Coronavirus India Updates: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 67,208 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,97,00,313 पर पहुंच गयी जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 8,26,740 रह गयी है जो महामारी का इलाज करा रहे मरीजों की 71 दिनों बाद सबसे कम संख्या है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, 2,330 और लोगों के कोविड-19 से जान गंवाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,81,903 पर पहुंच गयी. उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 8,26,740 रह गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 2.78 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 95.93 फीसदी है। पिछले 24 घंटों में संक्रमण के मामलों में 38,692 की कमी आई है. बुधवार को कोविड-19 के लिए 19,31,249 नमूनों की जांच की गई जिसके साथ ही देश में अब तक कुल 38,52,38,220 नमूनों की जांच हो चुकी है। देश भर में टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 की कुल 26,55,19,251 खुराक लोगों को लगायी जा चुकी हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,830 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 59,44,710 हो गई जबकि 236 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,16,026 तक पहुंच गई है. इनमें पहले हुई 400 लोगों की मौतों को भी जोड़ा गया है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और लोगों ने दम तोड़ दिया जिसके बाद प्रदेश में अब तक इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर गुरुवार को 9527 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में कोविड-19 के 283 नये मामले सामने आये जिससे गुरुवार को राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,21,659 हो गई, वहीं 770 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12,469 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 27,73,943 हो गई जबकि 88 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 11,743 तक पहुंच गई है. संक्रमण दर गिरकर हाल के महीनों में सबसे कम 10.85 प्रतिशत पर आ गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गयी जिससे प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ कर 3,408 हो गयी है. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 292 नये मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1,99,699 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 254 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 1,63,612 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन और व्यक्तियों की मौत के साथ राज्य में मार्च, 2020 से प्रारंभ हुई कोरोना महामारी में मृतकों की संख्या 5,092 हो गयी जबकि संक्रमण के 190 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,43,983 हो गयी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल सरकार ने कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिए लागू लॉकडाउन के 40 दिन बाद गुरुवार से सीमित तरीके से दुकानों को खोलने और समिति आधार पर सार्वजनिक परिवहन का संचालन करने की अनुमति दी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 रोधी टीके की 2.18 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध हैं जबकि अगले तीन दिन के भीतर उन्हें और 56,70,350 खुराकें और दी जाएंगी.
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों के साथ साथ संक्रमण दर लगातार कम होती जा रही है.पिछले 24 घंटे में दिल्ली में केवल 158 केस दर्ज हुए हैं और संक्रमण दर घटते हुए 0.2 फीसदी पर पहुंच गई है.
देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 71 दिनों बाद सबसे कम हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.48% है: स्वास्थ्य मंत्रालय #COVID19
- ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2021
Bharat Biotech and World Health Organisation's (WHO) pre-submission meeting on June 23rd, says a WHO document. #COVAXIN
- ANI (@ANI) June 17, 2021
Delhi: Fruits sellers at Okhla Mandi say that the sale of mangoes has dropped this year as fewer customers are coming in at the market.
- ANI (@ANI) June 17, 2021
A trader, Mohd Yameen says, "Our fruits are rotting away, we have fewer customers. There is no shortage of fruits but the buyers are fewer." pic.twitter.com/9pDA1xYNfK