विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2020

कोरोना वायरस : बीते 24 घंटों में इन 5 राज्यों में हुई हैं सबसे ज्यादा मौतें

बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 37,148 नए केस सामने आए हैं वहीं इस दौरान 587 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 11,55,191  तक पहुंच गई है.

कोरोना वायरस : बीते 24 घंटों में इन 5 राज्यों में हुई हैं सबसे ज्यादा मौतें
कोरोना वायरस से यूपी में बीते घंटों में 46 लोगों की मौत हुई है.
नई दिल्ली:

बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus)  के 37,148 नए केस सामने आए हैं वहीं इस दौरान 587 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 11,55,191  तक पहुंच गई है. जिसमें  11,55,191 एक्टिव केस हैं यानी जिनका अभी इलाज जारी है. वहीं 7,24,578 मामले में जिनमें ठीक होने वाले, अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले शामिल हैं. इसके अलावा कुल  28084 मरीजों की मौत हो चुकी है. इनको भी इस संख्या में शामिल किया गया है. लेकिन सबसे चिंता की बात यह है कि बीते कुछ दिनों में पॉजिटिव रेट यानी नए मरीजों की संख्या बढ़ने की दर में इजाफा हुआ है. यह 11.14 फीसदी तक पहुंच गई है. हालांकि रिकवरी रेट भी 62.72 फीसदी पर पहुंच गया है. 

बात करें अगर बीते 24 घंटों में जिन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा केस आए हैं तो उनमें महाराष्ट्र में 8240, तमिलनाडु में 4985,आंध्र प्रदेश में 4074, कर्नाटक में 3648 और पश्चिम बंगाल में  2282 केस सामने आए हैं. राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण पर लगाम लगती दिख रही है. दिल्ली कल तक आए आंकड़ों के मुताबिक देश के 5 सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों से बाहर हो चुका था. एक दौर ऐसा भी आया था जब दिल्ली से आ रहे आंकड़े डराने वाले थे. हालांकि अभी ज्यादा कुछ कहना जल्दबाजी होगी. 

बीते 24 घंटो में जिन राज्यों में सबसे ज्यादा मौत हुई है उनमें महाराष्ट्र में 176, कर्नाटक, 72, तमिलनाडु 70, आंध्र प्रदेश 54 और उत्तर प्रदेश में 46 लोगों की मौत हुई है.   

देस की बात: 4 महीने बाद भी नहीं जागी सरकार, वीडियो बता रहे हालात

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: