विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2020

Coronavirus: पिछले 24 घंटों में Covid-19 के रिकॉर्ड 69878 नए मामले, 945 की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29,75,701 हो गई है.

Coronavirus: पिछले 24 घंटों में Covid-19 के रिकॉर्ड 69878 नए मामले, 945 की मौत
Coronavirus Updates: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 2.26 करोड़ से ज्यादा लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 7.93 लाख से ज्यादा मरीजों की जिंदगी छीन चुका है. भारत में भी लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, हालांकि इससे ठीक होने वालों का आंकड़ा भी बढ़ा है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29,75,701 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 69,878 नए मामले सामने आए हैं. यह एक दिन में सामने आने वाले अभी तक के सबसे ज्यादा केस हैं.

इस दौरान देश में 945 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. 22,22,577 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक कुल 55,794 लोगों की जान गई है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 74.69 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 6.82 प्रतिशत है. देश में 21 अगस्त को 10,23,836 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. एक दिन में टेस्ट होने वाले सैंपल की यह अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है. अभी तक कुल 3,44,91,073 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. गौरतलब है कि देश के लगभग सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए.

कोरोना महामारी के चलते काम हुआ बंद, कर्मचारियों की मदद के लिए टूर ऑपरेटर ने खोला गुजराती स्नैक्स स्टोर

विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) का मानना है कि दो साल से कम वक्त में यह महामारी धरती से खत्म हो जाएगी. WHO को उम्मीद है कि COVID-19 स्पैनिश फ्लू (Spanish flu) से कम वक्त में समाप्त हो जाएगा. संगठन के प्रमुख टेडरोस अधानोम घेब्रेसस ने शुक्रवार को कहा, 'हम उम्मीद करते हैं कि दो साल से कम वक्त में कोरोना महामारी धरती से खत्म हो जाएगी.' उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि 1918 में फैली महामारी से कम वक्त में कोरोना खत्म हो जाना चाहिए.

VIDEO: महिला की मौत के 3 दिन बाद बताया, 'वो कोरोना पॉजिटिव थी'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com