विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Update: भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 4,10,461 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15,413 नए मामले सामने आए हैं और 306 लोगों की मौत हुई है. देश में पहली बार 24 घंटों में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आए हैं. अभी तक 13,254 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 2,27,756 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं. रिकवरी रेट में मामूली बढ़ोतरी के साथ यह दर 55.48 प्रतिशत पर पहुंच गई है. कोरोना संक्रमितों के मामले में दुनिया में भारत चौथे स्थान पर है और केवल अमेरिका, ब्राजील और रूस से ही पीछे है. 20 जून को देश में सबसे ज्यादा 1,90,730 सैंपल टेस्ट हुए. अभी तक कुल 68,07,226 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

Coronavirus Updates in Hindi:

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3,870 नए मामले आए सामने
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3,870 नए मामलों के साथ संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,32,075 हुई और 101 व्यक्तियों की मौत के साथ मृतक संख्या 6,170 तक पहुंची: स्वास्थ्य अधिकारी.
गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 580 नए मामले सामने सामने
गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 580 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 27,317 हुई. 25 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 1,664 पर पहुंची: अधिकारी
अहमदाबाद में कोविड-19 के 273 नए मामले आए सामने
अहमदाबाद में कोविड-19 के 273 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 18,837 हुई. 20 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,332 पर पहुंची.
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से 15 और लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से 15 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 555 हुई; 414 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 13,945 हुई.

दिल्ली पुलिस में कोरोना से एक और मौत
दिल्ली पुलिस के एक और कर्मी की कोरोना से मौत हो गई है. दिल्ली पुलिस के हेड कॉंस्टेबल ललित कुमार जो कि दिल्ली आर्म्ड पुलिस की चौथी बटालियन में तैनात थे, उनकी मौत कोरोना संक्रमण से हो गई. कोरोना से दिल्ली पुलिस में अब तक 9 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है जबकि 1300 से ज्यादा पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं.
दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर 60 हजार के करीब हुए
दिल्ली में कोरोनावायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है और यहां संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 60 हजार के करीब पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों में 3000 नए मामले सामने आने के बाद दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर 59,746 हो गए. पिछले 24 घंटों में 1719 मरीज ठीक हुए जिसके बाद अब तक कुल 33013 मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 63 मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली में अब तक कुल 2175 मरीजों की मौत इस वायरस की कारण हो चुकी है.
फरीदाबाद में कोविड-19 के 136 नये मामले, चार की मौत
दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में रविवार को कोविड-19 के 136 नये मामले सामने आए. वहीं इस अवधि में चार लोगों की संक्रमण की वजह से मौत दर्ज की गई. हालांकि, इस अवधि में 85 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी भी दी गई.
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 477 नए मरीज, कुल मामले 8,929 हुए
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 477 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल मामले रविवार को बढ़कर 8,929 हो गए. बुलेटिन में बताया गया है कि पांच और मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 106 हो गया है. इसके अलावा 151 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है.
CISF के जवान की कोविड-19 से मौत, अबतक अर्धसैनिक बलों के 18 जवान गंवा चुके है महामारी में जान
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 41 वर्षीय जवान की रविवार को कोविड-19 संक्रमण से मौत हो गई. इसके साथ ही इस महामारी से जान गंवाने वाले बल के जवानों की संख्या छह हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि अबतक देश के पांच केंद्रीय अर्धसैनिक बलों- केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल(आईटीबीपी), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल(सीआईएसएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 18 जवानों की जान इस महामारी में गई है.
दिल्ली में कोरोना के हालात पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे अहम बैठक
दिल्ली में कोरोना के हालात पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे अहम बैठक. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक में शामिल होंगे. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और अन्य आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
दिल्ली में कोरोना से जेल में बंद कैदी की मौत
दिल्ली के मंडोली जेल में 62 साल के एक कैदी कंवर सिंह की कोरोना से मौत हो गई. कंवर सिंह हत्या के एक मामले में जेल में बंद था. दिल्ली की जेल में कोरोना से किसी कैदी की मौत का ये पहला मामला है.
दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की सेहत में सुधार
दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की सेहत में सुधार हुआ है. प्लाज्मा थेरेपी देने के बाद उनकी सेहत में सुधार आया है. उनका बुखार उतर गया है और ऑक्सीजन लेवल में भी काफी सुधार हुआ है. डॉक्टरों के मुताबिक सोमवार तक उन्हें जनरल वार्ड में शिफ्ट किया जा सकता है.
Coronavirus India: उत्तराखंड में कोरोना के 23 नए मामले

उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि राज्य में आज कोरोनावायरस के 23 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 2324 हो गई है.
Coronavirus Updates: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के लिए बनाई टीम

निजी कोरोना अस्पताल के आईसीयू में भर्ती दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के लिए उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने के लिए कुछ सरकारी एवं निजी अस्पतालों के वरिष्ठ चिकित्सकों की एक टीम को तैयार रखा गया है. बताया गया है कि प्लाज्मा थेरेपी देने के बाद उनकी सेहत में सुधार है. सत्येंद्र जैन का बुखार उतर गया है. ऑक्सीजन लेवल में भी काफी सुधार है. डॉक्टरों के मुताबिक, कल तक जनरल वार्ड में शिफ्ट किया जा सकता है.
Coronavirus Updates: महाराष्ट्र पुलिस के 88 और पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

महाराष्ट्र पुलिस ने जानकारी दी है कि पिछले 24 घंटों में पुलिस विभाग में कोरोना के 88 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान एक पुलिसकर्मी की मौत हुई है. विभाग में संक्रमितों की कुल संख्या 4,048 हो गई है और अब तक 47 पुलिसकर्मियों ने अपनी जान गंवाई है.
Coronavirus Updates: 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना से 91 लोगों की मौत हुई

कोविड-19 के कारण रविवार सुबह तक 306 और लोगों की मौत हुई है, इनमें से 91 की मौत महाराष्ट्र में, 77 की दिल्ली में, 38 की तमिलनाडु में, 20 की गुजरात में, 19 की उत्तर प्रदेश में, 11 की पश्चिम बंगाल में, कर्नाटक में आठ, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में छह, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और हरियाणा में पांच, राजस्थान में चार, बिहार में दो और उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई.
Coronavirus Updates: 'भारत में कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामलों से चिंतित हूं'

अमेरिका में हार्वर्ड ग्लोबल हेल्थ इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉक्टर आशीष झा ने भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों पर चिंता जताते हुए कहा कि जब बिहार एवं उत्तर प्रदेश जैसे अधिक आबादी वाले राज्यों में संक्रमण चरम पर होगा, तो देश में संक्रमण के मामलों और मृतक संख्या में बड़ी बढ़ोतरी हो सकती है.
Coronavirus Updates: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 2 नए मामले

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं. राज्य में 233 एक्टिव केस हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 4,10,461 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15,413 नए मामले सामने आए हैं और 306 लोगों की मौत हुई है.
Coronavirus India: आंध्र प्रदेश में कोरोना के 477 नए मामले

आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 477 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान पांच लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 8929 हो गई है. 4516 एक्टिव केस हैं. अभी तक 106 मरीजों की मौत हुई है.
Coronavirus Updates: ओडिशा में कोरोना के 304 नए मामले

ओडिशा के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि राज्य में कोरोना के 304 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमितों की कुल संख्या 5160 हो गई है. 1607 एक्टिव केस हैं.
Coronavirus Updates: इंदौर में कोरोना के 41 नए मामले

देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में पिछले 24 घंटे के दौरान इस महामारी के 41 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की कुल तादाद 4,288 से बढ़कर 4,329 हो गई है. जिले के प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) एमपी शर्मा ने रविवार को बताया, ''हमें पिछले 24 घंटे के दौरान 1,788 नमूनों की जांच में कोविड-19 के 41 नए मरीज मिले हैं.''
Coronavirus India: असम में कोरोना के 133 नए मामले

असम के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि राज्य में कोरोना के 133 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमितों की कुल संख्या 5388 हो गई है. अब तक 3202 मरीज ठीक हो चुके हैं और 9 लोगों की मौत हुई है.

