विज्ञापन
This Article is From May 22, 2020

कोरोना वायरस (Coronavirus): महाराष्ट्र में 16 पुलिसकर्मियों की मौत, 1388 बीमार

कोरोना वायरस के प्रकोप से महाराष्ट्र और मुंबई में पुलिसकर्मी भी नहीं बच पा रहे हैं. इस संक्रमण से अब तक 1388 पुलिसकर्मी बीमार हैं जबकि अब तक 16 की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में गुरुवार को कुल 3 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई.

कोरोना वायरस (Coronavirus): महाराष्ट्र में 16 पुलिसकर्मियों की मौत, 1388 बीमार
मुंबई:

कोरोना वायरस के प्रकोप से महाराष्ट्र और मुंबई में पुलिसकर्मी भी नहीं बच पा रहे हैं. इस संक्रमण से महाराष्ट्र में अब तक 1388 पुलिसकर्मी बीमार हैं जबकि अब तक 16 की मौत हो चुकी है. जिसमें मुंबई के 12 पुलिसकर्मी हैं. महाराष्ट्र में गुरुवार को कुल 3 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. जिनमें से एक मुंबई के विलेपार्ले पुलिस थाने में कार्यरत पुलिस कॉन्स्टेबल अरुण फड़तरे हैं. 55 साल के अरुण राजाराम फड़तरे विलेपार्ले पुलिस थाने में कार्यरत थे.  9 मई को कोरोना संक्रमित पाए जाने पर उनका इलाज चल रहा था. दूसरी ठाणे की एक महिला पुलिसकर्मी हैं. 45 साल की प्रतिभा गवली 2 महीने से बीमार थीं.  तीसरी मौत पुणे में पुलिस कांस्टेबल दीपक सावंत की हुई.  कोरोना महामारी के इस संकट में पुलिसकर्मी लगातार काम रहे हैं और उनके अंदर बीमारी का भी डर बना हुआ है साथ में उनके परिवार के सदस्य भी तनाव में हैं. 

कोरोना को फैलने से रोकने के लिए 24 मार्च से लॉक डाउन जारी है. तब से मुंबई पुलिस लगातार उसका पालन करवाने  में जुटी है. ऊपर से कंटेन्मेंट जोन की निगरानी और अब प्रवासी मजदूरों की सूची बनाकर उन्हें रेलगाड़ी तक बैठाने का काम भी पुलिस के ही जिम्मे है. कभी कभी तो भीड़ को नियंत्रण करना पुलिस के भी बस के बाहर हो जाता है. यही  वजह है कि अब मुम्बई में CISF और CRPF जैसे केंद्रीय बलों को बुलाना पड़ा है.   जिनकी तैनाती अभी धारावी और नागपाड़ा जैसे इलाकों में की गई हैं जहां घनी आबादी है और लॉकडाउन का पालन करवाना किसी चुनौती से कम नहीं है. पुलिसकर्मियों का मनोबल कम न हो इसलिए विभाग की ओर से उन पुलिसकर्मियों की तस्वीरें शेयर की जा रही हैं जो इस बीमारी से उबरकर वापस आ गए हैं. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: