रा्ष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर कम होता नजर आ रहा है. शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 500 से कम नए मामले दर्ज किए गए हैं. बीते 24 घण्टे में 494 नए केस आने के साथ राज्य में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 6.26 लाख पहुंच गया है. वहीं, पिछले 24 घंटों में 14 लोगों की वायरस की वजह से जान गई है. अब तक कुल 10,571 मरीज़ों की वायरस के चलते मौत हो चुकी है. दिल्ली में रिकवरी रेट 97.46 प्रतिशत पर पहुंच गया है, जो कि अब तक की सबसे ऊंची दर है.
दिल्ली में करीब 7 महीने बाद एक दिन में इतने कम मामले दर्ज किए गए है. इससे पहले, 26 मई को COVID-19 के 412 मामले आए थे. कोरोना डेथ रेट यानी कोरोना से होने वाली मौतों की दर भी धीमी पड़ी है. अब यह दर 1.69 फीसदी पर है.
कोरोना संक्रमण दर 0.73 फीसदी हो गई जबकि सक्रिय मरीजों की दर 0.85 फीसदी है. रिकवरी दर पहली बार 97.46 फीसदी रही. रिकवरी रेट में बढ़त और नए मामलों में कमी की वजह से सक्रिय मरीजों (Active cases) की संख्या 5342 रह गई है. इसमें से 2752 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. 16 मई के बाद दिल्ली में सक्रिय मरीजों की सबसे कम है. 16 मई को 5278 सक्रिय मामले थे.
आंकडो़ं के मुताबिक, 24 घण्टे में 496 मरीज ठीक हुए. साथ ही कोरोना से ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा 6,10,535 पर पहुंच गया है. 24 घण्टे में 67,364 टेस्ट हुए जबकि अब तक कुल 88,07,759 टेस्ट किए जा चुके हैं. इसमें 39,591 RT-PCR टेस्ट और 27,773 एंटीजन टेस्ट शामिल हैं. दिल्ली में कन्टेंमेंट जोन की संख्या 3751 है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं