Coronavirus India Updates : भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज तेजी से COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 47,54,356 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 94,372 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान देश में 1114 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. 37,02,595 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक 78,586 लोगों की जान गई है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 77.87 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 8.80 प्रतिशत है. 12 सितंबर को 10,71,702 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 5,62,60,928 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. देश के लगभग सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में कोविड-19 के 5693 नए मामले आने से रविवार को संक्रमितों की संख्या पांच लाख से ज्यादा हो गयी. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि 74 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 8381 हो गयी है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 5.02 लाख हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में रविवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,536 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5.67 लाख के नजदीक पहुंच गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में कोविड-19 के 22,543 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 10,60,308 पहुंची, इस महामारी से 416 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 29,531 हुई: स्वास्थ्य अधिकारी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में कोविड-19 के 1,326 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 1,13,662 पहुंची, इस महामारी से 15 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 3,213 हुई: स्वास्थ्य विभाग.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मिजोरम में भाजपा के एकमात्र विधायक बुद्धा धन चकमा कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि वह उन 35 लोगों में शामिल हैं जो पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. चकमा (47) मिजोरम में एकमात्र विधायक हैं जो कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,216 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 1,57,096 हो गयी है, वहीं संक्रमण से एक दिन में 11 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 961 हो गयी है. राज्य सरकार ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि नागपुर में मास्क नहीं पहनने पर सोमवार से 200 रुपये के बजाय 500 रुपये जुर्माना लगेगा. देशमुख ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कोविड-19 का टीका विकसित होने तक लोगों को सभी तरह की सावधानियां बरती चाहिए और सामाजिक दूरी के नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 80 और लोगों की मौत हो गई तथा 6239 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 80 और लोगों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 6239 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि 5958 मरीज पूरी तरह ठीक हो गये.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4235 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2,18,304 हो गया. वहीं 29 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 4744 हो गई. अच्छी बात यह भी है कि पिछले 24 घंटे में 3403 ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर 1,84,748 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मिजोरम में रविवार को कोविड-19 के 35 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,414 हो गयी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नए रोगियों में दो साल की एक बच्ची भी है. इसके अलावा पंजाब और असम से राज्य में आए दो ट्रक चालक भी रोगियों में शामिल हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से आठ और लोगों की मौत होने के साथ ही संक्रमण से अभी तक कुल 544 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, एक दिन में 1420 नए मामले आने के साथ ही अभी तक कुल 60,460 लोगों के संक्रमि होने की पुष्टि हुई है.
A total of 5,62,60,928 samples tested up to 12th September. Of these, 10,71,702 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/gbA0Yuhsbh
- ANI (@ANI) September 13, 2020
Union Health Ministry issues 'post COVID-19 management protocol'; use of Chyawanprash, Yogasana, Pranayama and walks among suggestions. pic.twitter.com/aNLzi6P3hw
- ANI (@ANI) September 13, 2020