विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2020

Coronavirus से लड़ाई को तैयार असम, चीन से 50,000 PPE किट्स लेकर गुवाहाटी में उतरा विमान

अब असम देश का पहला राज्य बन गया है, जहां चीन से PPE किट्स मंगवाई जा चुकी हैं. चीन से एक कार्गो विमान 50 हजार PPE किट्स लेकर बुधवार रात गुवाहाटी पहुंचा.

Coronavirus से लड़ाई को तैयार असम, चीन से 50,000 PPE किट्स लेकर गुवाहाटी में उतरा विमान
असम सरकार ने चीन से 50 हजार PPE किट्स मंगवाईं. (फाइल फोटो)
गुवाहाटी:

दुनियाभर के 180 से ज्यादा देश कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी से जूझ रहे हैं. भारत भी लगातार इस बीमारी से लड़ रहा है. देश में अभी तक इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 12,380 हो गई है. 414 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वॉरियर्स के लिए पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (PPE) किट्स व अन्य बचाव उपकरणों की सप्लाई के लिए लगातार कोशिशें जारी हैं. अब असम देश का पहला राज्य बन गया है, जहां चीन से PPE किट्स मंगवाई जा चुकी हैं. चीन से एक कार्गो विमान 50 हजार PPE किट्स लेकर बुधवार रात गुवाहाटी पहुंचा.

कार्गो विमान ब्लू डार्ट कंपनी द्वारा ऑपरेट किया गया था. चीन के गुआंगझो शहर से इस विमान ने उड़ान भरी थी. पांच घंटे का सफर तय करने के बाद विमान ने गुवाहाटी में लैंड किया. जिस समय विमान ने गुवाहाटी एयरपोर्ट पर लैंड किया, उस समय असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा खुद वहां मौजूद थे. उन्होंने इस बारे में कहा, 'भारत सरकार के साथ-साथ दुनियाभर के कई देश चीन से PPE किट्स खरीद रहे हैं. हम चीन से सीधे किट आयात करने वाली पहली राज्य सरकार हैं. यहां तक ​​कि अमेरिका भी चीन से ये किट्स खरीद रहा है.'

स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा, 'चीन से 50 हजार किट्स आने के बाद हमें थोड़ी राहत मिली है क्योंकि अभी तक हम बेहद कम संख्या में किट्स खरीद पाए थे. हम जल्द ही सभी किट्स स्वास्थ्यकर्मियों तक पहुंचाएंगे.' सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, असम सरकार का टारगेट है कि दो लाख PPE किट्स स्टॉक में हों. इस विमान से किट्स आने से पहले असम में एक लाख किट्स मौजूद थीं. राज्य में कोरोना के मामले सामने आने से पहले तक असम में महज 10 PPE किट्स मौजूद थीं. बता दें कि विमान से 50 हजार PPE किट्स भारत पहुंची हैं. इस समय कई सक्षम देश PPE किट्स निर्यात नहीं कर रहे हैं, लिहाजा चीन मांग किए जाने वाले देशों को लगातार यह किट्स मुहैया करवा रहा है.

गौरतलब है कि किसी भी बड़े राज्य के लिए सीधे तौर पर PPE किट्स खरीदना आसान नहीं है. मिली जानकारी के अनुसार, असम सरकार ने इन किट्स को पाने के लिए दूसरे रास्ते अख्तियार किए. राज्य सरकार ने स्टेडियमों को क्वारंटाइन सेंटर बनाया. तीन मेडिकल कॉलेज खाली कराए और उसमें कोरोना के मरीजों का इलाज शुरू किया. इस तरह की तैयारियों के बाद असम इस संक्रमण से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार दिखा. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यह उनके लिए किसी चुनौती से कम नहीं था. इससे पहले भारतीय निर्माताओं की ओर से उन्हें कुछ हजार ही PPE किट्स मिल पाई थीं.

उन्होंने बताया कि यह काम राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की वजह से ही मुमकिन हो पाया है. उन्होंने चीन से इन किट्स को पाने के लिए अपने पर्सनल कॉन्टैक्ट्स का भी प्रयोग किया. बता दें कि असम ने कोरोना पर काबू पाने की दिशा में बेहतर काम किया है. राज्य में अभी तक कोरोना के महज 32 मामले सामने आए हैं. कई मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. सूबे में इस बीमारी से अब तक एक शख्स की मौत हुई है.

VIDEO: लॉकडाउन बढ़ने से बढ़ी प्रवासी मजदूरों की समस्या

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com