देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में एक बार फिर थोड़ी तेजी देखने को मिल रही है. कुछ दिन पहले तक 30 हजार के करीब आ रहे नए मामले अब 40 हजार के ऊपर पहुंच गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में 41,831 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान यानी बीते 24 घंटे में 541 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में अब तक कुल 3,08,20,521 लोग वैश्विक महामारी से उबरने में कामयाब रहे हैं जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान 39,258 मरीज संक्रमण मुक्त मुक्त यानी ठीक हुए हैं. फिलहाल, रिकवरी रेट 97.36 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में नए मरीजों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या आज फिर कम रही, जिसके चलते एक्टिव केस बढ़ गए हैं.
देश में वर्तमान में एक्टिव केस 4,10,952 हैं यानी 4 लाख 10 हजार से ज्यादा लोगों का कोरोना का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.30 प्रतिशत बैठता है. साप्ताहिक संक्रमण दर पांच प्रतिशत से नीचे 2.42 प्रतिशत है जबकि दैनिक पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 2.34 प्रतिशत पर पहुंच गया है.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
NDTV के संवाददाता के अनुसार, मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 331 नए मामले सामने आए जबकि 10 मरीजों की मौत हो गई. इस दौरान 32894 टेस्ट किए गए. शहर में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 1% पर आ गया है. फिलहा यहां 4887 एक्टिव मामले हैं और रिकवरी रेट 97% है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा में रविवार को कोविड-19 के 59 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,71,205 हो गई जबकि एक और मरीज की संक्रमण से मौत हो जाने से मृतक संख्या 3,148 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में रविवार को कोविड-19 के 455 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,45,406 हो गई. वहीं तीन और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,805 हो गई. इस अवधि में 648 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6,32,728 हो गई. यहां अब 8,873 मरीजों का उपचार चल रहा है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 145 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3,21,607 हो गयी जबकि मरने वालों का आंकड़ा 4,379 पर पहुंच गया है. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 6479 नए मरीज सामने आए जबकि 157 मरीजों की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नए मामलों के बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 63,10,194 हो गई वहीं महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,32,948 हो गया.
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 85 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 14,36,350 हो गई है. वहीं इस दौरान एक और मरीज की मौत होने से कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,054 हो गया. इस दौरान 83 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी भी दे दी गई जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 14,10,714 लोग ठीक हो चुके हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 36 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 3,47,173 हो गई है. वहीं, इस दौरान किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 5,128 बनी हुई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में संक्रमण के 266 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 48,122 हो गई. राज्य के निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. लोबसांग जम्पा ने बताया कि शनिवार को दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत होने के बाद राज्य में संक्रमण के कारण अब तक मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 229 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1437 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़ कर 9,78,705 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
उत्तर प्रदेश में शनिवार और रविवार को साप्ताहंत लॉकडाउन है. गोरखपुर में वीकेंड लॉकडाउन जारी है. इस दौरान ज़रूरी सेवाओं में छूट दी गई है. एक व्यक्ति ने बताया, "यह बहुत अच्छा है कि विकेंड लॉकडाउन में दवाईयों की दुकानें खुलीं हैंय मैंने दवा ले ली है, अब मैं वापस घर चले जाऊंगा." (ANI)
उत्तर प्रदेश: गोरखपुर में वीकेंड लॉकडाउन जारी है। इस दौरान ज़रूरी सेवाओं में छूट दी गई है।
- ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2021
एक व्यक्ति ने बताया, "यह बहुत अच्छा है कि विकेंड लॉकडाउन में दवाईयों की दुकानें खुलीं हैं। मैंने दवा ले ली है, अब मैं वापस घर चले जाऊंगा।" pic.twitter.com/VoVca2JFIf