विज्ञापन
3 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 2.34 लाख नए मामले सामने आए हैं. वहीं पॉजिटिविटी रेट 14.50 फीसद है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 165.70 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. भारत में एक्टिव केस वर्तमान में 18,84,937 हैं.वहीं रिकवरी रेट फिलहाल 94.21 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में 3,52,784 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. अब देश में कोरोना से कुल ठीक होने वाले लोगों की संख्या 3,87,13,494 पर पहुंच गई है. वहीं अब तक कुल 72.73 करोड़ लोगों ने कोरोना टेस्ट कराया है. पिछले 24 घंटों में 16,15,993 कोरोना टेस्ट हुआ है. पिछले 24 घंटों में 893 मौतें दर्ज की गईं. 
 

दिल्‍ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट गिरकर 6.3% पर पहुंचा, 24 घंटे में 3,674 नए मामले
देश के कई हिस्‍सों की तरह राजधानी दिल्‍ली में भी कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. रविवार की शाम जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में यहां 3674 नए मरीज सामने आए जिसके साथ ही यहां संक्रमितों की कुल संख्‍या बढ़कर 18,27,489 पर पहुंच गई.
हिमाचल प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 787 नये मामले सामने आने के साथ राज्य में अब तक कुल 2,70,078 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण से और नौ लोगों की मौत होने के साथ ही हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,978 हो गयी है.
गुजरात में कोविड के 9395, जम्मू कश्मीर में 4615, मिरोजम में 1819 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस के 9,395 नए मामले सामने आए और 30 संक्रमितों की मौत हो गई. वहीं, जम्मू कश्मीर में संक्रमण के 4,615 नये मामले सामने आए और सात लोगों की जान गई. पूर्वोत्तर में, मिजोरम में कोविड के 1,819 नए मामले सामने आए और दो लोगों मृत्यु हो गई. सिक्किम में 127 नए मामले सामने आए तथा एक मरीज की मृत्यु हो गई.
गंभीर उपचार का महत्व व सही उपचार पद्धति कोविड महामारी दौर की सबसे बड़ी सीख : विशेषज्ञ
देश में कोविड-19 का पहला मामला सामने आने के बाद पिछले दो साल में गंभीर चिकित्सा के महत्व के एहसास से लेकर सही उपचार का निर्धारण स्वास्थ्यकर्मियों के सामने कुछ अहम सीख एवं चुनौतियां रही हैं.

ठाणे में कोविड-19 के 1,113 नये मामले, 11 मरीजों की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,113 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,01,074 हो गई. इसके अलावा महामारी से 11 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 11,771 तक पहुंच गई है. (भाषा) 
लद्दाख में कोविड-19 के 227 नये मामले, एक मरीज की मौत
लद्दाख में कोविड-19 के 227 नये मामले सामने आने के साथ ही यहां कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25,763 हो गई. बीते 24 घंटे में संक्रमण से एक मरीज की मौत होने से मृतकों की तादाद 224 पर पहुंच गई. (भाषा) 
अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 326 नए मामले सामने आए
अरुणाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे में 379 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से उबरे हैं जबकि 326 लोग संक्रमित पाए गए. (भाषा)
बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल कोरोना वायरस से संक्रमित
बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं. अभिनेत्री ने सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम पर रविवार को एक पोस्ट लिखकर इसकी जानकारी दी. (भाषा) 
देश में 24 घंटे के दौरान कोरोना से 893 मौतें दर्ज
देश में कोरोना से 24 घंटे के दौरान 893 मौतें दर्ज की गई हैं, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 4,94,091 हो गई है. 

देश में एक्टिव मामले घटकर 18.84 लाख हुए
देश में एक्टिव केस घटने लगे हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के एक्टिव मामले घटकर के 18,84,937 रह गए हैं. वहीं रिकवरी रेट फिलहाल 94.21 फीसदी है. 

देश में 24 घंटे के दौरान 2.34 लाख मामले आए सामने
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 2,34,281 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही डेली पॉजिटिविटी  रेट 14.50 फीसद दर्ज की गई है.  

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,338 नए मामले
समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस के 8,338 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 20,25,245 हो गए. वहीं 25 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 23,164 हो गई है. यूपी सरकार की ओर से जारी एक बुलेटिन के मुताबिक, लखनऊ में सबसे अधिक 1,705 नए मामले मिले हैं. इसके बाद गौतमबुद्ध नगर में 620, गाजियाबाद में 388, झांसी में 330, कानपुर नगर में 189, मेरठ में 321 और वाराणसी में 316 मामले मिले हैं. प्रदेश में 59,601 मरीज़ संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि 19,22,480 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं.
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, कोविड की तीसरी लहर नीचे आती प्रतीत हो रही
भाषा ने खबर दी है कि महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को कहा कि राज्य में कोरोना वायरस महामारी की ''तीसरी लहर'' नीचे आती प्रतीत हो रही है, हालांकि कुछ शहरों में मामले बढ़ रहे हैं. राज्य में शनिवार को कोविड-19 के 27,971 नए मामले सामने आए जबकि 61 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई. टोपे ने संवाददाताओं से कहा कि नए दैनिक मामलों की संख्या 47,000 से कम होकर लगभग 25,000 हो गई है, ''ऐसा लगता है कि कोविड​​-19 की तीसरी लहर नीचे आ गई है.''
महाराष्ट्र में कोरोना के 27,971 नए मामले सामने आए
भाषा के अनुसार महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 27,971 नए मामले सामने आए जिनमें 85 ओमिक्रॉन स्वरूप के हैं. साथ ही संक्रमण से 61 और मरीजों की मौत हो गई. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी. राज्य में कोविड-19 के कुल संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 76,83,525 हो गई जबकि 61 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,42,522 हो गई.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com