Coronavirus India Updates: जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 84 नए मामले, हिमाचल में दो मरीजों की मौत

Coronavirus India Updates: रिकवरी रेट मौजूदा समय में 98.14 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है. वहीं, बीते 24 घंटे में 19,470 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं जबकि अब तक 3,34,58,801 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.

Coronavirus India Updates: जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 84 नए मामले, हिमाचल में दो मरीजों की मौत

Covid-19 Cases in India: देश में घट रहे कोरोना के केस (प्रतीकात्मक फोटो)

Coronavirus Cases Live Updates: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Cases) के मामले लगातार कम हो रहे हैं. देशभर में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 13 हजार से कुछ अधिक केस आए हैं. साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी तेजी से घट रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 13,058 नए केस रिपोर्ट हुए हैं. वहीं, एक दिन में 164 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. अब तक 4,52,454 लोगों की घातक वायरस के चलते जान जा चुकी है. 

रिकवरी रेट मौजूदा समय में 98.14 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है. वहीं, बीते 24 घंटे में 19,470 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं जबकि अब तक 3,34,58,801 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.

एक्टिव केस, कुल मामलों का 0.54 प्रतिशत है, यह मार्च 2020 के बाद सबसे कम है. संख्या के आधार पर बात करें तो देश में फिलहाल 1,83,118 मरीजों का कोरोना इलाज चल रहा है, जो 227 दिनों के निचले स्तर पर है. 

संक्रमण दर की ुबात की जाए तो वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.36 प्रतिशत है, जो पिछले 116 दिनों से तीन प्रतिशत के नीचे है. वहीं, दैनिक संक्रमण दर 1.11% प्रतिशत है. यह पिछले 50 दिनों से तीन फीसदी के नीचे है.

Here are the Live updates on Coronavirus cases in Hindi

Oct 19, 2021 22:06 (IST)
जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 84 नए मामले, हिमाचल में दो मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को कोविड-19 के 84 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3,31,221 हो गयी, जबकि इस दौरान संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं होने से कुल मृतक संख्या 4,428 पर स्थिर रही. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
Oct 19, 2021 22:03 (IST)
केरल में कोविड-19 के 7,643 नए मामले, 77 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में मंगलवार को कोविड-19 के 7,643 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 48,59,434 हो गई है. राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान महामारी से 77 और मरीजों की मौत हो गई, जिन्हें मिलाकर अब तक प्रदेश में 27,002 संक्रमितों की जान जा चुकी है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी.
Oct 19, 2021 21:59 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 483 नए मामले, चार मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 483 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,61,287 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी. बुलेटिन के मुताबिक संक्रमण के नए मामलों में चित्तूर जिले में सर्वाधिक 120 नए मामले सामने आए. इसके बाद कृष्णा जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 81 नए मामले दर्ज किए गए.
Oct 19, 2021 21:54 (IST)
इंदौर में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला नहीं
मध्यप्रदेश में कोविड-19 की पिछली दो लहरों में सबसे ज्यादा प्रभावित रहे इंदौर जिले में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया. इसबीच त्योहारी मौसम में सार्वजनिक स्थलों पर कई लोग महामारी से बचाव के नियमों की अनदेखी करते नजर आ रहे हैं.
Oct 19, 2021 21:51 (IST)
महाराष्ट्र में 24 घंटों में कोविड-19 के 1,638 नए मामले, 49 मरीजों की गई जान
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 1,638 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,94,820 हो गई जबकि 49 और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,39,865 तक पहुंच गई है.
Oct 19, 2021 18:55 (IST)
दिल्‍ली में कोरोना से एक मरीज की मौत, पिछले 24 घंटों में 36 नए मामले
देश की राजधानी दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 36 नए मामले दर्ज हुए हैं जबकि इस अवधि में एक शख्‍स की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,090 पहुंच गया है.
Oct 19, 2021 17:15 (IST)
सितंबर से भारत की कोविड-19 संबंधी ‘आर-वैल्यू’ एक से नीचे: शोधकर्ता
भारत में कोरोना वारयस वैश्विक महामारी फैलने की दर दर्शाने वाली 'आर-वैल्यू'' सितंबर से एक से नीचे बनी हुई है, जिसका अर्थ है कि संक्रमण दर में गिरावट आ रही है. एक अध्ययन में यह बताया गया है.
Oct 19, 2021 15:05 (IST)
Coronavirus Live Updates: राज्य, कोविड-19 टीकों की दूसरी खुराक पर करें ध्यान केन्द्रित: केन्द्र
देश में जल्द ही कोविड-19 रोधी टीकों की एक अरब खुराक दे दी जाएंगी और अब टीकाकरण को और बेहतर बनाने के लिए केन्द्र ने राज्यों तथा केन्द्रशासित प्रदेशों से दूसरी खुराक लगाने पर ध्यान केन्द्रित करने को कहा है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 99 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जनवरी को देशभर में कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत की थी. केन्द्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए नए दिशानिर्देश तैयार करने के लिए राज्यों तथा केन्द्रशासित प्रदेशों से भी सुझाव मांगे हैं. (भाषा)
Oct 19, 2021 13:32 (IST)
कोविड-19 अपडेट: दूसरी लहर के बाद MP में 163 संयंत्र स्थापित - सीएम
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में प्रतिदिन 182 मीट्रिक टन की सामूहिक उत्पादन क्षमता वाले 163 ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किए गए हैं. कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान प्रदेश में ऑक्सीजन की बेहद कमी हो गई थी और दूसरे प्रदेशों से इसे लेना पड़ा था. 

