Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं. दुनिया में अब तक 43 करोड़ से अधिक लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. भारत में एक दिन में कोविड-19 के 7,554 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,29,38,599 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 85,680 रह गई है. देश में लगातार 24 दिन से संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या एक लाख से कम बनी है.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 223 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,14,246 हो गई. देश में अभी 85,680 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.20 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 6,792 की कमी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.60 प्रतिशत हो गई है.
कोरोनावायरस अपडेट : भारत में एक्टिव केस अब एक लाख से कम, पिछले 24 घंटे में 6,915 नए COVID-19 मामले
अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 0.96 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 1.06 प्रतिशत दर्ज की गई. देश में अब तक कुल 4,23,38,673 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है. वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 177.79 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 30 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 7,08,332 हो गई. एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि ये नए मामले मंगलवार को सामने आए. जिले में संक्रमण से एक और मरीज की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 11,876 हो गई है. (भाषा)
पिछले 24 घंटे में 8,55,862 वैक्सीनेशन हुआ है. वहीं, अब तक 1,77,79,92,977 कुल वैक्सीनेशन हो चुका है. कुल संक्रमितों की संख्या चार करोड़ 29 लाख से अधिक हो चुकी है.
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,554 नए मामले सामने आए हैं.यह कल से 9.2 फीसदी ज़्यादा है.
पंजाब में मंगलवार को कोरोना से चार और लोगों की मौत हो गई. राज्य में एक्टिव केस 618 हैं.
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 20 नए मामले आने के साथ यहां अबतक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,08,302 हो गई। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. (भाषा)