Coronavirus Updates: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के हर रोज बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख के आंकड़े के करीब पहुंच चुकी है. देश में कुल पॉजिटीव मामलों की संख्या 490,401 पर पहुंच गई है. जबकि मृतकों की संख्या 15 हजार के आंकड़े को पार करते हुए 15301 पर पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों की तो आपको बता दें कि इस दौरान देश में सबसे ज्यादा 17296 नए मामले सामने आए हैं. यह 24 घंटों में आए अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं. इस दौरान 407 लोगों की मौत भी हुई है. रिकवरी रेट के आंकड़े में सुधार देखने को मिला है. यह 58.24 फीसदी पर पहुंच गया है. अब तक 285637 मरीज इस खतरनाक वायरस को हराने में कामयाब रहे हैं.
Coronavirus Updates in Hindi:
दिल्ली सरकार ने सभी अस्पतालों में सभी वार्ड में तुरंत CCTV कैमरा लगाने के आदेश जारी किए हैं. दिल्ली समेत अन्य राज्यों के अलग अलग अस्पतालों में कोरोना मरीज़ों की देखभाल के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आधार पर दिल्ली सरकार ने अस्पतालों के लिये निर्देश जारी किये हैं.
देश में बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों के बीच राजधानी दिल्ली में भी इसका संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. राजधानी में संक्रमितों का आंकड़ा 77 हजार के पार हा चुका है. शुक्रवार की शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में यहां 3460 नए मरीज सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 77,240 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार पश्चिम बंगाल में एक दिन में कोविड-19 के सबसे अधिक 542 नये मामले सामने आये, 10 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 616 हुई: अधिकारी.
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार हिमाचल प्रदेश में कोरोना के तीन नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 850 हुई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी.
Number of #COVID19 cases reaches 850 in Himachal Pradesh, with the state reporting three fresh cases today: State Health Department pic.twitter.com/HDYC1bFqH3
- ANI (@ANI) June 26, 2020
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार आंध्र प्रदेश में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 605 नये मामले सामने आये जिससे कुल मामलों का आंकड़ा 11,000 के पार पहुंचा. 10 और मौतें होने से मृतक संख्या बढ़कर 146 हुई.
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 19 लोगों की मौत हो गयी और इस अवधि में संक्रमण के 762 नये मामले सामने आये. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 19 और लोगों की मौत के साथ मरने वालों का आंकड़ा 630 तक पहुंच गया है.
NDTV संवाददाता के अनुसार कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते मेरठ में रात्रिकालीन कर्फ्यू का समय बढ़ाया गया, अब 9 की बजाय रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा कर्फ्यू. कमिश्नर मेरठ मंडल अनिता मेश्राम ने आदेश हैं. मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़, बुलंदशहर में भी आदेश लागू किया गया. कमिश्नर ने कहा-सोशल डिस्टेंसिंग का भी कराएं सख्ती से पालन, मास्क, सीट बेल्ट ना लगाने वालों से सख्ती से वसूलें जुर्माना, कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा भी बढ़ाया जाए.