मुख्यमंत्री चौहान ने सोमवार को एक आधिकारिक बयान में कहा कि मार्च 2020 में (कोविड-19 महामारी फैलने से पहले) प्रदेश के किसी भी सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र उपलब्ध नहीं थे. उन्होंने कहा, '' अब 182 मीट्रिक टन प्रतिदिन की उत्पादन क्षमता वाले 163 ऑक्सीजन संयंत्र राज्य के विभिन्न जिलों में शुरु किए गए हैं.'' (भाषा)
Oct 19, 2021 12:49 (IST)
कोरोना वायरस अपडेट्स: ठाणे में कोविड-19 के 175 नए मामले, 5 की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 175 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 5,63,556 पर पहुंच गयी है. एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि संक्रमण के ये नए मामले सोमवार को सामने आए. 

महामारी से पांच और लोगों की मौत होने से जिले में मृतकों की संख्या 11,464 पर पहुंच गयी. ठाणे में कोविड-19 मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है. (भाषा)
Oct 19, 2021 12:36 (IST)
COVID-19 India : अंडमान एवं निकोबार में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया. केन्द्र शासित प्रदेश में अभी तक कोविड-19 के 7,642 मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया की एक और व्यक्ति के ठीक होने के बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,506 हो गई. 

केन्द्र शासित प्रदेश में अभी सात लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 129 है. (भाषा)
Oct 19, 2021 09:25 (IST)
Coronavirus Updates: पिछले 24 घंटे में 13,058 नए केस
कुल टीकाकरण - 98.67 करोड़ डोज 

पिछले 24 घंटे में 13,058 नए केस, 231 दिनों में सबसे कम मामले

रिकवरी रेट - 98.14 प्रतिशत; मार्च 2020 के बाद सर्वाधिक 

24 घंटे में ठीक हुए मरीज - 19,470 

कुल ठीक हुए मरीज - 3,34,58,801 

भारत में एक्टिव केस - 1,83,118; पिछले 227 दिनों में सबसे कम

साप्ताहिक संक्रमण दर -1.36%  

दैनिक संक्रमण दर - 1.11% 

कुल कोरोना टेस्ट - 59.31 करोड़

(एनडीटीवी संवाददाता)
Oct 19, 2021 09:12 (IST)
Coronavirus Live Updates: पिछले 24 घंटे में कोरोना से 164 मौतें
पिछले 24 घंटे में मौत : 164
पिछले 24 घंटे में वैक्सीनेशन : 87,41,160
अब तक कुल वैक्सीनेशन : 98,67,69,411

(एनडीटीवी)
Oct 19, 2021 06:14 (IST)
कर्नाटक में सोमवार को कोरोना के 214 नए मामले सामने आए. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार राज्य में 488 संक्रमित स्वस्थ हो गए और 12 कोविड मरीजों की मौत हो गई. राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 29,83,673 मामले दर्ज हुए हैं. कुल 29,36,527 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में कोरोना से 37,953 लोगों की मौत हुई है. अब कुल 9164 एक्टिव केस हैं.
Oct 19, 2021 05:58 (IST)
एएनआई ने खबर दी है कि असम में कोविड के 298 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में 266 मरीज स्वस्थ हो गए हैं और 7 मरीजों की मौत हो गई है. राज्य में कोविड के कुल केसों की संख्या 6,06,766 हो चुकी है. कुल 5,97,348 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में अब तक कुल 5,957 लोगों की कोविड से जान गई है. फिलहाल एक्टिव केस 2,114 हैं.
Oct 19, 2021 05:44 (IST)
मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 373 नए मामले दर्ज हुए हैं. एएनआई के मुताबिक मुंबई में 543 मरीज संक्रमण से मुक्त होकर ठीक हो गए और 4 मरीजों की मौत हो गई. मुंबई में कोरोना के 4853 एक्टिव केस हैं.