देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 11,106 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही इस दौरान 459 लोगों की मौत हुई है. इससे एक दिन पहले 11,919 COVID-19 केस सामने आए और 470 लोगों की मौत हुई थी. देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. बीते 24 घंटे के दौरान देश में 12,789 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर के 3,38,97,921 तक पहुंच गई है. साथ ही देश में रिकवरी रेट बढ़कर 98.28 प्रतिशत तक पहुंच गई है, यह मार्च 2020 के बाद सर्वाधिक है.
देश में कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट और ठीक होने वाले लोगों की संख्या में लगातार बढोतरी के कारण
सक्रिय मामलों की संख्या में भी लगातार गिरावट देखी जा रही है. अब देश में सक्रिय मामलों की संख्या 1,26,620 पहुंच गई है. इसके साथ ही डेली पॉजिटिविटी रेट 0.98 फीसद है. पिछले 46 दिनों से डेली पॉजिटिविटी रेट 2 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है, वहीं पिछले 56 दिनों से वीकली पॉजिटिविटी रेट भी 2 फीसद से नीचे है.
देश में राष्ट्रव्यापी वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से आगे बढ़ रहा है. देश में अब तक 115.23 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुकी है.