विज्ञापन
3 years ago
नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस का कहर कम नहीं हो रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 613 लोगों की मौत हुई है. यह आंकड़ा कोरोना की तीसरी लहर के दौरान सबसे ज्यादा है. नए मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,35,532 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या अभी भी  20 लाख से ज्यादा बनी हुई है. अभी 20,04,333 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. कोरोना संक्रमण दर  15.8% से घटकर 13.39%; हो गई है. 
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 3,35,939 लोग ठीक हुए है, इसके साथ ही कोरोना संक्रमण को मात देने वालों की कुल संख्या 3,83,60,710 पहुंच गई है. देश में अभी कोरोना रिकवरी रेट 93.89% है. दैनिक संक्रमण दर 13.39% और साप्ताहिक संक्रमण दर  16.89% है. पिछले 24 घंटे कोरोना से 871 मौत दर्ज की गई हैं, इसमें केरल का 258 पुराना आंकड़ा जोड़ा गया है. 

कर्नाटक में कोविड-19 के 33,337, तमिलनाडु में 24,418 नए मामले आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में कोविड-19 के 33,337 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37,57,031 हो गई है. वहीं, शनिवार को संक्रमण से 70 लोगों की मृत्यु हुई जिससे मृतक संख्या बढ़कर 38,874 हो गई. यहां शुक्रवार को 50 मरीजों की जान गई थी. इधर, तमिलनाडु में कोविड-19 के 24,418 नए मामले आए. दोनों राज्यों के स्वास्थ्य विभागों ने यह जानकारी दी.
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 3783 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 3783 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,20,797 हो गई है. राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
हरियाणा में कोरोना संक्रमण के 4445 नए मामले, 19 मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हरियाणा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 13 और लोगों की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया कि 24 घंटों के दौरान राज्य में 4,445 नए कोविड संक्रमित मिले. इस दौरान गुरुग्राम में तीन और यमुनानगर एवं कुरुक्षेत्र में दो-दो कोविड मरीजों की मौत हो गई.
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 3512 नये मामले सामने आये, 35 की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में शानिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3512 नये मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 19,90,179 हो गयी है. स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी.

गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 11974 मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 11974 नये मामले सामने आये जबकि 33 मरीजों की महामारी से मौत हो गयी. प्रदेश में दो हफ्तों में यह पहला मौका है जब दैनिक मामले 12 हजार से कम आये हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी.
केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 50,812 नए मामले, आठ और मरीजों की मौत
केरल (Kerala) में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के 50,812 नए मामले सामने आए और महामारी (Pandemic) से आठ मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 59,31,945 हो गए तथा मृतकों की संख्या 53,191 पर पहुंच गई.
सिक्किम में कोरोना वायरस संक्रमण के 156 नए मामले
पूर्वोत्तर के राज्य सिक्किम में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 156 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया कि इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 37,972 हो गए. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोविड से किसी की मौत नहीं हुई. शुक्रवार को राज्य में संक्रमण के 165 मामले सामने आए थे.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4483 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट 7.41 फीसदी पर
देश की राजधानी दिल्‍ली में शनिवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में उछाल देखा गया. शनिवार शाम को जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में दिल्‍ली में कोरोन संक्रमण के 4483 नए मामले सामने आए जो किए एक दिन पहले की तुलना में करीब 10 फीसदी ज्‍यादा हैं. शुक्रवार को यहां 4044 नए मरीज मिले थे.
ओडिशा में बनी कोविड-19 रैपिड एंटीजन जांच किट को आईसीएमआर की मंजूरी मिली
'भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद' (आईसीएमआर) ने ओडिशा की एक निजी कंपनी द्वारा विकसित कोविड-19 रैपिड एंटीजन जांच किट को मान्यता दे दी है. इस किट को 'आईएमजीईएनईएक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड', भुवनेश्वर ने क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र (आरएमआरसी) की मदद से विकसित किया गया है.
अरुणाचल में संक्रमणमुक्त होने वालों की दैनिक संख्या संक्रमण के नए मामलों से अधिक
अरुणाचल प्रदेश में संक्रमित हुए 515 और लोग पिछले 24 घंटे में स्वस्थ हुए, जबकि इस दौरान संक्रमण के 380 नए मामले सामने आए. (भाषा) 
राजस्थान के राज्यपाल कोरोना वायरस से संक्रमित संक्रमित
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, हालांकि उनमें संक्रमण का कोई लक्षण नहीं दिखा है. राजभवन के प्रवक्ता ने बताया कि राज्यपाल मिश्र ने जांच करवाई तो वे कोरोना संक्रमित पाए गए. (भाषा) 

ओडिशा में कोविड-19 के 4,842 नए मामले सामने आए
ओडिशा में एक दिन में कोविड-19 से मौत के 15 मामले सामने आने के बाद मृतकों की कुल संख्या 8, 575 हो गई, जबकि संक्रमण के 4,842 मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 12,41,068 हो गई. (भाषा) 

कोरोना से 24 घंटे में 3.35 लाख हुए ठीक
देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है. देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 3,35,939 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद ठीक होने वालों की कुल संख्‍या बढ़कर 3,83,60,710  
हो गई है. 

देश में सक्रिय मरीजों की संख्‍या में आई कमी
देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,01,278 तक कम हो गई है. अब इस महामारी का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 20,04,333 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 4.91 प्रतिशत है, जबकि देश में मरीजों के ठीक होने की दर 93.89 प्रतिशत है. (भाषा) 

देश में 24 घंटे के दौरान 2.35 लाख नए मामले आए सामने
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,35,532 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद डेली पॉजिटिविटी रेट घटकर के 13. 39 फीसद हो गई है. 

कोरोना वायरस: झारखंड में 912 लोग संक्रमित, छह लोगों की मौत
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 912 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,26,141 हो गई तथा छह और लोगों की मौत हो जाने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 5,297 हो गई. (भाषा) 
देश में पिछले 24 घंटे में 613 लोगों की मौत, तीसरी लहर में सर्वाधिक मौतें
भारत में कोरोना वायरस का कहर कम नहीं हो रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 613 लोगों की मौत हुई है. यह आंकड़ा कोरोना की तीसरी लहर के दौरान सबसे ज्यादा है. 
राजस्थान में एक फरवरी से 10वीं से 12वीं कक्षा के लिए खुलेंगे स्कूल
राजस्थान में कोरोना वायरस के मामलों में कमी के मद्देनजर राज्य सरकार ने एक फरवरी से 10वीं से 12वीं कक्षा और 10 फरवरी से छठी से नौवीं कक्षा के लिए स्कूलों को खोलने का शुक्रवार को ऐलान किया. हालांकि स्कूलों को आनलाइन पढ़ाई का विकल्प जारी रखना होगा. (भाषा) 
बिहार में कोरोना संक्रमित 6 और की मौत, 1654 नए मामले आए
बिहार में कोरोना संक्रमित छह और मरीजों की मौत हो गयी जबकि संक्रमण के 1654 नये मामले सामने आये. राज्य के स्वास्थ्य विभाग से शुक्रवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान जिन 6 मरीजों की कोरोना की चपेट में आकर मौत हो गयी है उनमें पटना के दो तथा भोजपुर, किशनगंज, पूर्णिया एवं सीतामढी के एक-एक मरीज शामिल हैं. (भाषा) 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com