Coronavirus India Updates: झारखंड में कोरोना वायरस से 97 लोगों की मौत, 4362 नए मामले सामने आए

Coronavirus Update : आंकड़ों के मुताबिक 37,10,525 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 15.65 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर कुछ सुधरकर 83.26 प्रतिशत हो गई है.

Coronavirus India Updates: झारखंड में कोरोना वायरस से 97 लोगों की मौत, 4362 नए मामले सामने आए

Covid-19 Cases Updates : बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 1,97,34,823 हो गई है

Coronavirus India Updates: देश में एक दिन में कोविड-19 के 3,62,727 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 2,37,03,665 हो गए हैं जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से 4,120 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 2,58,317 पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक 37,10,525 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 15.65 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर कुछ सुधरकर 83.26 प्रतिशत हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 1,97,34,823 हो गई है जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.09 फीसदी दर्ज की गई है. देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी. वहीं कोविड-19 मरीजों की संख्या 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी.

May 13, 2021 20:17 (IST)
झारखंड में कोरोना वायरस से 97 लोगों की मौत, 4362 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 97 और लोगों की मौत हो गयी और 4362 नए मामले सामने आए. राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 97 और संक्रमितों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 4182 हो गई है.
May 13, 2021 19:51 (IST)
बिहार में कोरोना के 7,752 नए मामले आए सामने
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,752 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में एक्ट‍िव मरीजों की संख्या बढ़कर 96,277 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी.

May 13, 2021 18:29 (IST)
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 17,775 नए मामले
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 17,775 नए मामले दर्ज किए गए जबकि 281 मरीजों की मौत हो गई. वहीं इस दौरान 19425 लोग ठीक भी हुए.

May 13, 2021 18:20 (IST)
लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के 243 नए मामले सामने आए, एक और व्यक्ति की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के 243 नए मामले सामने आए तथा इसके साथ ही इस केंद्रशासित प्रदेश में महामारी के कुल मामलों की संख्या 15,807 हो गई है. वहीं, संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत के बाद कोविड-19 से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 158 हो गई है.
May 13, 2021 17:18 (IST)
दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर घटकर 14.24 फीसदी हुई, 10489 नए मामले आए
देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के नए मामलों में कमी आ रही है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण रेट में भी गिरावट आई है. दिल्‍ली में पिछले 24 घण्टे में 10,489 नए केस सामने आए हैं जबकि इस अवधि में 308 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण दर घटकर 14.24 फीसदी हो गई है. यह संक्रमण दर 13 अप्रैल के बाद से सबसे कम है. इससे पहले 13 अप्रैल को संक्रमण दर 13.14 फीसदी थी.
May 13, 2021 15:11 (IST)
ओडिशा में कोविड-19 के 10,649 नए मामले, 19 और लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में कोविड-19 के रोजाना के मामलों में वृद्धि लगातार जारी रहने के बीच बृहस्पतिवार को उपचाराधीन मामलों की संख्या एक लाख पार कर गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया. उन्होंने बताया कि राज्य में 10,649 और लोगों में कोविड-19 की पुष्टि होने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,00,313 हो गयी है जबकि संक्रमण से अब तक 4,73,680 मरीज ठीक हो चुके हैं.
May 13, 2021 12:48 (IST)
महाराष्ट्र में लगी लॉकडाउन जैसी पाबंदियां एक जून तक बढ़ाई गई
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की श्रृंखला तोड़ने के लिए लगाई लॉकडाउन जैसी पाबंदियां बृहस्तपिवार को एक जून तक बढ़ा दी. मुख्य सचिव सीताराम कुंटे ने एक आदेश में कहा कि राज्य में लागू पाबंदियां एक जून सुबह सात बजे तक लागू रहेगी.
May 13, 2021 12:41 (IST)
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 279 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के एक दिन में 279 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 20,854 हो गए. राज्य निगरानी अधिकारी डॉ. लोबसांग जाम्पा ने बृहस्पतिवार को बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान एक और व्यक्ति की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 69 हो गई.
May 13, 2021 12:25 (IST)
दिल्ली में कोविड-19 के 10,400 नये मामले
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया, दिल्ली में कोविड-19 के 10,400 नये मामले दर्ज किए गए, संक्रमण दर 14 प्रतिशत हुई . मामलों में कमी, अब अस्पतालों में अधिक बिस्तर उपलब्ध, ऑक्सीजन स्थिति में सुधार हुआ.

