Coronavirus Updates: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से पांच और मौत, 524 नये मामले

Coronavirus Updates: वैश्विक महामारी से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में भारत रविवार को रूस को पीछे छोड़ तीसरे स्थान पर पहुंच गया. इस सूची में अमेरिका पहले और ब्राजील दूसरे स्थान पर है.

Coronavirus Updates: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से पांच और मौत, 524 नये मामले

प्रतीकात्मक फोटो.

Coronavirus Updates: देश में कोविड-19 के 24,248 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले सोमवार को सात लाख के पास पहुंच गए. वहीं 425 और संक्रमित लोगों की मौत के बाद देश में इससे मरने वालों की संख्या 19,693 हो गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार आज लगातार चौथा दिन है जब देश में कोरोना संक्रमण के 20,000 से अधिक मामले सामने आए हैं. वैश्विक महामारी से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में भारत रविवार को रूस को पीछे छोड़ तीसरे स्थान पर पहुंच गया. इस सूची में अमेरिका पहले और ब्राजील दूसरे स्थान पर है. मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह अद्यतन आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के एक दिन में 24,248 नए मामले सामने आने के बाद भारत में संक्रमण के मामले बढ़कर 6,97,413 हो गए. आंकड़ों के अनुसार देश में अभी तक कोविड-19 के 4,24,432 मरीज ठीक हो चुके हैं और एक मरीज देश ये बाहर चला गया है. वहीं देश में 2,53,287 लोगों का इलाज जारी है. मंत्रालय ने कहा, ‘अभी मरीजों के ठीक होने की दर 60.85 प्रतिशत है.' कुल पुष्ट मामलों में भारत में संक्रमित पाए गए विदेशी नागरिक भी शामिल है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार पांच जुलाई तक कुल 99,69,66 लोगों की कोविड-19 की जांच की गई है, जिनमें से 1,80,596 लोगों की जांच रविवार को ही की गई.

