विज्ञापन
3 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: देश में कोरोनावायरस का कहर चरम पर पहुंचता जा रहा है. कोविड-19 के नए मामलों में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है.  देशभर में गुरुवार को पिछले 24 घंटे में 90,928 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए हैं, जो बुधवार की तुलना में 56.5 फीसदी अधिक है. पिछले 24 घंटे में 325 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है. साथ ही देश में एक्टिव केस भी लगातार बढ़ रहे हैं. देश में एक्टिव केस बढ़कर के 2,85,401 हो गए हैं. कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की बात करें तो इसमें लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटे में देश में महज 19,206 लोग कोरोना संक्रमण को मात देने में सफल रहे हैं, जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या बढ़कर 3,43,41,009 हो गई है. 

Here are updates on Coronavirus Cases Updates in Hindi

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से और एक मरीज की मौत, 3121 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से और एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि 3121 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि की गई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में मेरठ में कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत हुई है. उक्त मरीज पहले से कई गंभीर बीमारियों से ग्रस्त था और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुआ था. इस दौरान हुई जांच में पता लगा कि उसे कोविड-19 भी था. हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि उसे ओमिक्रॉन संक्रमण था या नहीं.
महाराष्‍ट्र में 24 घंटों में कोरोना के 36265 नए केस, मुंबई में भी बुधवार की तुलना में 5000 अधिक मामले
महाराष्‍ट्र में 24 घंटों में कोरोना के 36265 नए मामले दर्ज किए गए हैं. महानगर मुंबई में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है. मुंबई में गुरुवार को कोरोना के 20,181 नए मामले दर्ज किए गए, यह संख्‍या बुधवार को दर्ज किए गए मामलों से करीब पांच हजार ज्‍यादा है. इस दौरान चार लोगों को कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवानी पड़ी है.
दिल्ली में 24 घंटों में कोरोना के 15 हज़ार से ज्यादा नए मामले, पॉजिटिविटी रेट 15% के पार
देश में राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोत्‍तरी का सिलसिला थम नहीं रहा है. दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में 15 हज़ार से ज्यादा कोरोना के मामले  सामने आए हैं, इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट भी 15 फ़ीसदी के पार पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली में 15,097 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं और यहां पॉजिटिविटी रेट 15.34% है.
केरल में कोविड-19 के 4,649 नए मामले आए, 221 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में गुरुवार को कोविड-19 के 4,649 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,58,939 हो गई है. वहीं, गत 24 घंटों के दौरान 221 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक 49,116 लोगों की महामारी में जान जा चुकी है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी.

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 32 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 32 नए मामले मिले. एक दिन पहले की अपेक्षा नौ अधिक नए मामले मिलने पर राज्य में अब तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 55,407 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
ओडिशा में कोविड-19 के 1,897 नए मामले, एक मरीज की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में गुरुवार को कोविड-19 के 1,897 नए मामले सामने आए. जो पिछले पांच महीनों के दौरान एक दिन में सामने आए मामलों की सर्वाधिक संख्या है. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी.
नोएडा में कोरोना वायरस के 603 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में गुरुवार को कोरोना वायरस के 603 नए मरीजों की पुष्टि हुई जो छह महीने में सबसे ज्यादा है. जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ सुनील दोहरे ने बताया कि जिले में कोविड-19 के कुल मामले 65,225 हो गए हैं जबकि वायरस के कारण 468 लोगों की जान जा चुकी है. बीते 24 घंटे में संक्रमण के कारण किसी भी मरीज ने दम नहीं तोड़ा है.
