विज्ञापन
4 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: भारत में कोरोना के मामलों में एक बार फिर उछाल देखने को मिल रहा है. जिसने चिंताओं को फिर से बढ़ा दिया है. देश में एक दिन में कोविड-19 के 17,921 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,262,707 हो गई, जिनमें से 10,920,046 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे आंकड़ों के अनुसार, देश में 133 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,58,063 हो गई. आंकड़ों के अनुसार, देश में एक्टिव मामलों में बढ़ोतरी के बाद आखिरकार वे कम हुए. देश में अभी 1,84,598 लोगों का कोरोना वायरय संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.64 प्रतिशत है. देश में कोविड-19 से मृत्यु दर भी घटकर 1.40 प्रतिशत हो गई है. 

मिजोरम में संक्रमण के दो नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 4,434 हुई

मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के दो नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 4,434 हो गए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संक्रमण के दो नए मामले आइजोल और सैतुअल जिले में सामने आए हैं. 

अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में कोविड-19 के दो नए मामले

अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में कोविड-19 के दो नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,028 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान के क्रम में ये नए मामले सामने आए हैं. 
क्वाड में कोविड पर चर्चा

व्हाइट हाउस ने मंगलवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका के नेता चतुष्पक्षीय गठबंधन (क्वाड) के आगामी सम्मेलन में कोविड-19 की चुनौतियों, आर्थिक संकट, जलवायु परिवर्तन जैसे अनेक मुद्दों पर चर्चा करेंगे. 

महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 707 नए मामले, छह की मौत

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 707 नए मामले सामने आए जिससे यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 2,71,161 हो गए और महामारी से छह और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 6,312 पर पहुंच गई. 

अरुणाचल प्रदेश में पिछले चार दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी मामला नहीं

अरुणाचल प्रदेश में पिछले चार दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि राज्य में अब तक संक्रमण के 16,839 मामले सामने आए हैं. 
पिछले 24 घंटों में कोरोना के 20,652 मरीज हुए ठीक

आंकड़ों के अनुसार, कुल 10,920,046  लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 96.96 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में 20,652 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब रहे. 
1.84 लाख मरीज एक्टिव

देश में एक्टिव मामलों में बढ़ोतरी के बाद आखिरकार वे कम हुए. देश में अभी 1,84,598 लोगों का कोरोना वायरय संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.64 प्रतिशत है. देश में कोविड-19 से मृत्यु दर भी घटकर 1.40 प्रतिशत हो गई है. 
पिछले 24 घंटों में 133 मरीजों की मौत

देश में 133 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,58,063 हो गई. 
कोरोना के मामलों में फिर उछाल

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 17,921 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,262,707 हो गई, जिनमें से 10,920,046 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. 
बंगाल में बुजुर्ग की टीका लगवाने के बाद मौत, परिवार ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

पश्चिम बंगाल के धूपगुरी इलाके में एक वरिष्ठ नागरिक की कथित रूप से कोविशील्ड टीका लगवाने के बाद मौत हो गई. इसके बाद उनके परिवार के सदस्यों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया जलपाईगुड़ी के कारोबारी कृष्ण दत्ता (64) की मौत एक स्थानीय अस्पताल में हुई जहां उन्हें सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था. 
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को समाप्त 24 घंटों के दौरान 390 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. अब राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,15,030 हो गई है. राज्य में मंगलवार को 17 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जबकि 219 लोगों ने घरों में पृथकवास पूर्ण किया है. राज्य में कोरोना वायरस के पांच मरीजों की मौत हुई है.
केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सलाह दी है कि वे सभी निजी इकाइयों को पंजीकृत और सक्रिय करें और उन्हें 15-28 दिनों के लिए कोविड-19 टीकों का पर्याप्त भंडार उपलब्ध कराएं ताकि वे टीकाकरण के लिए नागरिकों को ऑनलाइन 'ओपन स्लॉट' मुहैया करा सकें.

पश्चिम बंगाल के धूपगुरी इलाके में एक वरिष्ठ नागरिक की कथित रूप से कोविशील्ड टीका लगवाने के बाद मौत हो गई. इसके बाद उनके परिवार के सदस्यों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि जलपाईगुड़ी के कारोबारी कृष्ण दत्ता (64) की मौत एक स्थानीय अस्पताल में हुई जहां उन्हें सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था.
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के 9,927 नए मरीजों की पुष्टि हुई और 56 संक्रमितों की मौत हो गई. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमण के कुल मामले 22,38,398 पहुंच गए हैं जबकि मृतक संख्या 52,556 हो गई है. मंगलवार को 12,182 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई. इसके साथ ही अब तक 20,89,294 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. राज्य में 95,322 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं. कई दिनों के बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या में थोड़ी सी गिरावट आई है. सोमवार को संक्रमण का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या 97,637 थी.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com