Coronavirus India Updates : भारत में एक दिन में कोविड-19 के 83,809 नये मामले सामने आने के बाद मंगलवार को संक्रमितों की संख्या 49 लाख के पार पहुंच गई . केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. इसके अनुसार 38.59 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं, जिससे स्वस्थ होने की दर सोमवार को 78.28 प्रतिशत हो गई. मंत्रालय द्वारा प्रदत्त आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 49,30,236 हो गई है जबकि पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 1,054 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 80,776 हो गई है. मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.64 प्रतिशत है. आंकड़े के अनुसार देश में अभी 9,90,061 मरीजों का इलाज चल रहा है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक अब तक कुल 5.83 करोड़ नमूनों की जांच हुई है जिनमें से 10.73 लाख नमूनों की जांच सोमवार को की गई.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के पास कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने वाले और जान गंवाने वाले हेल्थ केयर स्टाफ (Data of Healthcare Staff) जैसे डॉक्टर, नर्स और आशा वर्कर आदि का डेटा नहीं है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, भारत में मंगलवार की रात कोविड-19 संक्रमण के कुल मामले 50 लाख के पार पहुंच गए. 40 लाख की संख्या पार करने के महज 11 दिन बाद भारत में संक्रमितों की कुल संख्या 50 लाख के पार पहुंच गई है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 39,26,096 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 14 और लोगो की मौत होने से राज्य में मरने वालों की संख्या मंगलवार को रात तक बढ़कर 1,264 हो गयी. वहीं, इस अवधि में राज्य में कोविड-19 के 1,760 नये मरीज सामने आए हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,323 नए मामले आने के साथ ही राज्य अभी तक कुल 93,053 लोगरें के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 29 और लोगों की मौत हुई है. राज्य में महामारी से अभी तक 1,820 लोगों की मृत्यु हुई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में पांच और लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर मंगलवार को 836 हो गयी. राज्य में सोमवार शाम चार बजे से मंगलवार शाम चार बजे तक संक्रमण के 1575 नए मामले सामने आए हैं.
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा कि वह जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, फिलहाल दिल्ली में घर पर पृथकवास में हैं.
I had undergone Covid test RT-PCR and have tested positive for Covid19.
- Pema Khandu པདྨ་མཁའ་འགྲོ་། (@PemaKhanduBJP) September 15, 2020
I am asymptomatic and feeling healthy. However as per SOP and safety of others, I am self isolating myself and request everyone who came in contact with me to adhere to the SOP.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के बीच सरकार ने मंगलवार को कहा कि भारत ने उन देशों के अनुभव से सीखा है जहां बहुत अधिक मौतें हुईं और देश एक 'बहुत प्रभावी' लॉकडाउन से कोरोना वायरस संक्रमण से अधिक मौतों का सामना करने से बच गया जिसका सामना उन देशों को करना पड़ा.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले 2 लाख 25 हजार के पार हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के 4263 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,25,796 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में यहां 36 और लोगों की मौत हो गई और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4806 हो गया.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 113 और लोगों की मौत हो गई. यह संक्रमण से राज्य में एक दिन में सर्वाधिक मौतें हैं. स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्य में संक्रमण से 113 लोगों की मौत होने के साथ ही महामारी से अभी तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 4604 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 150 मरीज सामने आए, जिससे यहां कुल संक्रमितों की संख्या 10,482 हो गई है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. जिला निगरानी अधिकारी नीरज त्यागी ने बताया कि मंगलवार को 150 लोगों के कोविड-19 वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, लद्दाख में कोविड-19 से एक और मरीज की मौत हो गई जिसके बाद संघ शासित प्रदेश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 41 हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 74 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 3,419 हो गई है.