उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से दो और रोगियों की मौत के साथ ही मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 22,825 तक पहुंच गया, जबकि 19 नये मामले आने से कुल रोगियों की संख्या 17,09,351 पहुंच गयी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, महाराजगंज, बलिया में एक-एक रोगी की मौत हुई है. नए रोगियों में लखनऊ और प्रयागराज में चार-चार, गौतम बुद्धनगर में तीन तथा मेरठ, गाजियाबाद, गोरखपुर, आजमगढ़, सहारनपुर, फतेहपुर, महाराजगंज, संत कबीरनगर में एक-एक रोगी पाया गया है.
केरल के कारण कर्नाटक, तमिलनाडु में बढ़ सकते हैं कोरोना केस, केंद्र ने कहा-टीकाकरण की गति बढ़ाएं
रिपोर्ट के मुताबिक,इससे पहले अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2,08,106 नमूनों की जांच की गयी है. प्रदेश में अब तक कुल 7,25,27,053 नमूनों की जांच की गयी है. पिछले 24 घंटों में 20 रोगी ठीक हो चुके हैं, इस प्रकार कुल ठीक होने वाले रोगियों की संख्या 16,86,276 पहुंच गयी है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना से कोई मौत नहीं, 36 नए मामले आए सामने
उन्होंने बताया कि प्रदेश में 250 मरीज उपचाराधीन हैं. प्रदेश में 27 जिलों में कोई उपचाराधीन मरीज नहीं है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं