विज्ञापन
3 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: ओमिक्रॉन (Omicron) के खौफ के बीच देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के रोजाना आने वाले मामलों की संख्या में एक बार फिर से तेजी दिखाई दे रही है. पिछले 24 घंटे में देशभर में 13,154 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए हैं, जो बुधवार की तुलना में 43 फीसदी अधिक है. कल देश में 9 हजार से कुछ ज्यादा मामले रिपोर्ट हुए थे. वहीं, पिछले 24 घंटे में 268 मरीजों की संक्रमण के चलते मौत हुई है. अब तक कुल 4,80,860 मरीज जान गंवा चुके हैं. इस बीच, ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले बढ़ने से चिंता और गहरा गई है. कोरोना के नए मामले बढ़ने से एक्टिव केस भी बढ़े हैं. फिलहाल, देश में 82,402 मरीजों का कोरोना का इलाज चल रहा है. यह कुल मामलों का 0.24 प्रतिशत है. मौजूदा समय में रिकवरी रेट 98.38% है. केंद्रीय स्वास्थ्य के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान 7,486 मरीज संक्रमण मुक्त यानी ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 3,42,58,778 लोग संक्रमण से उभरने में कामयाब हो चुके हैं. डेली पॉजिटिविटी रेट 1.10 प्रतिशत है जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.76 प्रतिशत है. 
 

बिहार में कोरोना वायरस के 132 नए मरीज सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 132 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में गुरुवार को उपचाराधीन रोगियों की संख्या बढकर 333 हो गयी है. एक महीने पहले प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले 35 के आसपास थे और अब इसमें लगभग दस गुना वृद्धि हुई है.
केंद्र ने 19 राज्यों को वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए नमूनों की जांच बढ़ाने को कहा
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्र ने गुरुवार को कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों में वृद्धि के बीच 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को तेजी से मामलों की पहचान करने और वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए नमूनों की कोविड जांच बढ़ाने की अपील की.
तेलंगाना में कोविड-19 के 280 नये मामले, एक मरीज की मौत
तेलंगाना में गुरुवार को कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के पांच नए मामले सामने आए, जिसके चलते यहां इस वैरिएंट के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 67 हो गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी. इस बीच, राज्य में गुरुवार को कोविड-19 के 280 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,81,587 हो गई. वहीं, राज्य में संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 4,021 हो गई है.
कोलकाता में कोविड के नए मामले 24 घंटे में दोगुने हुए, बंगाल में संक्रमण दर 5.47 प्रतिशत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोलकाता में कोविड​​​​-19 के नए मामलों की संख्या 24 घंटों में दोगुनी से अधिक हो गई और महानगर में गुरुवार को 1,090 मामले सामने आए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

पश्‍चि‍म बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2128 नए मामले

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 130 नए मामले, एक मरीज की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 130 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,76,979 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी.
गोवा आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कोविड-19 जांच की जाएगी
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा सरकार ने गुरुवार को कहा कि ''गैर-उच्च जोखिम'' वाले देशों से आने वाले यात्रियों समेत सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की राज्य के एकमात्र हवाई अड्डे पर आगमन के बाद कोविड-19 जांच की जाएगी. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने ट्विटर पर कहा कि कोविड ​​​​-19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर, राज्य सरकार ने इस संबंध में एक परिपत्र जारी किया है.
दिल्ली, मुंबई में ‘आर-वैल्यू’ दो से अधिक; कोरोना वायरस के तेजी से प्रसार का संकेत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच वायरस के प्रसार की गति को दर्शाने वाली 'आर-वैल्यू' दिल्ली और मुंबई में दो के आंकड़े को पार कर गई है. गणितीय विज्ञान संस्थान, चेन्नई के अनुसंधानकर्ताओं के डेटा अध्ययन के अनुसार, चेन्नई, पुणे, बेंगलुरु और कोलकाता में 'आर-वैल्यू' (वायरस से जुड़ी प्रजनन संख्या) एक से अधिक है.
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13000 से ज्‍यादा मामले, रफ्तार को देखते हुए सतर्क रहने की जरूरत : केंद्र
देश में कोरोना के मामलों की संख्‍या में एक बार फिर तेजी से इजाफा हो रहा है. बीते 24 घंटों में देश में 13 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं, केंद्र सरकार ने कहा कि कोरोना केसों की ताजा रफ्तार को देखते हुए सतर्क रहने की जरूरत है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय में संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, देश में इस समय एक्टिव केसों की संख्‍या 82402 है. 
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के दो नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 55,336 हुई
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के दो नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 55,336 हो गई. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
हर जगह कोविड संबंधी पाबंदी नहीं लगा सकते, अर्थव्यवस्था प्रभावित हो सकती है: ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कोरोना वायरस से संबंधित प्रतिबंध हर जगह नहीं लगाए जा सकते हैं क्योंकि ये अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर सकते हैं और महामारी शुरू होने के बाद से ऐसा देखा भी गया है. (भाषा) 
देश में बीते 24 घंटे के दौरान 63 लाख से ज्‍यादा डोज लगाई गई
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 63, 91, 282 लोगों को वैक्‍सीन की डोज लगाई गई, जिसके बाद राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 1,43,83,22,742 वैक्‍सीन डोज लगाई जा चुकी है.  

महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 493 नए मामले
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 493 नए मामले सामने आए,जो पिछले दिन की तुलना में 100 फीसदी की वृद्धि के बराबर हैं. जिले में बुधवार को संक्रमण के 493 नए मामले सामने आए जबकि एक दिन पहले मंगलवार को 241 मामले सामने आए थे. (भाषा) 
मुंबई में खुले, बंद स्थानों पर नए साल का आयोजन नहीं: पुलिस
कोविड-19 के ओमिक्रॉन स्वरूप के फैलने के मद्देनजर मुंबई पुलिस ने होटल और रेस्तरां सहित किसी भी बंद या खुली जगह में नए साल के जश्न और जमावड़े पर रोक लगा दी है. यह आदेश सात जनवरी, 2022 तक प्रभावी रहेगा. (भाषा) 
सामुदायिक स्तर पर फैल रहा ओमिक्रॉन: सत्‍येंद्र जैन
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि जिन लोगों ने हाल में कोई यात्रा नहीं की है, वे भी ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए हैं.  उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि यह धीरे-धीरे सामुदायिक स्तर पर फैल रहा है. (भाषा) 

कोविड-19 की वजह से ‘पाम स्प्रिंग्स फिल्म फेस्टिवल’ रद्द
अमेरिका में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर 'पाम स्प्रिंग्स फिल्म फेस्टिवल-2022' रद्द कर दिया गया. पाम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म सोसाइटी ने इस घोषणा से संबंधित बयान जारी किया. यह फेस्टिवल अगले साल 7-17 जनवरी के बीच आयोजित किया जाना था. (भाषा) 
मिजोरम में कोविड-19 के 202 नए मामले, एक मरीज की मौत
मिजोरम में कोविड-19 के 202 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,41,157 हो गई. एक और मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 542 हो गई. (भाषा) 

देश में बीते 24 घंटे के दौरान 268 मरीजों की मौत
देश में पिछले 24 घंटे में 268 मरीजों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है, जिसके बाद कोरोना से मरने वाले लोगों का कुल आंकड़ा 4,80,860 पहुंच चुका है. 

भारत में कोरोना केसों में 43 फीसदी का उछाल, पिछले 24 घंटे में 13,154 नए मामले दर्ज
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के मामलों में जबरदस्‍त बढोतरी हुई है. कोरोना के मामलों में 43 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. पिछले 24 घंटे में 13,154 नए COVID-19 मामले
दर्ज हुए हैं. 
राजस्थान में कोविड टीकाकरण होगा अनिवार्य, रात में जन अनुशासन कर्फ्यू
राजस्थान सरकार ने टीकाकरण अनिवार्य करने का फैसला लिया है. राज्य सरकार के इस फैसले के तहत राजस्थान में सभी पात्र लोगों के लिए 31 जनवरी 2022 तक टीका अनिवार्य होगा. इस तारीख के बाद टीके की दोनों खुराक नहीं लगवाने वालों को सार्वजनिक स्थानों पर जाने की अनुमति नहीं होगी. (भाषा) 
हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने एएनआई से कहा कि, 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों के लिए टीकाकरण 3 जनवरी से शुरू होगा. इसके लिए 2.80 लाख COVAXIN खुराकें प्राप्त हुई हैं. यह हाई स्कूल, सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में भेजेी जाएंगी. टीकाकरण स्थलों पर एसओपी का पालन होगा. टीकाकरण का लक्ष्य 15 जनवरी तक पूरा करने का है. 
हाल ही में ओमिक्रॉन के मामलों में उछाल के बावजूद देश के विभिन्न हिस्सों से पर्यटक नए साल के जश्न के लिए गोवा आ रहे हैं क्योंकि यहां रात का कर्फ्यू नहीं है. एएनआई से बात करते हुए एक पर्यटक जो ने कहा, "मूल रूप से, न केवल सरकार बल्कि जनता को भी महामारी पर अंकुश लगाने के बारे में सोचना चाहिए. पिछले दो वर्षों से लोग घर पर थे और वे तनाव में थे, इसलिए हम नए साल के आगमन पर यहां आए हैं."
एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने एएनआई से कहा कि, वर्तमान आंकड़ों के अनुसार ओमिक्रॉन का एक हल्का संक्रमण है...ऑक्सीजन की आवश्यकता इतनी अधिक नहीं हो सकती है...मैं सभी से ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाओं की जमाखोरी से बचने का अनुरोध करूंगा. हम एक राष्ट्र के रूप में मामलों में किसी भी वृद्धि का प्रबंधन करने के लिए बेहतर तरीके से तैयार हैं.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: