Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस (Coronavirus Cases) संक्रमण से प्रभावित हैं. देश में पिछले काफी दिनों से रोजाना दर्ज होने वाले नए कोविड-19 मामले 20 हजार के नीचे बने हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 18,987 नए केस सामने आए हैं. इसी के साथ देश में संक्रमितों की कुल तादाद 3,40,20,730 हो गई है. वहीं, बीते 24 घंटे में 246 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई, जिसके बाद मौतों की कुल संख्या 4,51,435 हो गई है.
पिछले 24 घंटों में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामलों की संख्या घटी है. देश में फिलहाल 2,06,586 मरीजों का कोरोना का इलाज चल रहा है. यह आंकड़ा पिछले 215 दिनों में सबसे कम है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 19, 808 लोग ठीक हुए, जिसके बाद कोरोना से ठीक हुए मामलों की कुल संख्या 33, 362, 709 हो गई है.
संक्रमण दर की बात की जाए तो ्भारत में साप्ताहिक संक्रमण दर 1.44 फीसदी के नीचे है, जो 111 दिनों में 3 प्रतिशत से नीचे बरकरार है. वहीं, दैनिक संक्रमण दर 1.46 प्रतिशत है, जो पिछले 45 दिनों से तीन फीसदी के नीचे है.
दुनिया में अब तक 23 करोड़ 86 लाख से अधिक लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 48 लाख से अधिक लोगों की जिंदगी छीन चुका है.
Here are the updates on Coronavirus cases in Hindi
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 168 नये मामले दर्ज किये गये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,68,618 पर पहुंच गई जबकि महामारी से एक और व्यक्ति की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,935 हो गई है.
कर्नाटक में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 310 नए मामले सामने आए तथा महामारी से छह और मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नए मामलों के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,82,399 हो गई जबकि मृतक संख्या 37,922 पर पहुंच गई.
केरल में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,246 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 96 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों एवं मरने वालों की संख्या बढ़कर क्रमश: 48,29,944 और 26,667 हो गयी. अगस्त में ओणम के त्यौहार के बाद राज्य में प्रतिदिन संक्रमण के 30 हजार से अधिक मामले सामने आने लगे थे लेकिन अब इसमें गिरावट देखने को मिल रही है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 540 नये मामले सामने आये हैं. एक स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, गुरुवार की सुबह नौ बजे समाप्त हुए 24 घंटे में सामने आये नये मामलों में से, दो जिलों में प्रत्येक में 100 से अधिक मामले दर्ज किये गये हैं. बुलेटिन के अनुसार 557 और लोग इस महामारी से स्वस्थ हुए जबकि संक्रमण से 10 और लोगों की मौत हो गई. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 20,59,122 पर पहुंच गई है जबकि 20,38,248 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 14,286 लोगों की मौत हुई हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन (यूसीएल) के अनुसंधानकर्ताओं ने गुरुवार को कहा कि कोविड-19 के प्रसार संबंधी जोखिम को जांचने के लिए ब्रिटेन के स्कूलों और कार्यस्थलों पर व्यापक रूप से इस्तेमाल किए जा रहे 'लेटरल फ्लो टेस्ट' (एलएफटी) पहले की जानकारी के मुकाबले अधिक सटीक हैं और इनकी सीधे इससे तुलना नहीं की जा सकती कि 'पोलीमरेज़ चेन रिएक्शन' (पीसीआर) किस तरह काम करती है.
कोविड-19 से बीमार हुए आधे से अधिक लोगों में स्वस्थ होने के छह महीने बाद तक कुछ लक्षण सामने आते रहते हैं जिसे 'लांग कोविड' कहते हैं. अमेरिका के पेन स्टेट कॉलेज ऑफ मेडिसिन के अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि सरकारों, स्वास्थ्य देखभाल संगठनों और सार्वजनिक स्वास्थ्य पेशेवरों को बड़ी संख्या में ऐसे मामलों के लिए तैयार रहना चाहिए जिनमें कोविड से स्वस्थ हो चुके लोगों को अनेक तरह के मनोवैज्ञानिक और शारीरिक लक्षणों के लिए देखभाल की जरूरत हो सकती है.