विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates : भारत में एक दिन में कोविड-19 के 83,809 नये मामले सामने आने के बाद मंगलवार को संक्रमितों की संख्या 49 लाख के पार पहुंच गई . केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. इसके अनुसार 38.59 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं, जिससे स्वस्थ होने की दर सोमवार को 78.28 प्रतिशत हो गई. मंत्रालय द्वारा प्रदत्त आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 49,30,236 हो गई है जबकि पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 1,054 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 80,776 हो गई है. मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.64 प्रतिशत है. आंकड़े के अनुसार देश में अभी 9,90,061 मरीजों का इलाज चल रहा है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक अब तक कुल 5.83 करोड़ नमूनों की जांच हुई है जिनमें से 10.73 लाख नमूनों की जांच सोमवार को की गई. 

सरकार के पास कोरोना से संक्रमित होने और जान गंवाने वाले हेल्थ केयर स्टाफ का नहीं है डाटा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के पास कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने वाले और जान गंवाने वाले हेल्थ केयर स्टाफ (Data of Healthcare Staff) जैसे डॉक्टर, नर्स और आशा वर्कर आदि का डेटा नहीं है.
भारत में कोविड-19 के मामले 50 लाख के पार
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, भारत में मंगलवार की रात कोविड-19 संक्रमण के कुल मामले 50 लाख के पार पहुंच गए. 40 लाख की संख्या पार करने के महज 11 दिन बाद भारत में संक्रमितों की कुल संख्या 50 लाख के पार पहुंच गई है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 39,26,096 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,760 नये मामले सामने आए, 14 और की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 14 और लोगो की मौत होने से राज्य में मरने वालों की संख्या मंगलवार को रात तक बढ़कर 1,264 हो गयी. वहीं, इस अवधि में राज्य में कोविड-19 के 1,760 नये मरीज सामने आए हैं.
मध्य प्रदेश में कोविड-19 के 2323 नए मामले, 29 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,323 नए मामले आने के साथ ही राज्य अभी तक कुल 93,053 लोगरें के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 29 और लोगों की मौत हुई है. राज्य में महामारी से अभी तक 1,820 लोगों की मृत्यु हुई है.

बिहार में कोरोना संक्रमण से पांच और लोगों की मौत, 1575 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में पांच और लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर मंगलवार को 836 हो गयी. राज्य में सोमवार शाम चार बजे से मंगलवार शाम चार बजे तक संक्रमण के 1575 नए मामले सामने आए हैं.
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू कोरोना पॉजिटिव
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा कि वह जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, फिलहाल दिल्ली में घर पर पृथकवास में हैं.

कोविड-19 के अब तक 38.5 लाख से अधिक मरीज ठीक हुए: सरकार
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के बीच सरकार ने मंगलवार को कहा कि भारत ने उन देशों के अनुभव से सीखा है जहां बहुत अधिक मौतें हुईं और देश एक 'बहुत प्रभावी' लॉकडाउन से कोरोना वायरस संक्रमण से अधिक मौतों का सामना करने से बच गया जिसका सामना उन देशों को करना पड़ा.
दिल्ली में कोरोना के मामले 2.25 लाख के पार
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले 2 लाख 25 हजार के पार हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के 4263 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,25,796 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में यहां 36 और लोगों की मौत हो गई और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4806 हो गया.
यूपी में कोविड-19 से 113 लोगों की मौत, एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 113 और लोगों की मौत हो गई. यह संक्रमण से राज्य में एक दिन में सर्वाधिक मौतें हैं. स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्य में संक्रमण से 113 लोगों की मौत होने के साथ ही महामारी से अभी तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 4604 हो गई है.
नोएडा में कोरोना के 150 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 150 मरीज सामने आए, जिससे यहां कुल संक्रमितों की संख्या 10,482 हो गई है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. जिला निगरानी अधिकारी नीरज त्यागी ने बताया कि मंगलवार को 150 लोगों के कोविड-19 वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
लद्दाख में कोविड-19 के 74 नए मरीज मिले, मृतक संख्या 41 हुई
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, लद्दाख में कोविड-19 से एक और मरीज की मौत हो गई जिसके बाद संघ शासित प्रदेश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 41 हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 74 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 3,419 हो गई है.
तेलंगाना में कोविड-19 के 2,058 नए मामले, 10 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,058 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1.60 लाख से अधिक हो गयी है. राज्य सरकार द्वारा जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी मिली.
मायावती ने अस्पतालों में आक्सीजन की कमी पर चिंता जतायी
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को कोरोना माहमारी के बीच अस्पतालों में आक्सीजन की कमी का मुद्दा उठाते हुए केंद्र से तुरंत प्रभावी कदम उठाने की मांग की. बसपा नेता ने एक ट्वीट में कहा कि 'देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच इस महामारी के विरूद्ध जारी संघर्ष में पीपीई किट के बाद अब खासकर यूपी, बिहार व महाराष्ट्र आदि के अस्पतालों में आक्सीजन के कमी अति-चिन्ता की बात है. ऐसे में केंद्र तुरंत प्रभावी कदम उठाये ताकि कोरोना से होने वाली बढ़ती मौतों को रोका जा सके.'
राजस्थान में संक्रमण के 799 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 799 नये मामले सामने आने से राज्य में मंगलवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,04,937 हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार सुबह साढे दस बजे तक बीते 12 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से सात और मौत हुईं, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1257 हो गयी है.

अरुणाचल प्रदेश में संक्रमण के 176 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 176 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 6,298 हो गई. नए मरीजों में नौ सुरक्षाकर्मी शामिल हैं. राज्य निगरानी अधिकारी डॉक्टर एल जाम्पा ने बताया कि इस पूर्वोत्तर राज्य में 50 वर्षीय एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हो गई.
ओडिशा में कोविड-19 के 3,645 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में कोविड-19 के 3,645 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,58,650 हुई, आठ और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 645 हुई.

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, संक्रमण से मौतों की संख्या के लिहाज से दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद भारत तीसरे नंबर पर है. देश में पिछले 24 घंटे में 1,054 लोगों की मौत हुई, जिनमें से सबसे ज्यादा 363 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई. कर्नाटक में 119, पंजाब में 68, उत्तर प्रदेश में 62, आंध्र प्रदेश में 60, पश्चिम बंगाल में 58, तमिलनाडु में 53, मध्य प्रदेश में 29, दिल्ली में 26, हरियाणा में 25, छत्तीसगढ़ में 18, गुजरात और जम्मू में 17-17, केरल और उत्तराखंड में 15-15 और राजस्थान और गोवा में 14-14 लोगों की मौत हुई.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक अब तक कुल 5.83 करोड़ नमूनों की जांच हुई है जिनमें से 10.73 लाख नमूनों की जांच सोमवार को की गई। 

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  देश में कोविड-19 के मामलों ने सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार किया था, जबकि 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख के पार पहुंचे. जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय द्वारा दुनिया भर के देशों के कोविड-9 आंकड़ों के विश्लेषण के अनुसार संक्रमण से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या के मामले में भारत पहले पायदान पर है. ब्राजील दूसरे और अमेरिका तीसरे नंबर पर है.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, विश्व बैडमिंटन महासंघ ने कोरोना वायरस महामारी के कारण कई टीमों के नाम वापिस लेने के बीच डेनमार्क में होने वाला थॉमस और उबेर कप स्थगित कर दिया.


भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 83,809 नए मामले सामने आने से संक्रमण के मामले बढ़कर 49,30,236 हुए. संक्रमण से 1054 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 80,776 हुई.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com