Coronavirus India Updates: तमिलनाडु में तीन न्यायाधीश कोविड-19 से संक्रमित, वीडियो कांफ्रेस से होगी सुनवाई

Coronavirus Cases in India Updates: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 1,10,960 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है और 1,09,461 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक मरीज देश से बाहर जा चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ अब तक 48.27 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.’ संक्रमण की पुष्टि वाले मामलों में विदेश नागरिक भी शामिल हैं.

Coronavirus India Updates: तमिलनाडु में तीन न्यायाधीश कोविड-19 से संक्रमित, वीडियो कांफ्रेस से होगी सुनवाई

प्रतीकात्मक तस्वीर

Coronavirus Cases in India Updates: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सबसे ज्यादा नए 9,851 मामले सामने आए हैं और 273 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,26,770 और मृतकों की संख्या बढ़कर 6,348 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 1,10,960 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है और 1,09,461 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक मरीज देश से बाहर जा चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ अब तक 48.27 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.' संक्रमण की पुष्टि वाले मामलों में विदेश नागरिक भी शामिल हैं. बृहस्पतिवार सुबह से अब तक 273 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 123 महाराष्ट्र से है. दिल्ली के 44, गुजरात के 33, उत्तर प्रदेश के 16, तमिलनाडु के 12, पश्चिम बंगाल के 10, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में छह-छह, कर्नाटक, बिहार और राजस्थान में चार-चार, आंध्र प्रदेश और केरल में तीन-तीन, उत्तराखंड में दो और जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और झारखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई. देश में इस खतरनाक वायरस से 6,348 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से सबसे ज्यादा 2,710 मौत महाराष्ट्र में, गुजरात में 1,155, दिल्ली में 650, मध्य प्रदेश में 377, पश्चिम बंगाल में 355, उत्तर प्रदेश में 245, तमिलनाडु में 220, राजस्थान में 213, तेलंगाना में 105, आंध्र प्रदेश में 71 मौतें हुई हैं. जम्मू-कश्मीर में 35 लोगों की मौत हुई है जबकि बिहार में 29, हरियाणा में 24, केरल में 14, उत्तराखंड में 10, ओडिशा में सात, झारखंड में छह लोगों की मौत हुई है. हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में पांच-पांच लोगों की मौत हुई. असम में चार और छत्तीसगढ़ में दो लोगों की मौत हुई. मेघालय और लद्दाख में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार मृतकों में 70 फीसदी वैसे लोग हैं जो पहले से ही अन्य बीमारियों के पीडि़त थे.

Coronavirus Cases in India Updates in Hindi :

Jun 06, 2020 00:22 (IST)
तमिलनाडु में तीन न्यायाधीश कोविड-19 से संक्रमित, वीडियो कांफ्रेस से होगी सुनवाई
मद्रास उच्च न्यायालय के तीन न्यायाधीशों के कोविड​​-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासनिक समिति ने न्यायाधीशों के आवासों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सीमित पीठों के साथ सुनवाई करने का फैसला किया. सूत्रों से यह जानकारी मिली.
Jun 05, 2020 21:32 (IST)
दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर 26334 हुए
देश में बढ़ते कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों के बीच दिल्ली में भी लगातार इसके मामले बढ़ते जा रहे हैं. यहां मरीजों का आंकड़ा 26 हजार के पार हो गया है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 1330 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं जिसके साथ ही यहां संक्रमितों का आंकड़ा 26334 हो गया है.
Jun 05, 2020 20:03 (IST)
पश्चिम बंगाल में कोरोनावायरस संक्रमण से 11 और लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल में कोरोनावायरस संक्रमण से 11 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 294 हुई, संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 427 नए मामले सामने आने के संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 7,303 पहुंचा.
Jun 05, 2020 19:21 (IST)
उत्तर प्रदेश में एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले आए सामने
देश भर में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच उत्तर प्रदेश में भी इस वायरस ने तेजी से पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 502 मरीज मिले हैं. यह राज्य में एक दिन में नए मरीजों के सामने आने का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
Jun 05, 2020 16:40 (IST)
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक 257 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 257 हो गई है. प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि कुल 8,648 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.
Jun 05, 2020 15:40 (IST)
जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 36 हुई
जम्मू-कश्मीर में कोरोनावायरस के संक्रमण से एक महिला की एक अस्पताल में मौत हो गई, जिससे यहां कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 36 हो गई. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
Jun 05, 2020 14:10 (IST)
पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 4896 मामले सामने आये
पाकिस्तान में कोरोना वायरस के चार हजार 896 नये मामले सामने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ कर 89 हजार 249 हो गयी है. देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ कर 1838 हो गयी है.

Jun 05, 2020 13:25 (IST)
दिल्ली विधानसभा स्पीकर के सचिव कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली विधानसभा स्पीकर के सचिव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पिछले 11 दिन से असेंबली में नहीं आये हैं. मंगलवार (28 मई) को बुखार महसूस हुआ तब से घर पर क्वारन्टीन हैं. रविवार को टेस्ट रिपोर्ट आई जिसमें पॉजिटिव पाए गए. रिपोर्ट आते ही सोमावर (1 जून) को विधानसभा में स्पीकर ब्रांच को सील कर दिया गया. स्पीकर ब्रांच के सभी कर्मचारियों के टेस्ट कराये गए हैं. करीब 26 लोगों के टेस्ट हुए हैं जिनकी रिपोर्ट आज आने वाली है. टेस्ट रिपोर्ट आने तक विधानसभा में स्पीकर ब्रांच को सील रखा जाएगा.
Jun 05, 2020 12:54 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण 68 नये मामले
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 68 नये मामले सामने शुक्रवार सुबह तक सामने आए जिससे राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 9,930 हो गयी.
Jun 05, 2020 12:53 (IST)
निजी अस्पतालों में मरीजों के उपचार संबंधी याचिका पर कोर्ट ने केंद्र से जवाब मांगा
कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के देश के निजी अस्पतालों में इलाज पर आने वाले खर्च की एक अधिकतम सीमा तय करने के लिए दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुये उच्चतम न्यायालय ने केंद्र से इस बारे में जवाब तलब किया है.
Jun 05, 2020 11:40 (IST)
कोविड-19: एसएसबी के अधिकारी की मौत
सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 55 वर्षीय एक अधिकारी की मौत कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से हो गई. सीमा की रक्षा करने वाले इस सुरक्षा बल में संक्रमण से मौत का यह पहला मामला है.
Jun 05, 2020 11:05 (IST)
बस गहरे गड्ढे में गिरी, 35 प्रवासी श्रमिक घायल
इटावा जिले के चकरनगर-जालौन मार्ग पर प्रवासी श्रमिकों को ले जा रही बस के गहरे गड्ढे में गिर जाने से कम से कम 35 प्रवासी श्रमिक घायल हो गये.
Jun 05, 2020 11:03 (IST)
असम में कोविड-19 के 42 नए मामले
असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विश्व सरमा ने बताया कि कोविड-19 के 42 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,115 हो गए हैं. राज्य में पिछले दो दिनों में मामले अचानक काफी बढ़े हैं। बृहस्पतिवार को एक दिन में रिकॉर्ड 285 मामले सामने आए थे. इनमें से 42 बृहस्पतिवार देर रात और बाकी 243 पूरे दिन में सामने आए.
Jun 05, 2020 09:33 (IST)
24 घन्टे में सबसे ज्यादा नए मामले,सबसे ज्यादा हुई मौत
24 घन्टे में 9851 नए मामले, 273 मौत

अब तक कुल पॉजिटिव मामले-226770

अब तक ठीक हुए--109462

अब तक हुई मौत-6348

रिकवरी रेट-48.27 %
Jun 05, 2020 07:50 (IST)
झारखंड ने अनलॉक-1 के लिए नये दिशानिर्देश जारी किये
झारखंड सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए लॉक डाउन से संबंधित दिशा निर्देशों के तहत राज्य के लिये भी नए दिशा निर्देश जारी किये हैं जिनके तहत राज्य में अनलॉक-1 अथवा लॉकडाउन-पांच में किसी विवाह कार्यक्रम में पचास से अधिक एवं किसी के अंतिम संस्कार में बीस से अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकेंगे.
Jun 05, 2020 07:49 (IST)
उच्चतम न्यायालय के न्यायमूर्ति एन वी रमन ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण पैदा हुए संकट के बीच सबसे बड़ी समस्या ''प्रवासी श्रमिकों की घर'' वापसी है और इससे ''गरीबी, असमानता और भेदभाव'' बढ़ेगा.
Jun 05, 2020 07:49 (IST)
केंद्र ने कार्यालयों के लिए जारी की एसओपी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कार्यालयों के लिए एसओपी जारी कर कहा कि कोविड-19 से प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को क्षेत्र के संक्रमणमुक्त होने तक घर से काम करने की अनुमति दी जाएगी और इस अवधि को अवकाश में नहीं गिना जाएगा.
Jun 05, 2020 05:59 (IST)
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कार्यालयों के लिए SOP जारी कर कहा कि कोविड-19 से प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को क्षेत्र के संक्रमणमुक्त होने तक घर से काम करने की अनुमति दी जाएगी और इस अवधि को अवकाश में नहीं गिना जाएगा. सरकार द्वारा अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की योजना के तहत मंत्रालय द्वारा जारी SOP के अनुसार, यदि किसी कार्यालय में कोविड-19 के एक या दो मामले पाए जाते हैं तो पूरे कार्यालय परिसर को बंद करने की आवश्यकता नहीं है और विषाणुमुक्त किए जाने के बाद काम फिर से शुरू किया जा सकता है.