विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का सिलसिला जारी है, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कुल संक्रमितों की संख्या 54 लाख के चिंताजनक आंकड़े को पार कर चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आकंड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में (रविवार सुबह 8 बजे से लेकर सोमवार सुबह 8 बजे तक) 86961 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 54,87,580 हो गई है. वहीं इस दौरान 1130 लोगों की मौत हुई है और 93,356 मरीज ठीक हुए हैं. राहत की बात ये है कि यह लगातार तीसरा दिन है जब नए संक्रमण से ज़्यादा संख्या ठीक होने वालों की संख्या है. 

Coronavirus India Updates
 

महाराष्ट्र में कोरोना के 5,738 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 15,738 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 12,24,380 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
बिहार में कोविड-19 के 1314 नए मामले, छह मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में सोमवार को कोविड-19 के 1314 नए मामले आए तथा छह और मरीजों की मौत हो गयी. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से भागलपुर एवं पटना में दोदो, बांका एवं वैशाली जिले में एकएक व्यक्ति की मौत हो गयी. प्रदेश में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढकर 870 हो गयी है.
गुजरात में कोविड-19 के 1,430 नए मामले, 17 और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में कोविड-19 के 1,430 नए मामले आने के साथ संक्रमितों की संख्या सोमवार को 1,24,767 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान 17 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 3,339 हो चुकी है.
कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 7339 नये मामले सामने आये, 9925 मरीज ठीक हुये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,339 नये मामले सामने आये जबकि प्रदेश में इस घातक वायरस के कारण 122 लोगों की मौत हो गयी. दूसरी ओर राज्य में 9925 मरीज ठीक हुये हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी.

दिल्ली में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 5 हज़ार के पार
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 5 हजार के पार हो गया है. पिछले 24 घंटे में यहां 32 मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 5014 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में 2548 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2,49,259 हो गया. पिछले 24 घंटे में 3672 लोग ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 2,13,304 लोग ठीक हो चुके हैं.
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 4703 नए मामले, 88 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 4703 नए मामले आए तथा 88 और मरीजों की मौत हो गयी. राज्य में संक्रमण के नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 3,58,893 हो चुकी है. अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि कोविड-19 के 4,703 नये मामले सामने आये हैं जबकि अब तक 5,135 रोगियों की मौत हो चुकी है.
झारखंड में कोविड-19 के 1492 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में सोमवार को कोविड-19 के 1492 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 71,352 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में एक और मरीज की मौत हो गयी. इस तरह, राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 618 हो गयी है. पिछले 24 घंटों में 1492 नये मामलों की पुष्टि हुई.
मिजोरम में अब निजी अस्पताल और प्रयोगशालाएं भी कर सकेंगी कोरोना वायरस जांच
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मिजोरम सरकार ने निजी अस्पतालों और प्रयोगशालाओं को कोविड-19 की जांच के लिए नमूने लेने की अनुमति दे दी है. सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट के एक विधायक ने सोमवार को यह जानकारी दी. अब तक केवल सरकारी निर्दिष्ट अस्पतालों को ही कोरोना वायरस जांच करने की अनुमति प्राप्त थी.
सितंबर में 18 लाख से ज्यादा नए मामले 

अकेले सितंबर महीने में अब तक 18,66,335 नए संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. 15,39,272 मरीज़ ठीक हो चुके हैं.  जबकि 23,413 मरीजों की मौत हो चुकी है। 2 सितंबर से अब तक लगातार रोजाना 1000 से ज्यादा की मौत हो रही है 
ठीक होने वाले मरीज 

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज- 93,356
अब तक कुल ठीक हुए मरीज- 43,96,399

86,961 नए मामले

पिछले 24 घंटे में नए मामले-86,961
अब तक कुल मामले- 54,87,580

लगातार तीसरे दिन नए संक्रमण से ज़्यादा संख्या ठीक होने वालों की संख्या

रिकवरी रेट- 80.11%
एक्टिव मरीज़- 18.28%
डेथ रेट- 1.6%
पॉजिटिविटी रेट- 11.88%

Covid-19 पिछले 24 घंटों में

 बीते 24 घंटों में 86961 नए मामले सामने आए, 93,356 मरीज ठीक हुए और 1130 मौत हुई 

कोरोना संक्रमितों की संख्या 54 लाख के पार 

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का सिलसिला जारी है, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कुल संक्रमितों की संख्या 54 लाख के चिंताजनक आंकड़े को पार कर चुकी है.
दिल्ली में पांच दिन बाद चार हजार से कम दैनिक मामले
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3812 नये मामले सामने आये जबकि 37 और मरीजों की मौत हो गयी जिससे मरने वालों का आंकड़ा 4982 पर पहुंच गया.
पश्चिम बंगाल में कोविड—19 से 61 लोगों की मौत, 3177 नये मामले सामने आये
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण से 61 और मरीजों की मौत के साथ ही प्रदेश में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 4359 हो गयी है. 
बिहार में कोविड-19 के 1,555 नये मामले; एक दिन में रिकॉर्ड 1.76 लाख जांच हुईं
बिहार में कोरोना वायरस के 1,555 नए मामलों का पता चलने के बाद संक्रमण के कुल मामले 1,68,541 हो गये, जबकि राज्य में एक दिन में रिकॉर्ड 1.76 लाख नमूनों की जांच हुई. 
भारत में कोरोना वायरस के स्ट्रेन में नहीं आया है कोई बड़ा बदलाव : हर्षवर्द्धन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन ने रविवार को कहा कि भारत में कारोना वायरस के 'स्ट्रेन' में कोई बड़ा या महत्वपूर्ण बदलाव नहीं पाया गया है.

कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 8,000 के पार
कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण से 101 और मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या रविवार को 8,000 के आंकड़े को पार कर गई. साथ ही, संक्रमण के 8,191 नये मामले भी सामने आये. 



 






Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: