विज्ञापन
4 years ago
नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में एक बार फिर थोड़ी तेजी देखने को मिल रही है. कुछ दिन पहले तक 30 हजार के करीब आ रहे नए मामले अब 40 हजार के ऊपर पहुंच गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में 41,831 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान यानी बीते 24 घंटे में 541 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में अब तक कुल 3,08,20,521 लोग वैश्विक महामारी से उबरने में कामयाब रहे हैं जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान 39,258 मरीज संक्रमण मुक्त मुक्त यानी ठीक हुए हैं. फिलहाल, रिकवरी रेट 97.36 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में नए मरीजों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या आज फिर कम रही, जिसके चलते एक्टिव केस बढ़ गए हैं. 

देश में वर्तमान में एक्टिव केस 4,10,952 हैं यानी 4 लाख 10 हजार से ज्यादा लोगों का कोरोना का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.30  प्रतिशत बैठता है. साप्ताहिक संक्रमण दर पांच प्रतिशत से नीचे 2.42 प्रतिशत है जबकि दैनिक पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 2.34 प्रतिशत पर पहुंच गया है. 

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :

मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 331 नए मामले
NDTV के संवाददाता के अनुसार, मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 331 नए मामले सामने आए जबकि 10 मरीजों की मौत हो गई. इस दौरान 32894 टेस्ट किए गए. शहर में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 1% पर आ गया है. फिलहा यहां 4887 एक्ट‍िव मामले हैं और रिकवरी रेट 97% है.
गोवा में कोविड-19 के 59 नये मामले सामने आये, 105 और मरीज ठीक हुए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा में रविवार को कोविड-19 के 59 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,71,205 हो गई जबकि एक और मरीज की संक्रमण से मौत हो जाने से मृतक संख्या 3,148 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
तेलंगाना में कोविड-19 के 455 नए मामले, तीन मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में रविवार को कोविड-19 के 455 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,45,406 हो गई. वहीं तीन और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,805 हो गई. इस अवधि में 648 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6,32,728 हो गई. यहां अब 8,873 मरीजों का उपचार चल रहा है.
जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 145 नये मामले सामने आये, एक की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 145 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3,21,607 हो गयी जबकि मरने वालों का आंकड़ा 4,379 पर पहुंच गया है. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.

चीन के 18 प्रांतों में कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के प्रसार ने चिंता बढ़ायी
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, चीन के 18 प्रातों में कोरोना वायरस के बेहद संक्रामक डेल्टा स्वरूप के प्रसार और रविवार को राजधानी बीजिंग में सामने आये नए मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के कम से कम 18 प्रांतों में पिछले 10 दिनों में संक्रमण के 300 घरेलू मामले सामने आये हैं, जिसने एक बार फिर कोविड-19 को लेकर चुनौती खड़ी दी है.
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 6,479 नए मामले, 157 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 6479 नए मरीज सामने आए जबकि 157 मरीजों की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नए मामलों के बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 63,10,194 हो गई वहीं महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,32,948 हो गया.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 85 नए मामले, संक्रमण दर 0.12 फीसदी
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 85 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 14,36,350 हो गई है. वहीं इस दौरान एक और मरीज की मौत होने से कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,054 हो गया. इस दौरान 83 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी भी दे दी गई जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 14,10,714 लोग ठीक हो चुके हैं.
झारखंड में कोविड-19 के 36 नये मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 36 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 3,47,173 हो गई है. वहीं, इस दौरान किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 5,128 बनी हुई है.
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के 266 नए मामले आए सामने, तीन और लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में संक्रमण के 266 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 48,122 हो गई. राज्य के निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. लोबसांग जम्पा ने बताया कि शनिवार को दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत होने के बाद राज्य में संक्रमण के कारण अब तक मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 229 हो गई.
ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 1437 नये मामले सामने आये, 64 की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1437 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़ कर 9,78,705 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
कोरोना वायरस अपडेट्स: दोबारा खुले सिनेमाघर, अच्छी फिल्मों के जरिये दर्शको को लाने का भरोसा
कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण बंद होने के बाद चुनिंदा राज्यों में करीब चार महीने बाद सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति दी गई है, जिसके साथ मल्टीप्लेक्स श्रृंखलाएं को उम्मीद है कि अच्छी फिल्मों के प्रदर्शन के जरिये वे ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को आकर्षित कर सकेंगे. (भाषा)
COVID-19 India : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री राज्य में कोविड-19 दिशानिर्देशों को कड़ाई से लागू करवाएं : अन्नाद्रमुक
तमिलनाडु में मुख्य विपक्षी अन्नाद्रमुक के शीर्ष नेता ओ. पन्नीरसेल्वम ने रविवार को कहा कि मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन को सुनिश्चित करना चाहिए कि राज्य में कोविड-19 अनुकूल दिशानिर्देशों का कड़ाई से अनुपालन हो और लोगों को 'कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर से बचाने' के लिए कदम उठाए जाने चाहिए. (भाषा)
Coronavirus Updates: भारत में कोविड-19 रोधी टीके की 47 करोड़ से अधिक खुराक दी गईं
देशभर में लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 47 करोड़ से अधिक खुराक दी गई हैं, जिनमें से पिछले 24 घंटे में 60,15,842 खुराक दी गईं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अब भी कोविड रोधी टीके की तीन करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध हैं. 

राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को सभी स्रोतों से अभी तक 49,49,89,550 खुराक उपलब्ध कराई गई हैं तथा उन्हें अभी 8,04,220 खुराक और भेजने की प्रक्रिया जारी है. रविवार सुबह आठ बजे तक की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक 55,71,565 सत्रों में 47,02,98,596 खुराक दी गई हैं. (भाषा)
Coronavirus Live Updates: पुडुचेरी में कोविड-19 के 90 नए मामले
पुडुचेरी में रविवार को कोविड-19 के 90 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,21,005 हो गई है. पिछले 24 घंटे में केंद्र शासित प्रदेश के चार क्षेत्रों पुडुचेरी, कराईकल, माहे और यनम में संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत की सूचना नहीं मिली, जिससे मृतक संख्या 1,795 बनी हुई है. पुडुचेरी से 78, कराइकल से छह, माहे और यनम से तीन-तीन मामले सामने आए. 

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 70 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं जिन्हें मिलाकर अबतक 1,18,228 मरीज ठीक हो चुके हैं. पुडुचेरी में 982 उपचाराधीन मरीज हैं. (भाषा)
कोविड-19 अपडेट: यूपी में वीकेंड लॉकडाउन
उत्तर प्रदेश में शनिवार और रविवार को साप्ताहंत लॉकडाउन है. गोरखपुर में वीकेंड लॉकडाउन जारी है. इस दौरान ज़रूरी सेवाओं में छूट दी गई है. एक व्यक्ति ने बताया, "यह बहुत अच्छा है कि विकेंड लॉकडाउन में दवाईयों की दुकानें खुलीं हैंय मैंने दवा ले ली है, अब मैं वापस घर चले जाऊंगा." (ANI)
कोरोना वायरस अपडेट्स: लद्दाख में कोविड-19 के 10 नए मामले
लद्दाख में कोविड-19 के 10 नए मामले सामने आने के साथ ही केंद्रशासित प्रदेश में इस बीमारी की चपेट में आए लोगों की कुल संख्या 20,338 हो गई है. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि पिछले साल वैश्विक महामारी के प्रकोप के बाद से अब तक लद्दाख में कोविड-19 से 207 मरीजों की मौत हुई है जिनमें से 149 की लेह में और 58 लोगों की मौत कारगिल में हुई है। अब तक कुल 20,075 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. (भाषा)
COVID-19 India: ठाणे में कोरोना के 350 नए मामले, 8 की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 350 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही यहां संक्रमण के कुल मामले 5,44,766 पर पहुंच गए हैं. संक्रमण के नए मामले शनिवार को सामने आए. जिले में संक्रमण के कारण आठ लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 11,035 पर पहुंच गई है. ठाणे में कोरोना वायरस से मृत्यु दर 2.02 फीसदी है. (भाषा)
Coronavirus Updates: 24 घंटे में 60 लाख से ज्यादा डोज लगीं
कुल टीकाकरण: 47.02 करोड़ खुराक

पिछले 24 घंटे में वैक्सीनेशन : 60,15,842

(एनडीटीवी संवाददाता)
Coronavirus Live Updates: एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 4.10 लाख के पार
कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 4,10,952 हो गयी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.30 प्रतिशत है.  कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर (रिकवरी रेट) 97.36 प्रतिशत है. (एनडीटीवी संवाददाता)

हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के 29 नये मामले सामने आये
हरियाणा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 29 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,69,913 हो गई जबकि इस महामारी से दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 9,635 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है.

बुलेटिन के अनुसार झज्जर और भिवानी जिलों में एक-एक और व्यक्ति की मौत हुई है. इसमें कहा गया है कि सात मामले फतेहाबाद जिले से सामने आये जबकि चार-चार मामले गुड़गांव, करनाल और पलवल जिलों में दर्ज किये गये. बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 712 हैं. अब तक कुल 7,59,566 लोग ठीक हो चुके हैं और स्वस्थ होने की दर 98.66 प्रतिशत है.
छत्तीसगढ़ में 102 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 102 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 10,02,008 हो गई है. राज्य में शनिवार को 50 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमित एक मरीज की मृत्यु हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि आज संक्रमण के 102 मामले आए हैं. इनमें रायपुर जिले से 12, दुर्ग से एक, राजनांदगांव से दो, बालोद से तीन, धमतरी से एक, बलौदाबाजार से नौ, महासमुंद से दो, बिलासपुर से तीन, रायगढ़ से सात, कोरबा से एक, जांजगीर चांपा से नौ, मुंगेली से एक, गौरेला पेंड्रा मरवाही से एक, सरगुजा से दो, कोरिया से चार, सूरजपुर से तीन, बलरामपुर से तीन, जशपुर से एक, बस्तर से छह, कोंडागांव से तीन, दंतेवाड़ा से छह, सुकमा से चार, कांकेर से 11, नारायणपुर से एक और बीजापुर से छह मामले हैं.

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 10,02,008 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 9,86,621 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 1863 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 13,524 लोगों की मौत हुई है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,678 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3138 लोगों की मौत हुई है.छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 102 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 10,02,008 हो गई है. राज्य में शनिवार को 50 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमित एक मरीज की मृत्यु हुई है. 

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि आज संक्रमण के 102 मामले आए हैं. इनमें रायपुर जिले से 12, दुर्ग से एक, राजनांदगांव से दो, बालोद से तीन, धमतरी से एक, बलौदाबाजार से नौ, महासमुंद से दो, बिलासपुर से तीन, रायगढ़ से सात, कोरबा से एक, जांजगीर चांपा से नौ, मुंगेली से एक, गौरेला पेंड्रा मरवाही से एक, सरगुजा से दो, कोरिया से चार, सूरजपुर से तीन, बलरामपुर से तीन, जशपुर से एक, बस्तर से छह, कोंडागांव से तीन, दंतेवाड़ा से छह, सुकमा से चार, कांकेर से 11, नारायणपुर से एक और बीजापुर से छह मामले हैं.

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 10,02,008 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 9,86,621 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 1863 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 13,524 लोगों की मौत हुई है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,678 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3138 लोगों की मौत हुई है.
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 32 नए मामले
झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और व्यक्तियों की मौत के साथ कोरोना महामारी में मृतकों की संख्या 5,128 हो गयी जबकि संक्रमण के 32 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,47,137 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग की शनिवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.

रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के 3,47,137 संक्रमितों में से 3,41,749 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके अलावा, 260 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है. पिछले चौबीस घंटों में राज्य में कुल 50,954 नमूनों की जांच की गयी, जिनमें से 32 में संक्रमण की पुष्टि हुई.
सिक्किम में कोविड-19 के 237 नए मामले, दो मरीजों की मौत
सिक्किम में कोविड-19 के 237 नए मामले सामने आने के बाद शनिवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,548 हो गई. वहीं दो और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 344 हो गई. एक स्वास्थ्य बुलेटिन से यह जानकारी मिली. पूर्वी सिक्किम जिले में सबसे ज्यादा 127 नए मामले सामने आए. इसके बाद दक्षिण सिक्किम जिले से 66 और पश्चिम सिक्किम से 44 मामले सामने आए.

राज्य में फिलहाल 3,400 मरीजों का उपचार चल रहा है और 22,535 मरीज अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं 269 मरीज दूसरे राज्य चले गए. राज्य में स्वस्थ होने की दर 85.7 प्रतिशत है. बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,806 नमूनों की जांच हुई और इसके साथ ही अब तक कुल दो लाख से ज्यादा नमूनों की जांच हो चुकी है. संक्रमण दर 13.1 फ़ीसदी है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: