
Coronavirus India Shutdown: मध्यप्रदेश में गुरुवार को कोरोना संक्रमित दूसरे मरीज की मौत हो गई. उसका इलाज एमआरटीबी अस्पताल में चल रहा था. उसकी उम्र 65 साल थी. राज्य में अबतक 26 लोग कोरोना से संक्रमित हैं, लेकिन इस बीमारी से लड़ने के लिये कुछ ऐसे हीरो भी हैं जो किसी बात की परवाह नहीं कर रहे हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश लॉकडाउन है. ऐसे में शहर में सैनिटाइजेशन की जिम्मेदारी संभाल रहे अशरफ अली की 67 वर्षीय मां नूरजहां का बुधवार सुबह निधन हो गया. दोपहर में उन्हें सुपुर्दे खाक करने के दो घंटे बाद ही शाम को वे अपने काम पर लौट आए. संक्रमण रोकने के लिए अशरफ अली चौबीसों घंटे डटे हैं. बुधवार शाम को अफसरों को पता लगा तो उनसे घर लौट जाने को कहा लेकिन अशरफ ने इनकार कर दिया. अशरफ ने कहा, 'मेरी मां दुनिया से जा चुकीं, उनके जाने के बाद देश है, उसे बचाने के लिये काम करना जरूरी समझा. सुबह 8.05 मिनट पर मुझे खबर लगी, मैं दो बजे पहुंचा. मैं रास्ते में ही था तब खबर आई घर में सब चिल्लाए भी लेकिन काम तो काम है. वो मां थीं, आज देश है उनको देखना मेरी जिम्मेदारी बनती है.'
@narendramodi @PMOIndia ये अशरफ हैं, भोपाल नगरनिगम में सैनिटाइजेशन इंचार्ज, मां का इंतकाल हुआ, सुपुर्द-ए-खाक कर काम पर लौट आए, बोले देश ज़िंदा है उसको #CoronaVillains से बचाना है @ChouhanShivraj @OfficeofSSC @digvijaya_28 @kamq @ndtvindia #CoronavirusOutbreak #COVID2019 pic.twitter.com/LxphVMdsQM
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) March 27, 2020
सड़क हादसे में हाथ की हड्डी टूटी, कॉलरबोन में तकलीफ है, बावजूद एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम से जुड़े इरफान भी काम पर लौट आए. ऐसे कर्मचारियों के लिये भोपाल नगर निगम के कमिश्नर बी विजय दत्ता कहते हैं, 'इस मुश्किल दौर में नये हीरो बने हैं... अशरफ जी की मां का निधन हुआ लेकिन उन्होंने कर्तव्य को प्राथमिकता दी हम कोशिश करते हैं उनसे प्रेरणा लें.'
भोपाल नगर-निगम की 10-12 गाड़ियां दो अलग-अलग शिफ्ट में हर रोज 5000-7000 घरों को सैनिटाइज कर रहे हैं, 2000 सफाईकर्मी सुबह सुबह 6 बजे से ही मास्क, ग्लव्ज पहनकर सड़कों पर उतर जाते हैं. कोरोना से लड़ने हम घरों में बंद हैं, लेकिन जरा सोचिये हमारे आसपास कई ऐसे हैं जो सड़क पर हैं, क्योंकि वो रुक गये तो तकलीफ बढ़ जाएगी. ये वक्त है ऐसे लोगों को कहना का... शुक्रिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं