Coronavirus India Update: भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 4,10,461 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15,413 नए मामले सामने आए हैं और 306 लोगों की मौत हुई है. देश में पहली बार 24 घंटों में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आए हैं. अभी तक 13,254 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 2,27,756 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं. रिकवरी रेट में मामूली बढ़ोतरी के साथ यह दर 55.48 प्रतिशत पर पहुंच गई है. कोरोना संक्रमितों के मामले में दुनिया में भारत चौथे स्थान पर है और केवल अमेरिका, ब्राजील और रूस से ही पीछे है. 20 जून को देश में सबसे ज्यादा 1,90,730 सैंपल टेस्ट हुए. अभी तक कुल 68,07,226 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
Coronavirus Updates in Hindi:
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3,870 नए मामलों के साथ संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,32,075 हुई और 101 व्यक्तियों की मौत के साथ मृतक संख्या 6,170 तक पहुंची: स्वास्थ्य अधिकारी.
गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 580 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 27,317 हुई. 25 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 1,664 पर पहुंची: अधिकारी
अहमदाबाद में कोविड-19 के 273 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 18,837 हुई. 20 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,332 पर पहुंची.
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से 15 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 555 हुई; 414 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 13,945 हुई.
दिल्ली पुलिस के एक और कर्मी की कोरोना से मौत हो गई है. दिल्ली पुलिस के हेड कॉंस्टेबल ललित कुमार जो कि दिल्ली आर्म्ड पुलिस की चौथी बटालियन में तैनात थे, उनकी मौत कोरोना संक्रमण से हो गई. कोरोना से दिल्ली पुलिस में अब तक 9 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है जबकि 1300 से ज्यादा पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं.
दिल्ली में कोरोनावायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है और यहां संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 60 हजार के करीब पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों में 3000 नए मामले सामने आने के बाद दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर 59,746 हो गए. पिछले 24 घंटों में 1719 मरीज ठीक हुए जिसके बाद अब तक कुल 33013 मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 63 मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली में अब तक कुल 2175 मरीजों की मौत इस वायरस की कारण हो चुकी है.
दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में रविवार को कोविड-19 के 136 नये मामले सामने आए. वहीं इस अवधि में चार लोगों की संक्रमण की वजह से मौत दर्ज की गई. हालांकि, इस अवधि में 85 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दी गई.
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 477 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल मामले रविवार को बढ़कर 8,929 हो गए. बुलेटिन में बताया गया है कि पांच और मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 106 हो गया है. इसके अलावा 151 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है.
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 41 वर्षीय जवान की रविवार को कोविड-19 संक्रमण से मौत हो गई. इसके साथ ही इस महामारी से जान गंवाने वाले बल के जवानों की संख्या छह हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि अबतक देश के पांच केंद्रीय अर्धसैनिक बलों- केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल(आईटीबीपी), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल(सीआईएसएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 18 जवानों की जान इस महामारी में गई है.
दिल्ली में कोरोना के हालात पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे अहम बैठक. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक में शामिल होंगे. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और अन्य आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
दिल्ली के मंडोली जेल में 62 साल के एक कैदी कंवर सिंह की कोरोना से मौत हो गई. कंवर सिंह हत्या के एक मामले में जेल में बंद था. दिल्ली की जेल में कोरोना से किसी कैदी की मौत का ये पहला मामला है.
दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की सेहत में सुधार हुआ है. प्लाज्मा थेरेपी देने के बाद उनकी सेहत में सुधार आया है. उनका बुखार उतर गया है और ऑक्सीजन लेवल में भी काफी सुधार हुआ है. डॉक्टरों के मुताबिक सोमवार तक उन्हें जनरल वार्ड में शिफ्ट किया जा सकता है.
Uttarakhand detects 23 new #COVID19 positive cases today, taking total positive cases in the state to 2324: State Health Department pic.twitter.com/td57szlMf1
- ANI (@ANI) June 21, 2020
88 new #COVI19 positive cases and 1 death recorded in the last 24 hours in Maharashtra Police, taking the total number of positive cases and deaths to 4,048 and 47 deaths respectively: Maharashtra Police pic.twitter.com/eQgDvYl3bA
- ANI (@ANI) June 21, 2020
Odisha records 304 fresh cases of #COVID19, taking the total number of cases to 5,160 including 1,607 active cases: State Health Department
- ANI (@ANI) June 21, 2020
133 new #COVID19 cases reported in Assam, taking total cases to 5,388 including 3,202 recoveries and 9 deaths: State Health Department pic.twitter.com/765n6mV2pX
- ANI (@ANI) June 21, 2020
Highest single-day spike of 823 positive #COVID19 cases and 24 deaths reported in Pune today. Total number of positive cases and death toll rise to 15004 and 584 respectively: Pune Health Department pic.twitter.com/ghWfaN9IBT
- ANI (@ANI) June 21, 2020
Rajasthan reports 154 new #COVID19 positive cases and 4 deaths today, taking the total number of positive cases and deaths to 14691 and 341 respectively: State Health Department pic.twitter.com/bhK2L7zeff
- ANI (@ANI) June 21, 2020
मध्यप्रदेश में महू के निकट एक गांव में कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद उसके परिवार के सदस्यों के नमूने लेने गये स्वास्थ्य दल पर कथित रूप से शनिवार दोपहर को ग्रामीणों ने पथराव किया। हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
दिल्ली सरकार ने शनिवार को निजी अस्पतालों में कोविड-19 आइसोलेशन बेड का शुल्क 8,000 से 10,000 रुपये, जबकि वेंटिलेटर के साथ आईसीयू बेड का शुल्क 15,000 से 18,000 रुपये तय करने का आदेश जारी किया है.
जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के पांच और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 80 हो गई है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.