विज्ञापन
3 years ago
नई दिल्ली:

देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल 10,302 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 3 करोड़ 44 लाख, 99 हजार 925 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 267 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. अब तक देश में कोविड से कुल 4 लाख 65 हजार 349 लोगों की मौत हो चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कुल एक्टिव केस की संख्या 1,24,868 दर्ज की गई है जो पिछले 531 दिनों में सबसे कम है.  एक्टिव केस कुल संक्रमण का एक फीसदी से भी कम है. फिलहाल यह 0.36 फीसदी है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. 

देश में फिलहाल रिकवरी रेट 98.29 फीसदी दर्ज की गई है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटों में देशभर में 11,787 मरीज कोविड महामारी से स्वस्थ हुए हैं. अब तक देशभर में कुल 3 करोड़, 39 लाख, 09 हजार, 708 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं.

देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.93 फीसदी दर्ज की गई है जो पिछले 57 दिनों से दो फीसदी से नीचे बना हुआ है. डेली पॉजिटिविटी रेट भी 0.96 फीसदी रिकॉर्ड की गई है. यह भी पिछले 47 दिनों से दो फीसदी से नीचे बनी हुई है. मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 115.79 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है. 


 

Here are the Live Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :

ओडिशा में कोविड-19 के 239 नये मामले सामने आए
ओडिशा में कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ सांस्कृतिक समारोहों को इजाजत देने के अलावा प्रेक्षागृह और सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति दी. राज्य में कोविड-19 के 239 नये मामले सामने आये. नये मामलों में 37 बच्चों और किशोरों के मामले शामिल हैं. (भाषा) 
अंडमान और निकोबार में कोविड-19 का एक और नया मामला
अंडमान और निकोबार में एक और व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7,676 हो गई है. 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत न होने के कारण मृतकों की संख्या 129 पर बनी हुई है. (भाषा) 
अरुणाचल में कोविड-19 के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या ज्यादा हुई
अरुणाचल प्रदेश में एक दिन में कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले रोगियों की संख्या संक्रमण के नये मामलों से ज्यादा रही. सात लोग संक्रमण से स्वस्थ हुए जबकि संक्रमण का एक नया मामला सामने आने से कुल मामले 55,243 हो गए. (भाषा) 
57 दिनों से वीकली पॉजिटिविटी रेट 2 फीसद से नीचे
देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.93 फीसदी दर्ज की गई है जो पिछले 57 दिनों से दो फीसदी से नीचे बनी हुई है. डेली पॉजिटिविटी रेट भी 0.96 फीसदी रिकॉर्ड की गई है. यह भी पिछले 47 दिनों से दो फीसदी से नीचे बनी हुई है. 

देश में 11,787 मरीज कोरोना को मात देकर हुए ठीक
पिछले 24 घंटों में देश भर में 11,787 मरीज कोविड महामारी से स्वस्थ हुए हैं. अब तक देशभर में कुल 3 करोड़, 39 लाख, 09 हजार, 708 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं.

एक्टिव केस घटकर 1.24 लाख, 531 दिनों में सबसे कम
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कुल एक्टिव केस की संख्या 1,24,868 दर्ज की गई है जो पिछले 531 दिनों में सबसे कम है. 
देश में बीते 24 घंटे के दौरान 267 लोगों की मौत
देश में पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 267 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. अब तक देश में कोविड से कुल 4 लाख 65 हजार 349 लोगों की मौत हो चुकी है. 

देश में 24 घंटे में 10,382 नए मामले आए सामने
देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कुल 10,302 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 3 करोड़ 44 लाख, 99 हजार 925 हो गई है. देश में पिछले 24 घंटे में 10,302 नए केस दर्ज हुए. 
कोरोना वायरस बढ़ा रहा है मृत शिशु पैदा होने और गर्भपात का खतरा: : अमेरिकी अध्‍ययन
अमेरिकी सरकार के एक बड़े अध्ययन में कहा गया है कि कोविड के साथ मृत शिशु पैदा होने या गर्भपात यानी स्टिलबर्थ का जोखिम उन महिलाओं की तुलना में दोगुना है, जिन्‍हें कोविड नहीं है.
कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 242, तेलंगाना में 137 नए मामले सामने आए

कर्नाटक में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 242 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 29,93,139 हो गई. इसके अलावा चार रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 38,169 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि 329 लोगों संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 29,47,683 हो गई. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 7,258 है. राज्य में कुल 89,715 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई. अबतक कुल 5.25 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी है. वहीं, तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 137 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,74,318 हो गई. इसके अलावा एक और रोगी की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 979 तक पहुंच गई है. राज्य सरकार के एक बुलेटिन के अनुसार 173 और लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 6,66,682 हो गई. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 3,657 है. राज्य में कुल 31,054 नमूनों की जांच की गई. अब तक कुल 2,82,25,241 नमूनों की जांच की जा चुकी है. (भाषा)
पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण के 39 नए मामले सामने आए, तीन रोगियों की मौत

पंजाब में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के चलते तीन और लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा संक्रमण के 39 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,02,943 हो गई। एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। बुलेटिन में कहा गया है कि होशियारपुर, लुधियाना और पटियाला में तीन रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 16,580 हो गई है। राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 315 है। 27 और लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 5,86,048 हो गई है। केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में कोविड-19 के चार मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 65,398 हो गई। चंडीगढ़ में मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया और मृतकों की कुल संख्या 820 है। शहर में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 27 है तथा 64,551 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। (भाषा)
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 906 नए मामले, 15 लोगों की मौत; सक्रिय मामलों की संख्या 11,704 हुई

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 906 नए मामले सामने आए और 15 लोगों की मौत हो गई जिससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 66,28,744 हो गई है और मृतकों की कुल संख्या 1,40,707 हो चुकी है. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी. राज्य में बृहस्तपिवार की तुलना में कोविड-19 के नए मामलों और संक्रमण से मरने वालों की संख्या में कमी आई है. बृहस्पतिवार को 963 नए मामले सामने आए थे और 24 लोगों की मौत हुई थी. अधिकारी ने बताया कि दस जिलों और तीन नगर निगम क्षेत्रों में कोरोना वायरस का नया मामला सामने नहीं आया है. अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 918 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी मिली है जिससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या 64,72,681 हो गई है. उन्होंने बताया कि राज्य में वर्तमान में 11,704 मरीजों का उपचार चल रहा है. (भाषा)

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com