विज्ञापन
3 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस (Coronavirus Cases) संक्रमण से प्रभावित हैं. देश में पिछले काफी दिनों से रोजाना दर्ज होने वाले नए कोविड-19 मामले 20 हजार के नीचे बने हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 18,987 नए केस सामने आए हैं. इसी के साथ देश में संक्रमितों की कुल तादाद 3,40,20,730 हो गई है. वहीं, बीते 24 घंटे में 246 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई, जिसके बाद मौतों की कुल संख्या 4,51,435 हो गई है.

पिछले 24 घंटों में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामलों की संख्या घटी है. देश में फिलहाल 2,06,586 मरीजों का कोरोना का इलाज चल रहा है. यह आंकड़ा पिछले 215 दिनों में सबसे कम है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 19, 808 लोग ठीक हुए, जिसके बाद कोरोना से ठीक हुए मामलों की कुल संख्या 33, 362, 709 हो गई है.

संक्रमण दर की बात की जाए तो ्भारत में साप्ताहिक संक्रमण दर 1.44 फीसदी के नीचे है, जो 111 दिनों में 3 प्रतिशत से नीचे बरकरार है. वहीं, दैनिक संक्रमण दर 1.46 प्रतिशत है, जो पिछले 45 दिनों से तीन फीसदी के नीचे है. 

दुनिया में अब तक 23 करोड़ 86 लाख से अधिक लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 48 लाख से अधिक लोगों की जिंदगी छीन चुका है. 

Here are the updates on Coronavirus cases in Hindi

गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 68 नए मामले, दो लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 68 नए मामले सामने आए हैं जिससे गुरुवार तक मामलों की कुल संख्या 1,77,356 हो गई है, जबकि दो और मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी. उन्होंने बताया कि दो और लोगों की कोरोना वायरस से मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 3,335 हो गई है.
तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 168 नये मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 168 नये मामले दर्ज किये गये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,68,618 पर पहुंच गई जबकि महामारी से एक और व्यक्ति की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,935 हो गई है.
कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 310 नए मामले
कर्नाटक में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 310 नए मामले सामने आए तथा महामारी से छह और मरीजों की मौत हो गई.  स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नए मामलों के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,82,399 हो गई जबकि मृतक संख्या 37,922 पर पहुंच गई.
केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,246 नए मामले, 96 और मरीजों की मौत
केरल में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,246 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 96 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों एवं मरने वालों की संख्या बढ़कर क्रमश: 48,29,944 और 26,667 हो गयी. अगस्त में ओणम के त्यौहार के बाद राज्य में प्रतिदिन संक्रमण के 30 हजार से अधिक मामले सामने आने लगे थे लेकिन अब इसमें गिरावट देखने को मिल रही है.

