विज्ञापन
This Article is From May 03, 2020

LNJP के मे़डिकल डायरेक्टर ने कहा, चरम पर है कोरोना का प्रकोप लॉकडाउन में ढील से बढ़ सकती है मरीजों की संख्या

पासी ने कहा, "कोरोना योद्धाओं के सम्मान से पूरे देश में संदेश जाएगा कि हमारे हेल्थ वर्कर बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और जो लोग काम करने में कुछ संकोच कर रहे हैं उनको भी प्रेरणा मिलेगी. इस तरह के सम्मान से खुशी महसूस होती है." 

LNJP के मे़डिकल डायरेक्टर ने कहा, चरम पर है कोरोना का प्रकोप लॉकडाउन में ढील से बढ़ सकती है मरीजों की संख्या
देश में बढ़ सकते हैं कोरोना के मामले (प्रतिकात्मक फोटो)
नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोनावायरस से लोगों को बचाने के लिए जंग लड़ रहे कोरोना योद्धाओं का देश की सेनाओं ने सम्मान किया. इस सम्मान पर कोरोना मरीजों का इलाज करने वाले देश के सबसे बड़े अस्पताल लोकनायक अस्पताल के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि कोई भी ऐसा कार्य (Gesture) जिससे हमारे हेल्थ वर्कर्स को मोटिवेशन मिलती है वह बहुत सराहनीय है और उसका स्वागत है. अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर जे सी पासी ने एनडीटीवी से खास बातचीत में कहा, "लॉकडाउन (Lockdwon) में ढील के बाद हम उम्मीद कर रहे हैं कि कोरोना के केस बढ़ेंगे क्योंकि बहुत से केस पहले रिपोर्ट नहीं हो रहे थे. आने वाले दिनों में मामलों की संख्या और बढ़ सकती है    

पासी ने कहा, "कोरोना योद्धाओं के सम्मान से पूरे देश में संदेश जाएगा कि हमारे हेल्थ वर्कर बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और जो लोग काम करने में कुछ संकोच कर रहे हैं उनको भी प्रेरणा मिलेगी. इस तरह के सम्मान से खुशी महसूस होती है. 

  

उन्होंने कहा कि दिल्ली की मौजूदा स्थिति को हम चिंताजनक नहीं मान रहे हैं क्योंकि हमें उम्मीद थी कि ऐसा ही होगा. पहले हमारे टेस्ट करने की क्षमता कम थी, अब हमारे टेस्ट ज्यादा हो रहे हैं तो जाहिर सी बात है कि मामले बढ़ेंगे. कोरोना के मामले बढ़ने से हमें चिंता नहीं है. हमारी चिंता यह है कि उनमें से गंभीर कितने होते हैं.

अधिकारी ने कहा कि ज्यादातर जो मामले आ रहे हैं वह या तो लक्षण के बिना है या हल्के-फुल्के लक्षण हैं. लॉकडाउन में अब ढील देने के बाद हम उम्मीद कर रहे हैं कि केस बढ़ेंगे क्योंकि बहुत से केस पहले रिपोर्ट नहीं हो रहे थे लेकिन बिना लक्षण वाले मामले ज़्यादा होंगे. आने वाले दिनों में संख्या और बढ़ सकती है. इस समय हम कोरोना की पीक स्टेज से ही गुजर रहे हैं. अब तक 9 मरीजों को प्लाज्मा थैरेपी दी गई है, 1 मरीज़ ठीक होकर घर जा चुका है. ऐसा नजर आ रहा है कि मरीजों की हालत में सुधार हो रहा है.

वीडियो: कोरोनावायरस संक्रमितों पर हो रहा MW वैक्सीन का ट्रायल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: