Coronavirus India Updates: ओमिक्रॉन (Omicron) के खौफ के बीच देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के रोजाना आने वाले मामलों की संख्या में एक बार फिर से तेजी दिखाई दे रही है. पिछले 24 घंटे में देशभर में 13,154 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए हैं, जो बुधवार की तुलना में 43 फीसदी अधिक है. कल देश में 9 हजार से कुछ ज्यादा मामले रिपोर्ट हुए थे. वहीं, पिछले 24 घंटे में 268 मरीजों की संक्रमण के चलते मौत हुई है. अब तक कुल 4,80,860 मरीज जान गंवा चुके हैं. इस बीच, ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले बढ़ने से चिंता और गहरा गई है. कोरोना के नए मामले बढ़ने से एक्टिव केस भी बढ़े हैं. फिलहाल, देश में 82,402 मरीजों का कोरोना का इलाज चल रहा है. यह कुल मामलों का 0.24 प्रतिशत है. मौजूदा समय में रिकवरी रेट 98.38% है. केंद्रीय स्वास्थ्य के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान 7,486 मरीज संक्रमण मुक्त यानी ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 3,42,58,778 लोग संक्रमण से उभरने में कामयाब हो चुके हैं. डेली पॉजिटिविटी रेट 1.10 प्रतिशत है जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.76 प्रतिशत है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 132 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में गुरुवार को उपचाराधीन रोगियों की संख्या बढकर 333 हो गयी है. एक महीने पहले प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले 35 के आसपास थे और अब इसमें लगभग दस गुना वृद्धि हुई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्र ने गुरुवार को कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों में वृद्धि के बीच 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को तेजी से मामलों की पहचान करने और वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए नमूनों की कोविड जांच बढ़ाने की अपील की.
तेलंगाना में गुरुवार को कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के पांच नए मामले सामने आए, जिसके चलते यहां इस वैरिएंट के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 67 हो गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी. इस बीच, राज्य में गुरुवार को कोविड-19 के 280 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,81,587 हो गई. वहीं, राज्य में संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 4,021 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोलकाता में कोविड-19 के नए मामलों की संख्या 24 घंटों में दोगुनी से अधिक हो गई और महानगर में गुरुवार को 1,090 मामले सामने आए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2128 नए मामले सामने आए.
West Bengal reports 2,128 fresh COVID cases, 1,067 recoveries, and 12 deaths today
- ANI (@ANI) December 30, 2021
Active cases: 8,776
Total recoveries: 16,06,501
Death toll: 19,757 pic.twitter.com/IVeaukZ9gn
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 130 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,76,979 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा सरकार ने गुरुवार को कहा कि ''गैर-उच्च जोखिम'' वाले देशों से आने वाले यात्रियों समेत सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की राज्य के एकमात्र हवाई अड्डे पर आगमन के बाद कोविड-19 जांच की जाएगी. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने ट्विटर पर कहा कि कोविड -19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर, राज्य सरकार ने इस संबंध में एक परिपत्र जारी किया है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच वायरस के प्रसार की गति को दर्शाने वाली 'आर-वैल्यू' दिल्ली और मुंबई में दो के आंकड़े को पार कर गई है. गणितीय विज्ञान संस्थान, चेन्नई के अनुसंधानकर्ताओं के डेटा अध्ययन के अनुसार, चेन्नई, पुणे, बेंगलुरु और कोलकाता में 'आर-वैल्यू' (वायरस से जुड़ी प्रजनन संख्या) एक से अधिक है.
देश में कोरोना के मामलों की संख्या में एक बार फिर तेजी से इजाफा हो रहा है. बीते 24 घंटों में देश में 13 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं, केंद्र सरकार ने कहा कि कोरोना केसों की ताजा रफ्तार को देखते हुए सतर्क रहने की जरूरत है. स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, देश में इस समय एक्टिव केसों की संख्या 82402 है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के दो नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 55,336 हो गई. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.