India Coronavirus (Covid-19) Updates in Hindi :-

Jul 06, 2020 23:57 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से पांच और मौत, 524 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से सोमवार को पांच और लोगों की मौत हो जाने के बाद राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 461 हो गई है. इसके साथ ही राज्य में 524 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 20,688 हो गयी है, जिनमें से 3,949 रोगी उपचाराधीन हैं.
Jul 06, 2020 21:22 (IST)
अहमदाबाद में कोरोना वायरस के 183 नये मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात के अहमदाबाद में कोरोना वायरस के 183 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या सोमवार को 22,075 पहुंच गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
Jul 06, 2020 20:01 (IST)
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 5368 नए मामले आए सामने
महाराष्ट्र में इसके संक्रमितों का आकंड़ा बढ़कर 211,987 हो गया है और अब तक 9026 लोगों की जान जा चुकी है. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 5368 नए मामले सामने आए और इस दौरान 204 लोगों की जान चली गई. सिर्फ मुंबई की बात करें तो वहां 85 हजार 724 मामले हैं.
Jul 06, 2020 19:38 (IST)
दिल्ली में कोरोना के कुल मामले एक लाख के पार
दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख पार कर गया है. दिल्ली सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश की राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1379 नए मामले सामने आए और इस दौरान 48 लोगों की जान चली गई.
Jul 06, 2020 18:34 (IST)
कर्नाटक में कांग्रेस का विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में कांग्रेस के एक विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूत्रों ने बताया कि पेशे से डॉक्टर एवं तुमकुरु जिले के कुनीगल विधानसभा सीट से विधायक एचडी रंगनाथ को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Jul 06, 2020 18:33 (IST)
कोरोनावायरस से संक्रमित हुए पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री
पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. जफर मिर्जा ने सोमवार को कहा कि वह कोरोनावायरस से संक्रमित हैं. स्वास्थ्य मामलों पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक मिर्जा ने कहा कि उन्हें हल्के लक्षण महसूस हो रहे हैं और वह सभी एहतियात बरत रहे हैं. मिर्जा ने ट्वीट किया, 'मेरे कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. चिकित्सकीय परामर्श के तहत मैंने घर में खुद को अलग कर लिया है और सभी एहतियात बरत रहा हूं. मुझे हल्के लक्षण महसूस हो रहे हैं. मेरे लिए दुआ करें.' उन्होंने अपने साथियों से अच्छा काम जारी रखने का आग्रह किया.
Jul 06, 2020 18:32 (IST)
देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 7 लाख के पार
देश में कोरना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 7 लाख पार कर चुका है और अब तक करीब 19 हजार 600  से ज्यादा लोगों की इस जानलेवा वायरस से मौत हो चुकी है. इस बीच दुनिया में कोरोना के सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर पहुंच चुका है. भारत से आगे सिर्फ ब्राजील और अमेरिका है. अमेरिका दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है.
Jul 06, 2020 17:46 (IST)
असम पुलिस के 220 कर्मी अभी तक कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं : डीजीपी
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, असम पुलिस के करीब 220 कर्मी अभी तक कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं और उनमें से 171 का फिलहाल इलाज चल रहा है. यह जानकारी सोमवार को पुलिस महानिदेशक भास्कर ज्योति महंत ने दी. डीजीपी ने कहा कि संक्रमित कर्मियों में से एक उनकी सुरक्षा टीम में शामिल था.
Jul 06, 2020 14:51 (IST)
पाकिस्तान में संक्रमण के मामले 2,31,000 से पार
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक पाकिस्तान में सोमवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,344 मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2,31,000 के पार चली गई. वहीं इस अवधि में 50 लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की कुल संख्या 4,762 हो गई.
Jul 06, 2020 14:51 (IST)
ठाणे में संक्रमितों की संख्या 42,420 हुई
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,878 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 42,420 हो गई. अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जिले में कुल मामलों में से 25 फीसदी मामले ठाणे शहर से है.
Jul 06, 2020 14:50 (IST)
कोविड-19 जांचों की संख्या एक करोड़ के पार
भारत में सोमवार तक कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि के लिए एक करोड़ से अधिक नमूनों की जांच हो चुकी है.  केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोविड-19 के 24,248 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले सोमवार को सात लाख के पास पहुंच गए.
Jul 06, 2020 12:40 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन और मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से सोमवार को तीन और लोगों की मौत हो गयी जिसके साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 459 हो गई है. दूसरी ओर राज्य में अब तक के सबसे अधिक 99 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 20263 हो गयी जिनमें से 3836 रोगी उपचाराधीन हैं.
Jul 06, 2020 09:46 (IST)
भारत कोरोना के आंकड़ों में दुनिया मे तीसरे स्थान पर

रूस को आंकड़ों में पीछे छोड़ते हुए भारत पहुंचा तीसरे स्थान पर

अब तक कुल पॉजिटिव मामले-6,97,413

अब तक ठीक हुए : 4,24,433

अब तक हुई मौत-19,693

24 घन्टे में 24,248 नए मामले

24 घंटों में 425 लोगों की मौत

रिकवरी रेट-60.85%

Jul 06, 2020 07:44 (IST)
मुजफ्फरनगर में कोविड-19 से 33 और लोग संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कोविड-19 से 33 और लोग संक्रमित पाये गये हैं. जिले में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 77 पहुंच गई.
Jul 06, 2020 07:43 (IST)
गोवा में एक दिन में रिकॉर्ड 111 लोगों को अस्पताल से छुट्टी
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त होने के बाद रविवार को रिकॉर्ड 111 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई. अधिकारी ने बताया कि रविवार को राज्य में कोविड-19 के 77 नए मामले सामने आए हैं और 72 वर्षीय एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हुई है.
Jul 06, 2020 07:42 (IST)
झारखंड में कोविड-19 के 53 नए मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक झारखंड में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 53 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,807 हो गए.