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 540 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 540 नये मामले सामने आये हैं. एक स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, गुरुवार की सुबह नौ बजे समाप्त हुए 24 घंटे में सामने आये नये मामलों में से, दो जिलों में प्रत्येक में 100 से अधिक मामले दर्ज किये गये हैं. बुलेटिन के अनुसार 557 और लोग इस महामारी से स्वस्थ हुए जबकि संक्रमण से 10 और लोगों की मौत हो गई. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 20,59,122 पर पहुंच गई है जबकि 20,38,248 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 14,286 लोगों की मौत हुई हैं.
कोविड-19 का प्रसार रोकने में ‘लेटरल फ्लो टेस्ट’ विश्वसनीय तरीका : अध्ययन
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन (यूसीएल) के अनुसंधानकर्ताओं ने गुरुवार को कहा कि कोविड-19 के प्रसार संबंधी जोखिम को जांचने के लिए ब्रिटेन के स्कूलों और कार्यस्थलों पर व्यापक रूप से इस्तेमाल किए जा रहे 'लेटरल फ्लो टेस्ट' (एलएफटी) पहले की जानकारी के मुकाबले अधिक सटीक हैं और इनकी सीधे इससे तुलना नहीं की जा सकती कि 'पोलीमरेज़ चेन रिएक्शन' (पीसीआर) किस तरह काम करती है.
आधे कोविड-19 रोगी सही होने के छह महीने बाद तक लक्षणों का सामना करते हैं: अध्ययन
कोविड-19 से बीमार हुए आधे से अधिक लोगों में स्वस्थ होने के छह महीने बाद तक कुछ लक्षण सामने आते रहते हैं जिसे 'लांग कोविड' कहते हैं. अमेरिका के पेन स्टेट कॉलेज ऑफ मेडिसिन के अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि सरकारों, स्वास्थ्य देखभाल संगठनों और सार्वजनिक स्वास्थ्य पेशेवरों को बड़ी संख्या में ऐसे मामलों के लिए तैयार रहना चाहिए जिनमें कोविड से स्वस्थ हो चुके लोगों को अनेक तरह के मनोवैज्ञानिक और शारीरिक लक्षणों के लिए देखभाल की जरूरत हो सकती है.
Coronavirus Live Updates: सरकार ने बैक्टीरिया, वायरल संक्रमण की निगरानी के लिए ''वन हेल्थ'' कार्यक्रम की शुरुआत की
जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) ने ''वन हेल्थ'' कंसोर्टियम शुरू किया है, जिसके तहत देश में पशुजनित रोगों के साथ-साथ वैश्विक रोगों के महत्वपूर्ण जीवाणु, वायरल और परजीवी संक्रमण की निगरानी करने की परिकल्पना की गई है. 

डीबीटी ने एक बयान में कहा कि इस परियोजना के तहत मौजूदा नैदानिक ​​​​परीक्षणों के उपयोग तथा निगरानी और उभरती हुई बीमारियों के प्रसार को समझने के लिए अतिरिक्त तौर-तरीकों के विकास पर भी ध्यान दिया जाएगा. 

जैव प्रौद्योगिकी विभाग की सचिव डॉ रेणु स्वरूप ने बृहस्पतिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से डीबीटी की पहली ''वन हेल्थ'' परियोजना की शुरुआत की.  (भाषा)
कोविड-19 अपडेट: मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,028 नए मामले
मिजोरम में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,028 नए मामले सामने आए तथा तीन और रोगियों की मौत हो गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 14,036 है. नए रोगियों में 207 बच्चे शामिल हैं. 

अधिकारी ने कहा कि राज्य में अब तक 1,09,818 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं. 370 रोगियों की मौत हो चुकी है. दैनिक संक्रमण की 12.81 प्रतिशत है. (भाषा)
कोरोना वायरस अपडेट्स: गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 60 नये मामले सामने आये, एक की मौत
गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 60 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर बुधवार को 1,77,288 पर पहुंच गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण के कारण एक और व्यक्ति की मौत हो गयी जिसके बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 3,333 हो गयी है. 

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में संकमण से 51 लोग ठीक हुये हैं जिसके बाद प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 1,73,303 पर पहुंच गयी है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 652 मरीज उपचाराधीन हैं. (भाषा) 

महामारी के बाद भारत के लिए हरित निवेश पर ध्यान केंद्रित करना महत्वपूर्ण: आईएमएफ
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था कोविड-19 महामारी से उबर रही है और ऐसे में देश के लिए सार्वजनिक निवेश पर ध्यान देना महत्वपूर्ण है, खासकर हरित क्षेत्रों में.
 
आईएमएफ के वित्तीय मामलों के विभाग के उप निदेशक पाओलो मौरो ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''पुनरुद्धार की ओर बढ़ने के साथ ही सार्वजनिक निवेश पर ध्यान केंद्रित करना भी महत्वपूर्ण है, विशेष रूप से हरित निवेश पर, ताकि सुधार समावेशी और पर्यावरण के अनुकूल हो सके. '' (भाषा)

COVID-19 India : केजरीवाल ने लिखा LG को पत्र, दिल्ली में छठ पूजा कार्यक्रमों की अनुमति देने का आग्रह
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर उनसे छठ पूजा समारोह की अनुमति देने का अनुरोध किया और कहा कि दिल्ली में कोविड-19 से उत्पन्न हालात नियंत्रण में है.  उन्होंने बैजल से छठ समारोह की अनुमति देने के लिए जल्द से जल्द दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक बुलाने का अनुरोध किया. 

