज़्यादा कुल टेस्ट करने वाला देश बन गया है. बुधवार को एक दिन में सबसे ज़्यादा 68,584 लोग ठीक हुए. वहीं पिछले 24 घंटे में 11.72 लाख टेस्ट हुए. रिकवर केस एक्टिव से साढ़े तीन गुना से ज़्यादा हैं. महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश, इन 5 राज्यों में एक्टिव केस कम भी हुए अगर वीकली बेसिस पर देखें तो.
पुडुचेरी में संक्रमण के 431 नए मामले
न्यूज एजेंसी  भाषा के मुताबिक, पुडुचेरी में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 431 नए मामले सामने आए. संघ शासित प्रदेश में अब संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 15,581 हो गई है.

अरुणाचल प्रदेश में 148 नए मामले
न्यूज एजेंसी  भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 148 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सुरक्षा बल के 47 जवान शामिल हैं। वहीं नए संक्रमितों में दो स्वास्थ्यकर्मी भी हैं.
नोएडा में कोरोना वायरस के 140 मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी  भाषा के मुताबिक,  गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस संक्रमण के 140 मामले सामने आए, जबकि एक मरीज की मौत हो गई. जिला निगरानी अधिकारी नीरज त्यागी ने बृहस्पतिवार को बताया कि बीते 24 घंटे में कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे जिले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 46 हो गई.
अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में 26 नए मामले
न्यूज एजेंसी  भाषा के मुताबिक, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के 26 नए मामले सामने आए जिसके बाद बृहस्पतिवार को यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,186 हो गई. वहीं, एक और व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 47 हो गई.
कोविड-19 का पता लगाने के लिए अब तक कुल 4,55,09,380 जांच हुई
न्यूज एजेंसी  भाषा के मुताबिक, कोविड-19 का पता लगाने के लिए देश में अब तक कुल 4,55,09,380 जांचें की गई जिसमें बुधवार को एक दिन में रिकॉर्ड 11,72,179 परीक्षण किए गए. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
तेलंगाना में संक्रमण के 2,817 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,817 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में बृहस्पतिवार को संक्रमितों की कुल संख्या 1,33,406 हो गई. वहीं, 10 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 856 हो गई.
बीसीसीआई दल का सदस्य कोविड-19 से संक्रमित : आईपीएल सूत्र
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तैयारियों की देखरेख के लिये यहां आ रखे भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से जुड़े एक सदस्य को कोविड-19 के परीक्षण में पॉजीटिव पाया गया है.
ओडिशा में कोविड-19 के 3,631 नए मामले
ओडिशा में कोविड-19 के 3,631 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,13,411 हो गए. वहीं, आठ और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 522 हुई.
देश में एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड 83,883 नए मामले
देश में एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड 83,883 नए मामले सामने आए तथा कुल संक्रमितों की संख्या 38,53,406 हुई। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 67,376 पर पहुंची. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 8,15,538 लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि अब तक 29,70,492 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
राजद विधायक को रांची में 14 दिन के प्रथक-वास में भेजा गया
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, बिहार के बाराचट्टी से राजद विधायक समता देवी को उनकी एक सहयोगी और दो अंगरक्षकों के साथ रांची प्रशासन ने बुधवार को तब पृथक-वास में भेज दिया. वह रांची में राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए पहुंचीं.
झारखंड में कोरोना से 10 और मौतें, 1029 नये मरीज
झारखंड में बुधवार को कोरोना वायरस के 1029 नए मामले आए तथा 10 मरीजों की मौत हुई.
हरियाणा में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 1,792 नए मामले, 15 और लोगों की मौत
हरियाणा में कोविड-19 से बुधवार को 15 और लोगों की मौत हो गई तथा एक दिन में सर्वाधिक 1,792 नए मामले सामने आए.

पंजाब में कोविड-19 से सर्वाधिक 106 और लोगों की मौत, संक्रमण के 1,514 नए मामले सामने आए
पंजाब में बुधवार को एक दिन में कोविड-19 से रिकॉर्ड 106 लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में इस महामारी के चलते जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1,618 हो गई है.
हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 161 नए मामले सामने आए
हिमाचल प्रदेश में बुधवार को 161 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ ही कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 6,417 हो गई है जबकि एक और मरीज की मौत हो जाने से राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 42 हो गई.

छत्तीसगढ़ में संक्रमण के 1916 नए मामले
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे अधिक 1916 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35,303 हो गई है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: