विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2020

कोरोना वायरस: देश में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 50,129 नए मामले, कुल संक्रमित 78.64 लाख

India COVID-19 Cases: स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 62,077 मरीज़ ठीक हुए हैं. इसी साथ अब तक कुल  70,78,123 लोग COVID-19 को मात देने में कामयाब हुए हैं.

कोरोना वायरस:  देश में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 50,129 नए मामले, कुल संक्रमित 78.64 लाख
Coronavirus Cases in India: देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 78 लाख के पार (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामलों में इन दिनों कमी देखने को मिल रही है. साथ ही ठीक होने वाले मरीज़ों की संख्या भी रोजाना आने वाले नए मामलों से ज्यादा है. देश में कोरोना संक्रमितों की कुल तादाद 78.64 लाख हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में भारत में COVID-19 के  50,129 नए मामले दर्ज होने के साथ कुल मामलों की संख्या 78,64,811 पहुंच गई है. वहीं, बीते 24 घंटे यानी एक दिन में वायरस की वजह से  578 लोगों की जान गई है. अब तक देश में 1,18,534 लोग कोरोना की वजह से जान गंवा चुके हैं. 

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 62,077 मरीज़ ठीक हुए हैं. इसी साथ अब तक कुल  70,78,123 लोग COVID-19 को मात देने में कामयाब हुए हैं. कोरोना के नए मामलों में कमी और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होना राहत भरी खबर है. पिछले कई दिनों से रोजाना आने वाले नए केसों की संख्या, ठीक होने वाले मरीज़ों की तुलना में कम है. इसके चलते एक्टिव केसों में कमी आई है. देश में कोरोना के 6,68,154 एक्टिव मामले (Active Corona Cases) हैं.

देश में कोरोना रिकवरी रेट 89.99 प्रतिशत पर है जबकि एक्टिव मरीज़ 8.49 प्रतिशत है. वहीं, डेथ रेट 1.50 प्रतिशत है. पॉजिटिविटी रेट यानी रोजाना होने वाले टेस्ट के दौरान संक्रमण निकलने की दर 4.39 प्रतिशत है. भारत का रिकवरी रेट दुनिया के कई देशों की तुलना में काफी अधिक है.  

टेस्टिंग की बात की जाए तो कोरोना की जांच के लिए पिछले 24 घंटों में देश में 11,40,905 नमूनों का परीक्षण किया गया है. साथ ही अब तक हुए कुल टेस्ट का आंकड़ा 10 करोड़  से ऊपर पहुंच गया है. अब तक कुल 10,25,23,469 सैंपल की जांच की जा चुकी है. 

पिछले 24 घंटे में नए मामले-50,129
अब तक कुल मामले-78,64,811

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज- 62,077
अब तक कुल ठीक हुए मरीज- 70,78,123

पिछले 24 घंटे में हुई मौत- 578
अब तक हुई कुल मौत- 1,18,534

वीडियो: ...तो बिहार में न जाने कितने लोगों की जान ले लेता कोरोना : PM मोदी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com