Coronavirus LIVE Updates: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6 लाख के पार पहुंच गया है. वहीं, अभी तक 17 हजार 400 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. बता दें दुनियाभर में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत चौथे स्थान पर है. इस सूची में 26 लाख 34 हजार से ज्यादा संक्रमितों के साथ अमेरिका पहले, ब्राजील (14 लाख से ज्यादा) दूसरे और रूस (6 लाख 46 हजार) तीसरे स्थान पर है. अमेरिका में कोरोनावायरस से अब तक 1 लाख 27 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि ब्राजील में 59 हजार और रूस में 9 हजार 300 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस से अब तक 17 हजार 400 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.
Coronavirus LIVE Updates in Hindi:
657 fresh #COVID19 cases and 6 deaths recorded in Andhra Pradesh in the last 24 hours, taking total number of cases to 15,252 and death toll to 193. There are 8,071 active cases of the infection: State Health Department pic.twitter.com/S6oqSgiFTE
- ANI (@ANI) July 1, 2020