Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं. दुनिया में अब तक 22 करोड़ 42 लाख से अधिक लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 46 लाख से अधिक लोगों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में COVID-19 के मामले अब घट रहे हैं. कुल संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 32 लाख से अधिक हो चुकी है. भारत में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,32,36,921 हो गई है. रविवार को समाप्त 24 घंटों (शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक) में कोरोना के 28,591 नए मामले सामने आए हैं. इस एक दिन में 34,848 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 338 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक तीन करोड़ 24 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना से अब तक 4.42 लाख से अधिक लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या तीन लाख 84 हजार से अधिक है. असम में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 259 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 595105 हो गई है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने बताया कि 24 घंटे में प्रदेश में 11 और लोगों की मौत हो गई जिससे मरने वालों की संख्या 5751 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 864 नए मरीजों की पुष्टि हुई है जिसके बाद सोमवार को कुल मामले बढ़कर 20,30,849 हो गए हैं. वहीं सुबह नौ बजे खत्म हुए गत 24 घंटों में 12 संक्रमितों ने दम भी तोड़ा है.
राजस्थान में टीकाकरण अभियान के तहत लगभग 3.74 करोड़ लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक मिल चुकी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह जानकारी दी.
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,740 नए मामले सामने आए जबकि 27 मरीजों की मौत हो गई. राज्य में पिछले 24 घंटों में 1,08,216 टेस्ट किए गए. यहां कोरोना पॉजिटिविटी रेट 2.53% हो गई है जबकि एक्टिव मामलों की संख्या 49,880 है.
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 347 नए मामले सामने आए जबकि 6 मरीजों की मौत हो गई. इस दौरान यहां 25581 टेस्ट किए गए. शहर में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 1.35% है और एक्टिव मरीजों की संख्या 4744 हो गई है.
COVID19 | Mumbai reports 347 new cases, 6 deaths and 420 recoveries; active cases 4,744 pic.twitter.com/CicMMzahUO
- ANI (@ANI) September 13, 2021
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ब्रिटेन के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों ने सोमवार को फैसला किया है कि 12 से 15 साल के बच्चों को कोविड रोधी टीका दिया जाना चाहिए. चिकित्सा अधिकारियों ने कहा कि सरकार ने स्कूलों में संक्रमण के प्रसार और शिक्षा पर प्रभाव पर विचार करने की उनकी सिफारिश के बाद यह फैसला लिया है. उन्होंने कहा, ''यह व्यवधान को कम करने के लिए एक उपयोगी तरीका है.''
कोविड-19 से गंभीर रूप से पीड़ित और यहां तक की डेल्टा वेरिएंट के शिकार लोगों पर भी टीकों का असर काफी है तथा महामारी के मौजूदा चरण में आम लोगों को बूस्टर खुराकें देना उचित नहीं है. ''द लांसेट'' पत्रिका में सोमवार को प्रकाशित अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों के समूह द्वारा की गई समीक्षा में यह बात कही गई है.
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण फिलहाल काबू में नजर आ रहा है. सोमवार को लगातार छठे दिन इस जानलेवा वायरस से किसी भी मरीज की जान नहीं गई और यहां मृतकों की कुल संख्या 25,083 पर स्थिर बनी हुई है. वहीं पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 17 नए मामले सामने आए. यहां सक्रीय मरीजों की संख्या 377 हो गई है जबकि अब तक सामने आए कुल मामलें की संख्या 14,38,250 है.
कोरोना की रिकवरी रेट 97.54 प्रतिशत पर है. वीकली पोजिटिविटी रेट 2.11 प्रतिशत है, जो कि पिछले 80 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है. डेली पोजिटिविटी रेट 2.26 प्रतिशत है, जो कि पिछले 14 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है.
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,623 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 64,97,877 हो गए. स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि महामारी से 46 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 1,38,142 पर पहुंच गई. राज्य में अब तक कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद कुल 63,05,788 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत है और ठीक होने की दर 97.04 प्रतिशत है. अभी 50,400 मरीज उपचाराधीन हैं.
गोवा से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में 38 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 1,74,837 हो गई है जबकि 74 लोगों के ठीक होने के साथ ही राज्य में 1,70,882 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 3,217 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 738 मामले उपचाराधीन हैं.
भारत में 27,254 नए COVID-19 केस, पिछले 24 घंटे में 4.7 फीसदी कमी हुई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 219 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 53,38,945 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 74,38,37,643 वैक्सीनेशन हो चुका है.