May 13, 2021 12:00 (IST)
कोविड-19 रोधी टीके खरीदने के लिए हरियाणा वैश्विक निविदा आमंत्रित करेगा
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिज विज ने बृहस्पतिवार को बताया कि राज्य सरकार प्रदेश में 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए कोविड-19 रोधी टीकों की खरीद के संबंध में वैश्विक निविदा आमंत्रित करेगी.
May 13, 2021 10:41 (IST)
एक दिन में कोविड-19 के 3,62,727 नये मामले
देश में एक दिन में कोविड-19 के 3,62,727 नये मामले सामने आए, 4120 लोगों की मौत हुई. संक्रमण के कुल मामले 2,37,03,665 हुए, मृतक संख्या 2,58,317 हुई. देश में कोविड-19 से पीड़ित 37,10,525 लोगों का इलाज चल रहा है.
May 13, 2021 10:14 (IST)
महाराष्ट्र : ठाणे में कोविड-19 के 1,908 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 1,908 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,94,022 हो गयी है, जबकि संक्रमण से 68 और लोगों के दम तोड़ने से मृतक संख्या बढ़कर 8,241 हो गयी है.

May 13, 2021 08:46 (IST)
असम में कोविड-19 से 71 और मौतें हुईं, 5,657 नए मामले आए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, असम में बुधवार को कोविड-19 के कारण 71 और मौतें होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,909 हो गई, जबकि संक्रमण के 5,657 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,10,086 हो गए. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने यह जानकारी दी.

May 13, 2021 06:43 (IST)
झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से फैलने के मद्देनजर राज्य सरकार ने 'स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह' के नाम से लागू लॉकडाउन (Lockdown) को बुधवार को और सख्ती के साथ 27 मई तक आगे बढ़ाने का फैसला किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में यहां हुई आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में इस आशय का फैसला लिया गया जिसके तहत अब विवाह समारोह में सिर्फ 11 लोग शामिल हो सकेंगे. 
May 13, 2021 06:42 (IST)
ग्रामीण क्षेत्रों में हाल ही कोरोना वायरस के मरीजों में वृद्धि का संज्ञान लेते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सभी उपायुक्तों को हर जिले में अगले दो दिनों में 50 या उससे अधिक गांवों (संक्रमण हॉटस्पॉट होने पर) में क्वारेंटाइन सेंटर (पृथक-वास केंद्र) खोलने का निर्देश दिया. हरियाणा में बुधवार को कोविड-19 के चलते 165 लोगों की जान चली गई. राज्य में अब तक कोरोना वायरस के 6,075 मरीजों ने जान गंवायी है. बुधवार को 12490 नये मामले सामने आने से राज्य में सक्रमितों की संख्या 6,52,742 हो गई.
May 13, 2021 06:42 (IST)
असम में बुधवार को कोविड-19 के कारण 71 और मौतें होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,909 हो गई, जबकि संक्रमण के 5,657 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,10,086 हो गए. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने यह जानकारी दी.
May 13, 2021 06:41 (IST)
कर्नाटक में कोविड-19 के टीकों की कमी होने और संक्रमण के मामलों में खतरनाक वृद्धि के साथ इसकी मांग काफी बढ़ने के बीच राज्य सरकार ने बुधवार को टीके बाहर से आयात करने का फैसला किया. कर्नाटक के मुख्य सचिव पी रवि कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हमें 18-44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए टीके खरीदने हैं. हम पहले ही देश में दो टीका निर्माताओं को तीन करोड़ खुराक के लिए पैसे दे चुके हैं. तीन करोड़ खुराक में से हमें सात लाख मिले हैं." उन्होंने कहा कि स्टॉक आने पर सरकार लोगों को टीके लगाएगी.