डीडीएमए ने 30 सितंबर को अपने आदेश में कोविड-19 से उत्पन्न खतरे के मद्देनजर नदी के किनारे, जलाशयों और मंदिरों सहित सार्वजनिक स्थानों पर छठ कार्यक्रम आयोजित करने पर रोक लगा दी थी, जिसके कारण दिल्ली भाजपा ने विरोध प्रदर्शन किया था. 

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पिछले तीन महीनों से कोविड की स्थिति नियंत्रण में है और उनका मानना ​​है कि कोविड नियमों के अनुसार छठ मनाने की अनुमति दी जानी चाहिए. 

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान तथा अन्य राज्यों ने उचित पाबंदियों के साथ छठ उत्सव मनाने की अनुमति दी है. (भाषा)
Coronavirus Updates: महाराष्ट्र के ठाणे में टीके की 75 लाख से अधिक खुराक लगाई गई
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 रोधी टीकों की 75 लाख से अधिक खुराक लगाई जा चुकी है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.  जिले के सूचना अधिकारी अजय जाधव ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि बुधवार तक ठाणे में कोविड-19 रोधी टीकों की 75,32,755 खुराक लगाई जा चुकी थी. 

उन्होंने बताया कि बुधवार को 54,857 टीके लगाए गए. जिले में अभी तक कुल 50,85,862 लोगों को टीके की पहली खुराक और 24,46,893 लोगों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है. (भाषा)
Coronavirus Live Updates: पिछले 24 घंटे में 18,987 नए कोरोना केस
कुल टीकाकरण - 96.82 करोड़ डोज 

पिछले 24 घंटे में नए केस - 18,987 

रिकवरी रेट - 98.07 प्रतिशत, मार्च 2020 के बाद सर्वाधिक

24 घंटे में ठीक हुए मरीज - 19,808 

कुल ठीक हुए मरीज - 3,33,62,709

एक्टिव केस - 2,06,586, पिछले 215 दिनों में सबसे कम 

साप्ताहिक संक्रमण दर - 1.44% 

दैनिक संक्रमण दर - 1.46% 

पिछले 24 घंटे में मौत : 246

पिछले 24 घंटे में वैक्सीनेशन : 35,66,347

अब तक कुल वैक्सीनेशन : 96,82,20,997

(एनडीटीवी संवाददाता)

असम में कोरोना के 175 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में 381 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है. राज्य में बुधवार को कोरोाना से दो लोगों की मौत हो गई. समाचार एजेंसी एएनआई ने यह खबर दी है. असम में अब कोविड के एक्टिव केस 2,456 हैं. कुल 5,95,901 लोग संक्रमण से मुक्त होकर ठीक हो गए हैं. कोरोना से कुल 5,936 लोगों की मौत हुई है.
हिमाचल प्रदेश में COVID-19 को 139 नए मामले सामने आए हैं. एएनआई के अनुसार राज्य में कोरोना के 68 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. राज्य में बुधवार को कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई. 
एएनआई के मुताबिक केरल सरकार के मंत्रिमंडल ने कोविड-19 से मरने वाले बीपीएल परिवारों को प्रति माह 5000 रुपये की राहत देने को मंजूरी दी है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि कोरोना के कारण मृत्यु होने पर राज्य सरकार मृतकों के परिजनों को 50,000 रुपये का मुआवजा देगी. समाचार एजेंसी एएनआई ने यह खबर दी है.
तमिलनाडु में कोविड के 1,280 नए के सामने आए हैं. एएनआई के अनुसार राज्य में बुधवार को कोविड से 19 लोगों की मौत हो गई और 1,453 मरीज स्वस्थ हो गए. राज्य में अब कोरोना के एक्टिव मामले 15,650 हैं.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com