Coronavirus India Updates: देश में कोरोनावायरस का कहर चरम पर पहुंचता जा रहा है. कोविड-19 के नए मामलों में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है. देशभर में गुरुवार को पिछले 24 घंटे में 90,928 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए हैं, जो बुधवार की तुलना में 56.5 फीसदी अधिक है. पिछले 24 घंटे में 325 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है. साथ ही देश में एक्टिव केस भी लगातार बढ़ रहे हैं. देश में एक्टिव केस बढ़कर के 2,85,401 हो गए हैं. कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की बात करें तो इसमें लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटे में देश में महज 19,206 लोग कोरोना संक्रमण को मात देने में सफल रहे हैं, जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,43,41,009 हो गई है.
Here are updates on Coronavirus Cases Updates in Hindi
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से और एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि 3121 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि की गई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में मेरठ में कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत हुई है. उक्त मरीज पहले से कई गंभीर बीमारियों से ग्रस्त था और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुआ था. इस दौरान हुई जांच में पता लगा कि उसे कोविड-19 भी था. हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि उसे ओमिक्रॉन संक्रमण था या नहीं.
महाराष्ट्र में 24 घंटों में कोरोना के 36265 नए मामले दर्ज किए गए हैं. महानगर मुंबई में कोरोना के नए मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मुंबई में गुरुवार को कोरोना के 20,181 नए मामले दर्ज किए गए, यह संख्या बुधवार को दर्ज किए गए मामलों से करीब पांच हजार ज्यादा है. इस दौरान चार लोगों को कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवानी पड़ी है.
देश में राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोत्तरी का सिलसिला थम नहीं रहा है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 15 हज़ार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट भी 15 फ़ीसदी के पार पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 15,097 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं और यहां पॉजिटिविटी रेट 15.34% है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में गुरुवार को कोविड-19 के 4,649 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,58,939 हो गई है. वहीं, गत 24 घंटों के दौरान 221 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक 49,116 लोगों की महामारी में जान जा चुकी है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 32 नए मामले मिले. एक दिन पहले की अपेक्षा नौ अधिक नए मामले मिलने पर राज्य में अब तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 55,407 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में गुरुवार को कोविड-19 के 1,897 नए मामले सामने आए. जो पिछले पांच महीनों के दौरान एक दिन में सामने आए मामलों की सर्वाधिक संख्या है. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में गुरुवार को कोरोना वायरस के 603 नए मरीजों की पुष्टि हुई जो छह महीने में सबसे ज्यादा है. जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ सुनील दोहरे ने बताया कि जिले में कोविड-19 के कुल मामले 65,225 हो गए हैं जबकि वायरस के कारण 468 लोगों की जान जा चुकी है. बीते 24 घंटे में संक्रमण के कारण किसी भी मरीज ने दम नहीं तोड़ा है.