Coronavirus Updates: पुणे में कोरोना के 823 नए मामले सामने आए हैं

पुणे के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि आज कोरोना के 823 नए मामले सामने आए हैं. एक दिन में सामने आने वाले मामलों की यह अभी तक सबसे बड़ी संख्या है. इस दौरान 24 लोगों की मौत भी हुई है. पुणे में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15,004 हो गई है और अभी तक 584 लोगों की मौत हुई है.
Coronavirus India: कोरोना के चलते सावन मास में स्थगित रहेगी कांवड़ यात्रा

कोरोनावायरस संक्रमण के मद्देनजर इस वर्ष श्रावण मास में कांवड़ यात्रा स्थगित रहेगी. उत्तर प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकारी आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के साथ वार्ता हुई. तीनों मुख्यमंत्रियों ने कहा कि उनके-उनके राज्य में धर्मगुरुओं तथा कांवड़ संघों ने कोविड-19 के चलते इस साल श्रावण मास में कांवड़ यात्रा को स्थगित रखने का प्रस्ताव दिया है.
Coronavirus Updates: राजस्थान में कोरोना के 154 नए मामले

राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि आज राज्य में कोरोना के 154 नए मामले सामने आए हैं और चार लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 14,691 है और अब तक 341 मरीजों की मौत हुई है.
Coronavirus Updates: 143 दिन में चार लाख कोरोना केस

भारत में कोरोना मामलों ने 143 दिन में चार लाख का आंकड़ा पार किया है. 19 मई को देश में 1,01,139 केस थे. 3 जून को 2,07,615 केस हुए. 13 जून को 3,08,993 मामले सामने आए और 21 जून (सुबह 8 बजे तक) तक देश में कोरोना के 4,10, 461 केस सामने आए.
Coronavirus Updates: करीब 55.48 प्रतिशत कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि करीब 55.48 प्रतिशत कोरोना मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. भारत में 10 दिन से लगातार संक्रमण के रोजाना 10,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. देश में एक जून से 21 जून तक संक्रमण के 2,19,926 मामले बढ़े हैं. संक्रमण के मामलों में जिन पांच राज्यों में सबसे तेजी से बढ़ोतरी हुई है, उनमें महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात और उत्तर प्रदेश शामिल हैं.
Coronavirus Updates: अभी तक 68,07,226 सैंपल टेस्ट हो चुके हैं

20 जून को देश में सबसे ज्यादा 1,90,730 कोरोना सैंपल टेस्ट हुए. अभी तक कुल 68,07,226 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
Coronavirus India: देश में कोरोना मामलों ने तोड़ा रिकॉर्ड

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 4,10,461 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15,413 नए मामले सामने आए हैं और 306 लोगों की मौत हुई है. देश में पहली बार 24 घंटों में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आए हैं. अभी तक 13,254 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 2,27,756 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं. रिकवरी रेट में मामूली बढ़ोतरी के साथ यह दर 55.48 प्रतिशत पर पहुंच गई है.
कोरोना वायरस की जांच के लिए नमूने लेने गये स्वास्थ्य दल पर पथराव
मध्यप्रदेश में महू के निकट एक गांव में कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद उसके परिवार के सदस्यों के नमूने लेने गये स्वास्थ्य दल पर कथित रूप से शनिवार दोपहर को ग्रामीणों ने पथराव किया। हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. 
दिल्ली में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए
दिल्ली में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 3,630 मामले सामने आने के बाद शनिवार को संक्रमितों की संख्या 56,746 हो गई. 

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 3,874 नये मामले, 160 मौतें
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 3,874 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमण के मामलों की संख्या 1,28,205 तक पहुंच गई, जबकि संक्रमण के कारण 160 मौतें होने से मरने वालों की संख्या 5,984 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

दिल्ली सरकार ने निजी अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों के इलाज का शुल्क निर्धारित करने का आदेश जारी किया
दिल्ली सरकार ने शनिवार को निजी अस्पतालों में कोविड-19 आइसोलेशन बेड का शुल्क 8,000 से 10,000 रुपये, जबकि वेंटिलेटर के साथ आईसीयू बेड का शुल्क 15,000 से 18,000 रुपये तय करने का आदेश जारी किया है. 
कोविड-19: जम्मू-कश्मीर में पांच और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 80 हुई
जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के पांच और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 80 हो गई है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. 
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 63 नये मामले; कुल संख्या 2024 हुई
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 63 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2024 हो गयी है. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com