Coronavirus Updates: तमाम कोशिशों को बावजूद देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिसने सरकार की चिंता को बढ़ा दिया है. रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों में करीब 20 हजार नए मामले सामने आए हैं. यह अब तक किसी एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं. आंकड़ों के अनुसार देश में 24 घंटों के भीतर 19906 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद अब तक कुल मामलों की संख्या बढ़कर 528,859 पर पहुंच गई है. वहीं इस खतरनाक वायरस से 3,09,713 लोग ठीक हो चुके हैं. 24 घंटों में 410 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 16095 पर पहुंच गई है. रिकवरी रेट 58.56 फीसदी पर बना हुआ है. बता दें कि कोरोनावायरस के मामलों में भारत चौथे नंबर है. कोरोना के सबसे ज्यादा मामलों के साथ अमेरिका पहले स्थान पर, ब्राजील दूसरे और रूस तीसरे स्थान पर है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में रविवार को कोरोना वायरस के 28 नये मरीज मिले जो अब तक के एक दिन में सबसे अधिक नये मामले हैं. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि वाराणसी जनपद में रविवार को 425 नमूनों के जांच परिणाम प्राप्त हुए, जिनमें 28 कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात के अहमदाबाद जिले में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 211 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 20,480 तक पहुंच गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग के मुताबिक, रविवार को इस घातक वायरस से 13 और मौत के बाद जिले में मृतक संख्या 1,423 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 5,493 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,64,626 हो गई. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 83 हजार के पार पहुंच गया है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2889 नए मामले आए और इस दौारन 65 लोगों की जान चली गई.
देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. कई राज्यों ने अपने यहां लॉकडाउन को बढ़ाने का भी फैसला लिया है. इस कड़ी में तेलंगाना की के चंद्रशेखर राव सरकार हैदराबाद में लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला ले सकती है. चिकित्सा विशेषज्ञों की सिफारिश के बाद मुख्यमंत्री केसीआर अगले तीन से चार दिनों के भीतर लॉकडाउन बढ़ाने पर फैसला ले सकते हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मुंबई में कोविड-19 से 55 वर्षीय एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई. एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि इस मौत के साथ ही महामारी से पुलिस विभाग के 38 कर्मी अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं. कांस्टेबल मध्य मुंबई के धारावी पुलिस थाने में तैनात था.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में कन्टेनमेंट जोन की संख्या 421 हुई. मौजूदा कंटेनमेंट जोन को रीडिजाइन करने के बाद संख्या बढ़ी है. 21 जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बैठक हुई थी. केंद्रीय गृह मंत्रालय की बनाई समिति ने सुझाव दिए थे कि दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की रीमैपिंग और रीडिजाइन किया जाए ताकि बेहतर मॉनिटरिंग और प्रभावी प्रबंधन हो सके.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 813 मामले सामने आए, कुल मामले 13,000 के पार. संक्रमण से 12 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 169 हुई.
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 11 और लोगों की मौत के साथ राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 660 हो गई है. राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के 606 नए मामले सामने आए हैं.
बिहार सरकार के मंत्री और उनकी पत्नी हुए कोरोना पॉजिटिव, कोविड टेस्ट के बाद जिला अधिकारी ने की पुष्टि. बिहार सरकार में पिछड़ा-अति पिछड़ा कल्याण विभाग में मंत्री है विनोद सिंह.