विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

एक दिन में 14,516 से ज्यादा नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना के मरीजों का कुल आंकड़ा 3.95 लाख के पार पहुंच गया है. बीते 24 घंटों में 375 लोगों की जान गई है. भारत में कुल मरीज अब 3,95,048 हो गए हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि 213831 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट 54.12 प्रतिशत पर पहुंच गया है.

दिल्ली में कोरोना के 3630 नए मरीज आए सामने
देश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी इसके नए मामले सामने आने का हर दिन नया रिकॉर्ड बन रहा है. शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में यहां 3630 नए मरीज सामने आए जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 56746 हो गया.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 3,827 नए मामले आए सामने
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 3,827 ताजा मामले सामने आने के बाद महाराष्ट्र में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,24,331 हो गई; महामारी से 142 मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 5,893 हो गई: राज्य स्वास्थ्य विभाग
मुंबई के धारावी में कोविड-19 के सबसे कम 7 नये मामले सामने आए
मुंबई के धारावी झुग्गी इलाके में शनिवार को कोविड-19 के केवल सात नये मामले सामने आए जो एक दिन में सबसे कम मामले हैं. यह इलाका कभी कोरोना वायरस महामारी का हॉटस्पॉट था. यह जानकारी बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक अधिकारी ने दी. धारावी में संक्रमण के मामले अब 2158 हैं. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से एक और मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या 80 हो गई है.
दिल्ली के कैबिनेट मंत्री के कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी की कोविड-19 से मौत
दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम के कार्यालय में कार्यरत एक स्टेनोग्राफर की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई. एक अधिकारी ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी.

कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 416 नए मामले, नौ की मौत
कर्नाटक में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 416 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 8,697 हो गई जबकि नौ मरीज की मौत के बाद मृतक संख्या 132 तक पहुंच गई. शनिवार को स्वस्थ होने के बाद 181 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
भारत में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 4 लाख के पार हुए
भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शनिवार को देश में कोरोना के मामलों का आंकड़ा 4 लाख के पार हो गया.
कर्नाटक में हेड कांस्टेबल की कोविड-19 के कारण मौत
कर्नाटक पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 56 वर्षीय एक हेड कांस्टेबल कुछ दिन पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था और उनका विक्टोरिया अस्पताल में इलाज चल रहा था. पुलिस ने बताया कि मृतक कलसिपल्या पुलिस थाने से संबद्ध था. कोविड-19 के कारण राज्य में यह दूसरे पुलिसकर्मी की मौत हुई है.
दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों में अब कोरोना का इलाज सस्ता हुआ
दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों में अब कोरोना का इलाज सस्ता हुआ, दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने केंद्र सरकार की बनाई समिति की सिफारिश पर मुहर लगाई.
दिल्ली सरकार के अस्पतालों में सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द
दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार (Delhi Government) के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने अपने अंतर्गत आने वाले सभी हॉस्पिटल और मेडिकल इंस्टीट्यूशन्स के स्टाफ की छुट्टियां कैंसल करने का आदेश दिया है.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया विरोध
दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 5 दिन अनिवार्य क्वॉरेंटाइन सेंटर की नीति का पुरजोर विरोध किया.  केजरीवाल के विरोध के चलते फिलहाल बैठक बीच में ही रोकनी पड़ी. अब शाम 5:00 बजे फिर से बैठक होगी.
प्रशांत किशोर का मोदी सरकार पर हमला 

Corona से लड़ाई 21 दिनों में जीती गई और चीन से तो लड़ने कोई आया ही नहीं! अब बचा आर्थिक विकास तो उसको सरकारी डेटा वाले ही ठीक कर लेंगे. चिंता की कोई बात नहीं क्योंकि सरकार बता रही है कि सब ठीक है. बाक़ी आत्मनिर्भर बनने के लिए चुनाव प्रचार से जुड़े रहिए.
दिल्ली में कोरोना के 3137 नए मामले सामने आए
दिल्ली में शुक्रवार को पहली बार 24 घंटे के अंदर 3000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 3137 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 53116 हो गया. वहीं पिछले 24 घंटों में 1828 मरीज ठीक हुए हैं. इससे अब तक ठीक हुए लोगों की संख्या 23569 हो गई.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री रहे सत्येंद्र जैन को रात में प्लाज्मा थैरेपी दी गई.  

सत्येंद्र जैन को अब बुखार नहीं है.  अगले 24 घंटे तक आईसीयू में मॉनिटरिंग होगी.  मैक्स हॉस्पिटल के ग्रुप मेडिकल डायरेक्टर डॉ. संदीप बुद्धिराजा की निगरानी में ट्रीटमेंट चल रहा है. 
पृथक-वास के संबंध में उपराज्यपाल के फैसले को आप सरकार ने कहा 'मनमाना'

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शुक्रवार को आदेश दिया कि घर पर पृथक-वास के तहत कोविड-19 के हरेक मरीजों के लिए पांच दिन संस्थागत पृथक-वास केंद्र में रहना जरूरी होगा. आप सरकार ने इस फैसले को 'मनमाना' बताते हुए कहा है कि इससे राष्ट्रीय राजधानी को नुकसान होगा.
शरजील इमाम की सारी FIR की जांच एक ही एजेंसी से कराने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में उत्तर प्रदेश सरकार ने दाखिल किया हलफनामा
देशद्रोह के आरोपी शरजील इमाम की सारी FIR की जांच एक ही एजेंसी से कराने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में उत्तर प्रदेश सरकार ने दाखिल किया हलफनामा. UP सरकार ने कहा है शारजील इमाम के खिलाफ यूपी पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर को दिल्ली, मणिपुर, असम या अरुणाचल प्रदेश में पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए . 

दिल्ली के सभी ग्रेजुएट डॉक्टर तत्काल प्रभाव से अगले 6 महीने के लिए कोरोना अस्पतालों में काम करेंगे
दिल्ली में हाल के दिनों में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण आईसीयू बेड और इससे जुड़ी मेडिकल व्यवस्था की मांग बढ़ी है. इसे देखते हुए आईसीयू इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. इसे लेकर हुई बैठक में आइसीयू में काम करने वाले लोगों की कमी की बात सामने आई है. इसके मद्देनजर फैसला हुआ कि दिल्ली के सभी पीजी मेडिकल इंस्टिट्यूट के एमडी/एमएस/डीएनबी ग्रेजुएट डॉक्टर तत्काल प्रभाव से अगले 6 महीने के लिए कोरोना अस्पतालों में काम करेंगे. 

तेजी से हो रहा है कोविड-19 महामारी का प्रसार : डब्ल्यूएचओ प्रमुख
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख ने कहा कि कोविड-19 महामारी का प्रसार ''तेजी से'' हो रहा है और कल एक दिन में अब तक के सर्वाधिक मामले सामने आए. 
चीन में कोरोना के 37 नए मामले सामने आए
चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 37 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 25 मामले देश की राजधानी बीजिंग से हैं. 
दिल्ली में कोविड-19 के 3,137 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 53 हजार के पार हुई
राष्ट्रीय राजधानी में पहली बार एक ही दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,000 से अधिक मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 53 हजार के पार चली गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. 
छत्तीसगढ़ में 70 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
छत्तीसगढ़ में 70 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2018 हो गई है. 
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,827 नए मामले, 142 की मौत
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 3,827 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,24,331 हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com