Coronavirus LIVE Updates: तमाम कोशिशों को बावजूद देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं, जिसकी वजह से सरकार की चिंता को बढ़ा दिया है. सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों में करीब 20 हजार नए मामले सामने आए हैं. यह लगातार दूसरा दिन है जब कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हजार के करीब रही है. आंकड़ों के अनुसार देश में 24 घंटों के भीतर 19459 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद अब तक कुल मामलों की संख्या बढ़कर 548,318 पर पहुंच गई है. वहीं इस खतरनाक वायरस से 3,21,723 लोग ठीक हो चुके हैं. 24 घंटों में 380 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 16475 पर पहुंच गई है. रिकवरी रेट में भी मामूल बढ़त देखने को मिली है जोकि बढ़कर 58.67 फीसदी पर पहुंच गया है.
Coronavirus LIVE Updates in Hindi:
NDTV के संवाददाता के अनुसार, देश की राजधानी में सोमवार को कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई. रात को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में यहां संक्रमण के 2084 मामले सामने आए जबकि 23 जून को करीब 4 हज़ार नए मामले सामने आए थे. दिल्ली में अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा 85,161 हो गया है.
सरकार ने अनलॉक के दूसरे चरण यानी अनलॉक2 (Unlock2) के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं. नए दिशानिर्देशों में कंटेमेंट जोनों के बाहर और ज्यादा गतिविधियों को खोलने की इजाजत दी गई है. नए दिशानिर्देश 1 जुलाई 2020 से प्रभावी होंगे. अर्थव्यवस्था को चरणबद्ध तरीके से खोलने की प्रक्रिया इसमें आगे बढ़ाया गया है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, लद्दाख में सोमवार को 30 और मरीजों को कोरोना वायरस से संक्रमण से मुक्त होन के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इसी के साथ केन्द्र शासित क्षेत्र में इलाजरत मरीजों की संख्या घटकर 347 रह गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर में तैनात उप-जिलाधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं. उनके पति गाजियाबाद में अपर जिलाधिकारी के पद पर तैनात हैं. वह भी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं.
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में इसके बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन को 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान राज्य में जरूरी दुकानें खुली रहेंगी.