भारत में कोरोना वायरस का कहर कम नहीं हो रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 613 लोगों की मौत हुई है. यह आंकड़ा कोरोना की तीसरी लहर के दौरान सबसे ज्यादा है. नए मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,35,532 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या अभी भी 20 लाख से ज्यादा बनी हुई है. अभी 20,04,333 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. कोरोना संक्रमण दर 15.8% से घटकर 13.39%; हो गई है.
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 3,35,939 लोग ठीक हुए है, इसके साथ ही कोरोना संक्रमण को मात देने वालों की कुल संख्या 3,83,60,710 पहुंच गई है. देश में अभी कोरोना रिकवरी रेट 93.89% है. दैनिक संक्रमण दर 13.39% और साप्ताहिक संक्रमण दर 16.89% है. पिछले 24 घंटे कोरोना से 871 मौत दर्ज की गई हैं, इसमें केरल का 258 पुराना आंकड़ा जोड़ा गया है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में कोविड-19 के 33,337 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37,57,031 हो गई है. वहीं, शनिवार को संक्रमण से 70 लोगों की मृत्यु हुई जिससे मृतक संख्या बढ़कर 38,874 हो गई. यहां शुक्रवार को 50 मरीजों की जान गई थी. इधर, तमिलनाडु में कोविड-19 के 24,418 नए मामले आए. दोनों राज्यों के स्वास्थ्य विभागों ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 3783 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,20,797 हो गई है. राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हरियाणा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 13 और लोगों की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया कि 24 घंटों के दौरान राज्य में 4,445 नए कोविड संक्रमित मिले. इस दौरान गुरुग्राम में तीन और यमुनानगर एवं कुरुक्षेत्र में दो-दो कोविड मरीजों की मौत हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में शानिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3512 नये मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 19,90,179 हो गयी है. स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 11974 नये मामले सामने आये जबकि 33 मरीजों की महामारी से मौत हो गयी. प्रदेश में दो हफ्तों में यह पहला मौका है जब दैनिक मामले 12 हजार से कम आये हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी.
केरल (Kerala) में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के 50,812 नए मामले सामने आए और महामारी (Pandemic) से आठ मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 59,31,945 हो गए तथा मृतकों की संख्या 53,191 पर पहुंच गई.
पूर्वोत्तर के राज्य सिक्किम में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 156 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया कि इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 37,972 हो गए. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोविड से किसी की मौत नहीं हुई. शुक्रवार को राज्य में संक्रमण के 165 मामले सामने आए थे.
देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में उछाल देखा गया. शनिवार शाम को जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोन संक्रमण के 4483 नए मामले सामने आए जो किए एक दिन पहले की तुलना में करीब 10 फीसदी ज्यादा हैं. शुक्रवार को यहां 4044 नए मरीज मिले थे.
'भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद' (आईसीएमआर) ने ओडिशा की एक निजी कंपनी द्वारा विकसित कोविड-19 रैपिड एंटीजन जांच किट को मान्यता दे दी है. इस किट को 'आईएमजीईएनईएक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड', भुवनेश्वर ने क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र (आरएमआरसी) की मदद से विकसित किया गया है.