पुडुचेरी में कोविड-19 के 129 नए मामले
पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 129 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,29,821 हो गई. (भाषा) 
अरविंदो फार्मा ने कोविड-19 की दवा मोलनुपिराविर को पेश किया
अरविंदो फार्मा लिमिटेड ने कोविड-19 के इलाज की दवा 'मोलनुपिराविर' को भारत में 'मोलनाफ्लू' ब्रांड नाम से पेश किया है. हैदराबाद स्थित औषधि विनिर्माता कंपनी ने कहा कि मोलनुपिराविर अस्पताल में भर्ती कोविड-19 के वयस्क मरीजों के उपचार के लिए है. (भाषा) 

कोविड मामलों में वृद्धि के मद्देनजर गौहाटी हाईकोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कामकाज शुरू
असम में कोविड-19 के मामलों में हो रही वृद्धि को देखते हुए गौहाटी उच्च न्यायालय में आज से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोस्टर के साथ कामकाज शुरू हो गया. अदालत परिसर में प्रवेश केवल उन आवश्यक व्यक्तियों को दिया गया, जिन्होंने कोविड रोधी टीके की दोनों खुराक ली हुई थीं. (भाषा) 
हरियाणा के छह और जिलों में सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स 12 जनवरी तक बंद रखने के आदेश
हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर छह और जिलों में सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स और खेल परिसर 12 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए हैं. जिन नए जिलों में पाबंदी लगाई गई है, उनमें करनाल, पानीपत, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, रोहतक और झज्जर शामिल हैं. (भाषा) 
कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर ‘वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन’ स्थगित किया गया
कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर, गुजरात सरकार ने 'वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन' के 10वें संस्करण का आयोजन स्थगित करने का निर्णय लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस तीन दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन 10 जनवरी को करने वाले थे. (भाषा) 
ओडिशा में कोविड-19 के 1,897 नए मामले
ओडिशा में पिछले पांच महीने में सबसे ज्यादा 1,897 नए मामले सामने आए. विभाग ने बताया कि नए मामलों के सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 10.6 लाख से ज्यादा हो गई. दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 2.62 फीसदी हो गई, जो कि एक दिन पहले 1.77 फीसदी थी. (भाषा) 
केंद्रीय मंत्री भारती पवार कोरोना वायरस से संक्रमित
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती पवार ने बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं. उन्होंने हाल में अपने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की. (भाषा) 
अंडमान में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बीच पर्यटकों के लिए प्रतिबंधों की घोषणा
अंडमान-निकोबार प्रशासन ने कोविड मामलों में वृद्धि के बीच पर्यटकों के लिए प्रतिबंधों की घोषणा की. अब सेल्युलर जेल के संग्रहालयों में पहली पाली में सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट और  दूसरी पाली में दोपहर एक बजे से चार बजे के बीच 500-500 आंगतुकों को अनुमति दी जाएगी. (भाषा) 
कोविड-19: सेना ने नया परामर्श जारी किया
देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सेना ने अपनी सभी इकाइयों व संरचनाओं के लिए नया परामर्श जारी कर संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए एहतियाती उपायों की सिफारिश की है. (भाषा) 
दिल्ली: कोविड से प्रभावित परिवारों को डीडीआरएफ से जल्दी मिलेगी 50 हजार रुपये की मदद
कोविड-19 के कारण परिजनों को खोने वाले दिल्ली वासियों को दिल्ली आपदा मोचन कोष (डीडीआरएफ) से 50 हजार रुपये की एकमुश्त अनुग्रह राशि दी जाएगी. यह दिल्ली सरकार द्वारा पहले से दी जा रही 50 हजार रुपये की सहायता राशि के अतिरिक्त होगी. (भाषा) 
ओमिक्रॉन के महाराष्‍ट्र में अब तक सर्वाधिक 797 मामले आए सामने
देश में कोरेाना के ओमिक्रॉन  वैरिएंट के कुल मामलों में से महाराष्ट्र में सबसे अधिक 797 मामले सामने आए, इसके बाद दिल्ली में 465, राजस्थान में 236, केरल में 234, कर्नाटक में 226, गुजरात में 204 और तमिलनाडु में 121 मामले सामने आए. 
कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 2.85 लाख हुए
देश में कोरोना के नए मामले बढ़ने के साथ ही एक्टिव केसों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान एक्टिव केस बढ़कर 2,85,401 हो गए हैं. 
देश में ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर 2,630 हुए, 995 लोग ठीक भी हुए
देश में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. देश में ओमिक्रॉन के कुल मामले बढ़कर के 2,630 पहुंच गए हैं. हालांकि इनमें से 995 लोग ठीक भी हो चुके हैं. 
ओमिक्रॉन के चलते 'ग्रैमी अवार्ड्स' समारोह स्थगित
ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों के चलते लॉस एंजिलिस में होने वाले 'ग्रैमी अवार्ड्स' समारोह को स्थगित कर दिया गया है. यह समारोह 31 जनवरी को आयोजित किया जाना था. आयोजकों ने कहा कि  31 जनवरी को कार्यक्रम आयोजित करने में बहुत अधिक खतरा था. 
देश में 24 घंटे में कोरोना के 90,928 मामले आए सामने, कल के मुकाबले 56.5 फीसद बढ़े केस
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 90,928 मामले सामने आए हैं. कल के मुकाबले कोरोना के मामलों में 56.5 फीसद का जबरदस्‍त उछाल दर्ज किया गया है. 
झारखंड में कोविड-19 के 3,553 नए मामले आए
झारखंड में गत 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 3,553 नए मामले आए जिनमें से 1,316 संक्रमित राजधानी रांची के हैं. हालांकि, इस दौरान किसी मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई. (भाषा) 
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार बढ़ते कोविड​​-19 के मामलों के मद्देनजर दिल्ली में राष्ट्रीय प्राणी उद्यान को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. बुधवार को चिड़ियाघर के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा, "दिल्ली नेशनल जूलॉजिकल पार्क कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण अस्थायी रूप से बंद हो गया है." बुधवार को दिल्ली के हैल्थ बुलेटिन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में 24 घंटों में 10,000 से अधिक मामले सामने आए. इससे पॉजिटिविटी रेट 11.88 प्रतिशत हो गया है.
एएनआई के मुताबिक कोविड के मामलों के बढ़ने के कारण जम्मू-कश्मीर सरकार ने बुधवार को पूरे केंद्र शासित प्रदेश में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक गैर-जरूरी आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है. आधिकारिक बयान में कहा गया है, "अगले आदेश तक पूरे केंद्र शासित प्रदेश (UT) में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक गैर-जरूरी आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा." इस बीच जम्मू और कश्मीर में 24 घंटों के दौरान कोरोना के 418 नए मामले दर्ज किए गए.
एएनआई के अनुसार राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे और कांग्रेस नेता वैभव गहलोत कोरोना संक्रमित हो गए हैं. वैभव गहलोत ने बताया कि उनमें कोविड के लक्षण नहीं हैं और वे डॉक्टर की सलाह के अनुसार सभी कोविड प्रोटोकॉल को अपनाते हुए घर पर आराम कर रहे हैं. गहलोत ने कहा, "जनता से मेरी अपील है कि वे चिंतित न हों और कोविड के उचित व्यवहार का पालन करें." वैभव गहलोत राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) के अध्यक्ष भी हैं.
समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक बिहार में बुधवार को कोरोना वायरस के 1,659 मामले सामने आए जो पिछले छह महीने में इस संक्रमण के सबसे अधिक मामले हैं. वहीं, एक मरीज की मौत हुई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पटना स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) के कोविड नोडल अधिकारी डॉक्टर मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि 65 वर्षीय मृतक पटना जिला के बख्तियारपुर का रहने वाला था और चार जनवरी को उसे भर्ती कराया गया था, आज उसकी मौत हो गई. बुधवार को नए मामलों की संख्या एक दिन पहले की तुलना में लगभग दोगुनी हो जाने के साथ उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3697 पर पहुंच गई.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com