विज्ञापन
3 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं. दुनिया में अब तक 43 करोड़ से अधिक लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं.  भारत में एक दिन में कोविड-19 के 7,554 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,29,38,599 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 85,680 रह गई है. देश में लगातार 24 दिन से संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या एक लाख से कम बनी है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 223 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,14,246 हो गई. देश में अभी 85,680 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.20 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 6,792 की कमी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.60 प्रतिशत हो गई है.

कोरोनावायरस अपडेट : भारत में एक्टिव केस अब एक लाख से कम, पिछले 24 घंटे में 6,915 नए COVID-19 मामले

अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 0.96 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 1.06 प्रतिशत दर्ज की गई. देश में अब तक कुल 4,23,38,673 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है. वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 177.79 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.


 

महाराष्ट्र: ठाणे में कोविड-19 के 30 नए मामले
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 30 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 7,08,332 हो गई. एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि ये नए मामले मंगलवार को सामने आए. जिले में संक्रमण से एक और मरीज की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 11,876 हो गई है.  (भाषा)
अंडमान में कोविड-19 के दो नए मामले
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कोविड-19 के दो और मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बुधवार को बढ़कर 10,019 हो गई.एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. (भाषा)
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 12 नए मरीज मिले, 47 ठीक हुए
अरुणाचल प्रदेश में गत 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 12 नए मामले आए जबकि इसी अवधि में 47 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि नए मामलों के साथ राज्य में अबतक महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 64,439 हो गई है.
पिछले 24 घंटे में 8,55,862 वैक्सीनेशन हुआ है
पिछले 24 घंटे में 8,55,862 वैक्सीनेशन हुआ है. वहीं, अब तक  1,77,79,92,977 कुल वैक्सीनेशन हो चुका है. कुल संक्रमितों की संख्या चार करोड़ 29 लाख से अधिक हो चुकी है.

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,554 नए मामले
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,554 नए मामले सामने आए हैं.यह कल से 9.2 फीसदी ज़्यादा है.
पंजाब में कोरोना से चार और लोगों की मौत
पंजाब में मंगलवार को कोरोना से चार और लोगों की मौत हो गई. राज्य में एक्टिव केस 618 हैं.
कोविड महामारी के दौरान 85 फीसदी बुजुर्गों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा : सर्वेक्षण
एक सर्वेक्षण में पाया गया है कि करीब 85 प्रतिशत बुजुर्गों ने स्वीकार किया है कि उन्हें कोविड-19 महामारी के दौरान विभिन्न मुश्किलों का सामना करना पड़ा है, जिनमें वित्तीय संकट सबसे ऊपर है.
एजवेल फाउंडेशन द्वारा 10,000 बुजुर्गों के सर्वेक्षण से यह भी पता चला है कि 73.6 प्रतिशत (7,357) उत्तरदाताओं ने कहा कि लकवाग्रस्त स्वास्थ्य प्रणाली ने उनके जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव डाला. (भाषा)
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 20 नए मामले
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 20 नए मामले आने के साथ यहां अबतक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,08,302 हो गई। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. (भाषा)
बंगाल में कोरोना के 146 नए मामले दर्ज किए गए, दो की मौत
पश्चिम बंगाल में मंगलवार को कोरोना के 146 नए केस दर्ज किए गए, जो कि पिछले दिन की तुलना में 57 अधिक हैं. राज्य में संक्रमण के कुल केस 20,15,253 हो गए हैं. कोलकाता में 32 ताजा मामले सामने आए, इसके बाद उत्तर 24 परगना में 14 मामले आए.संक्रमण के कारण दो मरीजों की मौत हो गई जिससे महामारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 21,178 हो गई. सकारात्मकता दर पिछले दिन के 0.50 प्रतिशत से बढ़कर 0.61 प्रतिशत हो गई. (PTI)
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 285 नए मामले, दो लोगों की मौत
मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 285 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,39,192 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में दो लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है. राज्य में अब तक कुल 10,729 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई है. मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इंदौर में 19 और भोपाल में 64 नए मामले दर्ज किए गए हैं. प्रदेश में वर्तमान में 3,121 मरीज उपचाराधीन हैं. (भाषा) 
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 79 नए मामले
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को कोरोना वायरस से 79 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में मंगलवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,50,973 हो गई है. राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई. छत्तीसगढ़ में अब तक 11,50,973 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 11,35,658 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं. राज्य में 1287 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 14,028 लोगों की मौत हुई है. (भाषा) 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com